Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper – 04 Dec 2020 (Official Answer Key)

121. अशोक का वेतन कुलदीप से 20% अधिक है। बताइये कि कुलदीप का वेतन अशोक से कितने प्रतिशत कम है?
(A) 20
(B) 25
(C) 16 2/3
(D) 33 1/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. दो घनों के आयतनों का अनुपात 1: 27 है तो उनके संपूर्ण पृष्ठ क्षेत्रफलों का अनुपात होगाः
(A) 1 : 3
(B) 9 : 1
(C) 1 : 9
(D) 1 : 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 150 वर्ग मी. है और इसका परिमाप 50 मी. है। मैदान की लम्बाई व चौड़ाई होगी
(A) 25 मी. व 6 मी.
(B) 30 मी. व 5 मी.
(C) 20 मी. व 5 मी.
(D) 15 मी. व 10 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. 6 सेमी. भुजा के समबाहु त्रिभुज के शीर्ष से आधार पर डाल नाले गये लम्ब की लम्बाई क्या होगी?
(A) 6 सेमी.
(B) 3 सेमी.
(C) 3√3 सेमी.
(D) 3√2 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key) का मान होगा
(A) 25/9
(B) 2√17/3
(C) ⅗
(D) 5/3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

126. दो अलग-अलग प्रकार की चाय पत्ती जिनकी कीमत ₹ 120 प्रति किग्रा. व ₹ 150 प्रति किग्रा. है, को 1 : 2 के अनुपात में मिश्रित किया जाता है। इस मिश्रण की औसत कीमत प्रति किग्रा. क्या होगी?
(A) ₹ 135
(B) ₹ 140
(C) ₹ 130
(D) ₹ 145

Show Answer/Hide

Answer – (B)

127. दो पूर्ण संख्याओं का अनुपात 1 : 2 है और उनका गुणनफल 72 है। उन संख्याओं का योग होगाः
(A) 22
(B) 24
(C) 27
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (D)

128. नीचे दिये गये समकोण त्रिभुज के परिमाप व क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा ?
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
(A) 1 : 2
(B) 2 : 1
(C) 3 : 4

(D) 1 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. एक खाद्य भण्डार में 45 बच्चों के लिए 60 दिन की खाद्य सामग्री उपलब्ध है। वही भण्डार 27 बच्चों के लिए कितने दिन के लिए पर्याप्त होगा –
(A) 45 दिन
(B) 80 दिन
(C) 100 दिन
(D) 110 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. यदि
हो तो a व b का मान होगा –

(A) a = 8, b = 0
(B) a = 0, b=8
(C) a = 1, b = 0
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. अमित किसी काम का 1/2 भाग 10 दिन में पूर्ण करता है, जबकि रजतराज उसी काम का 1/3 भाग 10 दिन में पूर्ण करता है। दोनों को एक साथ काम पर लगाने में उसी काम को वे कितने दिन में पूर्ण करेंगे?
(A) 5
(B) 10
(C) 12
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. एक छात्र को किसी विषय में पास होने के लिए 40% अंक लाने हैं। यदि वह 20 अंक लाता है और 12 अंक से फेल हो जाता है, तो उस विषय का पूर्णांक होगा –
(A) 32
(B) 50
(C) 80
(D) 100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. 25 छात्रों के औसत अंक 78.4 पाये गये ज वाब पता चलता है कि एक छात्र के अंक 96 की जगह गलती से 69 पढ़े गये। अब नये सही औसत अंक होंगे –
(A) 79.48
(B) 79
(C) 78.48
(D) 77.32

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. प्रतिवर्ष साधारण ब्याज की किस दर से कोई धन 15 वर्ष में स्वयं का चार गुना हो जायेगा?
(A) 8%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. नीचे दिये गये किसी परिवार के खर्च के पाई चार्ट में यदि भोजन मद खर्च ₹ 10,000 प्रतिमाह है, तो परिवार का प्रतिमाह शिक्षा मद में खर्च बताइये?
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
(A) ₹ 40,000
(B) ₹ 8,000
(C) ₹ 12,000
(D) ₹ 9,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. वह न्यूनतम संख्या जो 12, 15, 20 से विभाज्य एवं पूर्ण वर्ग हो, वह है –
(A) 400
(B) 900
(C) 1600
(D) 3600

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. एक डिब्बा जिसमें एक दर्जन अण्डे हैं, गिर जाता है और कुछ अण्डे टूट जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा टूटे हुए अण्डों का साबूत अण्डों से अनुपात नहीं हो सकता है?
(A) 5 : 7
(B) 1 : 4
(C) 1 : 2
(D) 1 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. एक साइकिल का पहिया जिसका व्यास 56 सेमी. है, वह 13.2 किमी की तरी तय करने के लिए कितने चक्कर लगायेगा?
(A) 1500
(B) 7500
(C) 3000
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. दो संख्याएं 3 : 5 के अनुपात में है। यदि दोनों संख्याओं में 8 जोड़ा जाय, तो उनका अनुपात 2 : 3 हो जाता है। उक्त संख्याएं होंगी –
(A) 9 और 15
(B) 20 और 30
(C) 21 और 35
(D) 24 और 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140.
का संक्षिप्त मान होगा

(A) 1
(B) 5/4
(C) ⅝
(D) 8/5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!