21. ‘ऑपरेशन क्लीन आर्ट’ है –
(A) भारत और पाकिस्तान सीमा से सटे क्षेत्रों से आतंकी शिविरों को नष्ट कर
(B) नेवलों के बालों के गैर-कानूनी व्यापार पर नियन्त्रण का अभियान
(C) हाथियों के दाँत की तस्करी पर नियन्त्रण का अभियान।
(D) नक्सली हमलों को रोकने के लिये सशस्त्र अभियान।
Show Answer/Hide
22. वर्तमान में भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) कौन है?
(A) जी.सी. मुर्मू
(8) विनोद राय
(C) राजीव महर्षि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
23. भारत के राष्ट्रपति के ‘निर्वाचक मण्डल’ में कौन शामिल नहीं होता है –
(A) लोक सभा के निर्वाचित सदस्य
(B) राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य
(C) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
(D) राज्य विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य
Show Answer/Hide
24. कपास का प्रमुख घटक है –
(A) सैलुलोस
(B) प्रोटीन
(C) टैनिन
(D) थाइमीन
Show Answer/Hide
25. वर्णान्ध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर सकता है –
(A) लाल एवं हरा
(B) हरा एवं पीला
(C) लाल एवं पीला
(D) सभी रंगों में
Show Answer/Hide
26. सर्वाधिक धात्विक खनिज पाये जाते हैं –
(A) विन्ध्यक्रम की चट्टानों में
(B) गोंडवाना क्रम की चट्टानों में
(C) धारवाइ क्रम की चट्टानों में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. गोविन्द बल्लभ पन्त सागर नामक कृत्रिम झील स्थित है –
(A) चंबल परियोजना में
(B) टिहरी बाँध परियोजना में
(C) रिहन्द बाँध परियोजना में
(D) हीराकुण्ड परियोजना में
Show Answer/Hide
28. ‘सैटेनिक वर्सेज’ नामक पुस्तक के लेखक हैं –
(A) तसलीमा नसरीन
(C) अरूंधती राय
(B) विक्रम सेठ
(D) सलमान रश्दी
Show Answer/Hide
29. रैयतबाड़ी भूमि लगान व्यवस्था में भूमि पर अधिकार था –
(A) कृषक के पास
(B) ज़मींदार के पास
(C) जनता के पास
(D) इनमें से किसी के पास नहीं
Show Answer/Hide
30. केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान स्थित है –
(A) लखनऊ
(B) नई दिल्ली
(C) शिमला
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
31. ब्रिक्स (BRICS) का 11वाँ शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ था –
(A) नई दिल्ली
(B) ब्राजीलिया
(C) मास्को
(D) बीजिंग
Show Answer/Hide
32. ज्ञानपीठ पुरस्कार के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है –
(A) यह संविधान में शामिल 22 भाषाओं में साहित्यिक योगदान हेतु दिया जाता है।
(B) प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार 1965 में दिया गया।
(C) 2019 का 55वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम कवि अक्कीथम को दिया गया।
(D) प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार हिन्दी भाषा के कवि सुमित्रानन्दन पंत को दिया गया।
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प वायुमण्डल के स्तरों एवं उनके अभिलक्षणों के सुमेलन में सही है –
(1) क्षोभ मण्डल – मौसम सम्बन्धी घटनायें
(2) समताप मण्डल – ओजोन पर्त
(3) आयन मण्डल – पृथ्वी की सतह की ओर परिवर्तित रेडियो तरंगें
(4) आयन मण्डल – ध्रुव ज्योति
(A) 1, 2 तथा 3
(B) 2 तथा 3
(C) 1, 2, 3 तथा 4
(D) 1,2 तथा 4
Show Answer/Hide
34. गौतम बुद्ध के दर्शन से सम्बन्धित विषयों को संकलित किया गया है –
(A) विनय पिटक में
(B) सुत्त पिटक में
(C) अभिधम्म पिटक में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
35. अंटार्कटिका के सर्वोच्च पर्वत शिखर ‘माउन्ट विन्सन’ का सफल आरोहरण करने वाली पहली दिव्यांग महिला पर्वतारोही है
(A) अरूणिमा सिन्हा
(B) चानहाओ-चिंग
(C) बछेन्द्री पाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. 22वां फीफा विश्व कप फुटबॉल (2022 ) आयोजन होगा।
(A) भारत में
(B) जापान में
(C) पेरिस में
(D) क़तर में
Show Answer/Hide
37. नरसिम्हन समिति सम्बंधित है –
(A) कृषि सुधार से
(B) भूमि सुधार में
(C) बैकिंग क्षेत्र के सुधार से
(D) श्रम सुधार से
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन पृथ्वी की स्थिथि के सम्बन्ध में सत्य है –
(A) पृथ्वी की अक्ष एक वास्तविक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 23 ½ अंश का कोण बनाती है
(B) पृथ्वी की अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 66 ½ अंश का कोण बनाती है
(C) पृथ्वी की अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 23 ½ अंश का कोण बनाती है
(D) पृथ्वी की अक्ष एक वास्तविक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से 66 ½ अंश का कोण बनाती है
Show Answer/Hide
39. 26 जनवरी, 2020 को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे?
(A) लुइस इडूरडो रैमोस
(B) जोर्ग डी ओलिविरा फ़्रांससिस्को
(C) आदे लुईस अल्मीडा
(D) जेयर मेसियस बोत्सोनारो
Show Answer/Hide
40. दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत किस शहर से हुई?
(A) पूसान
(B) शंघाई
(C) बीजिंग
(D) वुहान
Show Answer/Hide