91. बिहार बजट 2024-25 में किस क्षेत्र को सबसे अधिक आवंटन प्राप्त हुआ ?
(A) कृषि
(B) स्वास्थ्य
(C) बुनियादी संरचना
(D) शिक्षा
Show Answer/Hide
92. अक्षरों का वह समूह चुनें जो दूसरों से भिन्न हो
(A) ORUX
(B) PSVX
(C) CFIL
(D) JMPS
Show Answer/Hide
83. निम्नलिखित में से कौन-से महत्वपूर्ण कोरंडम और क्रायोलाइट धातु के अयस्क है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) चाँदी
(C) टिन
(D) लोहा
Show Answer/Hide
94. मार्च 2024 में किए गए बदलावों के बाद, वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने की पात्रता आयु क्या है ?
(A) 85 वर्ष
(B) 80 वर्ष
(C) 82 वर्ष
(D) 90 वर्ष
Show Answer/Hide
95. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें कोयले का प्रमुख भण्डार है ?
(A) झारखंड
(B) छत्तीसगढ़
(C) ओडिशा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
96. 42वें संशोधन द्वारा कौन-से दो शब्द प्रस्तावना में जोडे गए ?
(A) प्रजातान्त्रिक एवं समाजवादी
(B) गणराज्य एवं धर्मनिरपेक्ष
(C) समाजवादी एवं प्रभुसत्तासम्पन
(D) धर्मनिरपेक्ष एवं समाजवादी
Show Answer/Hide
97. किस लोकसभा सीट में भारत के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीबीटीजी) में से एक, शोम्पेन जनजाति ने पहली बार अप्रैल 2024 में मतदान के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया ?
(A) त्रिपुरा पूर्व
(B) विजयनगरम, आंध्र प्रदेश
(C) तुरा
(D) अंडमान और निकोबार
Show Answer/Hide
98. 2011-12 को आधार वर्ष मानते हुए, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए वर्तमान कीमतों पर बिहार का प्रति व्यक्ति शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद कितना था ?
(A) ₹54,111
(B) ₹42,083
(C) ₹61,434
(D) ₹47,498
Show Answer/Hide
99. बिहार में विष्णुपद योजना के अन्तर्गत पर्यटन को D बढ़ावा देने के लिए 2024 के केन्द्रीय बजट में निम्नलिखित में से किस केन्द्र को प्रस्तावित किया गया है ?
(A) नालन्दा
(B) राजगिर
(C) वैशाली
(D) गया
Show Answer/Hide
100. निम्नलिखित को सुमेलित करके सही कूटों का चयन कीजिए ।
राजनीतिक संगठन – स्थापक
I. खाकसार – a. सुभाषचन्द्र बोस
II. सोशलिस्ट पार्टी – b. इनायतुल्लाह मशरिकी
III. इंडेपेण्डेन्ट लेबर पार्टी – c. जयप्रकाश नारायण
IV. फारवर्ड ब्लाक – d. बी. आर. अम्बेडकर
(A) 1-b, II-d, III-a, IV-c
(B) I-b, II-c, III-d, IV-a
(C) I-c, II-d, III-a, IV-b
(D) I-d, II-c, III-b, IV-a
Show Answer/Hide
जब आंसर की आती है तो सही कर दिया करो जो सही हो