Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper – 04 Dec 2020 (Official Answer Key)

101. निम्न में से कौन सी संख्या 9 से पूर्णतया विभाजित होगी –
(A) 1478287
(B) 2316099
(C) 9478107
(D) 1521098

Show Answer/Hide

Answer – (C)
94,78,107 ÷ 9 = 10,53,123

102. 78 में इकाई का अंक है –
(A) 1
(B) 7
(C) 9
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)
78 = 57,64,801

103. नौ संख्याओं का औसत 30 है। प्रथम पाँच संख्याओं का औसत 25 है एवं अंतिम तीन संख्याओं का औसत 35 है, तो छठी संख्या ज्ञात कीजिए –
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50

Show Answer/Hide

Answer – (C)
First 5 Num Total = 25 x 5 = 125
Last 3 Num Total = 35 x 3 = 105
All Num Total = 30 x 9 = 270
6th Num = 270 – (125 + 105) = 40

104. दो संख्याओं का योग 45 है तथा उनका अंतर 5 है। उनका लघुत्तम समापवर्त्य होगा
(A) 250
(B) 225
(C) 100
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)
x + y = 45
x – y = 5
x = 25, y = 20
LCM of 25 and 20 = 100

105. 1475 में 7 के स्थानीय मान एवं अंकित मान का अन्तर होगा
(A) 70
(B) 77
(C) 63
(D) 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)
स्थानीय मान = 70
अंकित मान = 7
अन्तर = 70 – 7 = 63

106. किसी संख्या के 60% में से 60 घटाने पर परिणाम 60 आता है तो वह संख्या क्या है?
(A) 120

(B) 150
(C) 60
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (D)
x का 60% – 60 = 60
x = 120 x 100 / 60
x = 200

107. समान आयतन के दो गिलास क्रम आधे और तीन-चौथाई दूध से भरे हैं। बाद में उनमें पानी मिलाकर उन्हें लबा-लब भर कर एक बर्तन में उड़ेल दिया जाता है। इस बर्तन में दूध का पानी से क्या अनुपात है?
(A) 1 : 3
(B) 2 : 1
(C) 3 : 5
(D) 5 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. 2 और 5 के मध्य कल कितनी परिमेय संख्याए होती है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) अनन्त

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109. Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key) का मान होगा
(A) 5
(B) 6
(C) 13/7
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

110. एक वस्तु के लागत (क्रय) मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात 20 : 21 है, तो प्रतिशत लाभ बताइये
(A) 5%
(B) 5.5%
(C) 20%
(D) 105%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. यदि किसी संख्या के एक-तिहाई का सातवाँ भाग 15 है तो उस संख्या का 2/5 भाग है
(A) 158
(B) 162
(C) 126
(D) 42

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. एक विक्रेता अपने सामान को 20% की छूट के साथ बेचता है और अभी भी वह 25% का लाभ कमाता है। यदि वह इस सामान को इसके अंकित मूल्य पर बेचे तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ होगा?
(A) 25.56
(B) 36
(C) 56.25
(D) 156.25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. यदि m2 + 1/m2 = 11 है तो m – 1/m का मान होगा
(A) ± 3
(B) 4
(C) ± 5
(D) ± 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. एक कार 2 : 30 PM पर 60 किमी./घंटा की चाल से यात्रा पर निकलती है। ठीक 30 मिनट बाद दूसरी कार, जो कि 75 किमी./घंटा की चाल से चल रही है, पहली वाली कार का पीछा करती है। कितने बजे दूसरी कार पहली कार को पकड़ लेगी?
(A) 4 : 00 PM
(B) 4 : 30 PM
(C) 5 : 00 PM
(D) 5 : 30 PM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. किसी संख्या को 899 से भाग देने पर 63 शेष रहता है। यदि उसी संख्या को 29 से भाग दिया जाय, तो शेष क्या रहेगा ?
(A) 2
(B) 5
(C) 13
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. एक बाँस का 1/5 भाग हरा, 1/4 भाग लाल तथा 1/3 भाग पीला है। यदि शेष भाग, जो 65 सेमी. है, बिना रंगा है तो बाँस की कुल लम्बाई क्या है?
(A) 2.7 मी.
(B) 3.0 मी.
(C) 3.3 मी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. किसी वृत्त का व्यास 25% बढ़ाने पर उसका क्षेत्रफल कितना प्रतिशत बढेगा
(A) 25%
(B) 56.25%
(C) 62.5%
(D) 125%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. A, B से दोगुना तथा B,C से तीन गुना तेज दौड़ता है। यदि C एक निश्चित यात्रा को 1 ½ घंटे में पूरी करे तो A कितने समय में यात्रा पूरी करेगा?
(A) 15 मिनट
(B) 30 मिनट
(C) 9 घंटे
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119.
का मान होगाः

(A) 0.50
(B) 1.25
(C) 1.0
(D) 1.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. एक नाव 8 घंटे में 40 किमी. धारा के प्रातकूल दिशा में जाती है जबकि 6 घंटे में 36 किमी दिशा में जाती है, तो शान्त जल में नाव की चाल क्या होगी?
(A) 6.5 किमी./घंटा
(B) 2 किमी./घंटा
(C) 5.5 किमी./घंटा
(D) 7 किमी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!