121. अशोक का वेतन कुलदीप से 20% अधिक है। बताइये कि कुलदीप का वेतन अशोक से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 20
(B) 25
(C) 16 2/3
(D) 33 1/3
Show Answer/Hide
122. दो घनों के आयतनों का अनुपात 1: 27 है तो उनके संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफलों का अनुपात होगाः
(A) 1 : 3
(B) 9 : 1
(C) 1 : 9
(D) 1 : 27
Show Answer/Hide
123. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 150 वर्ग मी. है और इसका परिमाप 50 मी. है। मैदान की लम्बाई व चौड़ाई होगी
(A) 25 मी. व 6 मी.
(B) 30 मी. व 5 मी.
(C) 20 मी. व 5 मी.
(D) 15 मी. व 10 मी.
Show Answer/Hide
124. 6 सेमी. भुजा के समबाहु त्रिभुज के शीर्ष से आधार पर डाल नाले गये लम्ब की लम्बाई क्या होगी?
(A) 6 सेमी.
(B) 3 सेमी.
(C) 3√3 सेमी.
(D) 3√2 सेमी.
Show Answer/Hide
125. का मान होगा
(A) 25/9
(B) 2√17/3
(C) ⅗
(D) 5/3
Show Answer/Hide
126. दो अलग-अलग प्रकार की चाय पत्ती जिनकी कीमत ₹ 120 प्रति किग्रा. व ₹ 150 प्रति किग्रा. है, को 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। इस मिश्रण की औसत कीमत प्रति किग्रा. क्या होगी?
(A) ₹ 135
(B) ₹ 140
(C) ₹ 130
(D) ₹ 145
Show Answer/Hide
127. दो पूर्ण संख्याओं का अनुपात 1 : 2 है और उनका गुणनफल 72 है। उन संख्याओं का योग होगाः
(A) 22
(B) 24
(C) 27
(D) 18
Show Answer/Hide
128. नीचे दिये गये समकोण त्रिभुज के परिमाप व क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा ?
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 3 : 4
(D) 1 : 1
Show Answer/Hide
129. एक खाद्य भण्डार में 45 बच्चों के लिए 60 दिन की खाद्य सामग्री उपलब्ध है। वही भण्डार 27 बच्चों के लिए कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा –
(A) 45 दिन
(B) 80 दिन
(C) 100 दिन
(D) 110 दिन
Show Answer/Hide
130. यदि
हो तो a व b का मान होगा –
(A) a = 8, b = 0
(B) a = 0, b=8
(C) a = 1, b = 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
131. अमित किसी काम का 1/2 भाग 10 दिन में पूर्ण करता है, जबकि रजतराज उसी काम का 1/3 भाग 10 दिन में पूर्ण करता है। दोनों को एक साथ काम पर लगाने में उसी काम को वे कितने दिन में पूर्ण करेंगे?
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 25
Show Answer/Hide
132. एक छात्र को किसी विषय में पास होने के लिए 40% अंक लाने हैं। यदि वह 20 अंक लाता है और 12 अंक से फेल हो जाता है, तो उस विषय का पूर्णांक होगा –
(A) 32
(B) 50
(C) 80
(D) 100
Show Answer/Hide
133. 25 छात्रों के औसत अंक 78.4 पाये गये ज वाब पता चलता है कि एक छात्र के अंक 96 की जगह गलती से 69 पढ़े गये। अब नये सही औसत अंक होंगे –
(A) 79.48
(B) 79
(C) 78.48
(D) 77.32
Show Answer/Hide
134. प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 15 वर्ष में स्वयं का चार गुना हो जायेगा?
(A) 8%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%
Show Answer/Hide
135. नीचे दिये गये किसी परिवार के खर्च के पाई चार्ट में यदि भोजन मद खर्च ₹ 10,000 प्रतिमाह है, तो परिवार का प्रतिमाह शिक्षा मद में खर्च बताइये?
(A) ₹ 40,000
(B) ₹ 8,000
(C) ₹ 12,000
(D) ₹ 9,000
Show Answer/Hide
136. वह न्यूनतम संख्या जो 12, 15, 20 से विभाज्य एवं पूर्ण वर्ग हो, वह है –
(A) 400
(B) 900
(C) 1600
(D) 3600
Show Answer/Hide
137. एक डिब्बा जिसमें एक दर्जन अण्डे हैं, गिर जाता है और कुछ अण्डे टूट जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा टूटे हुए अण्डों का साबूत अण्डों से अनुपात नहीं हो सकता है?
(A) 5 : 7
(B) 1 : 4
(C) 1 : 2
(D) 1 : 5
Show Answer/Hide
138. एक साइकिल का पहिया जिसका व्यास 56 सेमी. है, वह 13.2 किमी की तरी तय करने के लिए कितने चक्कर लगायेगा?
(A) 1500
(B) 7500
(C) 3000
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
139. दो संख्याएं 3 : 5 के अनुपात में है। यदि दोनों संख्याओं में 8 जोड़ा जाय, तो उनका अनुपात 2 : 3 हो जाता है। उक्त संख्याएं होंगी –
(A) 9 और 15
(B) 20 और 30
(C) 21 और 35
(D) 24 और 40
Show Answer/Hide
140.
का संक्षिप्त मान होगा
(A) 1
(B) 5/4
(C) ⅝
(D) 8/5
Show Answer/Hide