81. निम्न श्रृंखला के अगले दो पदों को ज्ञात कीजिए
A, C, F, J, ? , ?
(A) N, S
(B) N, T
(C) O, U
(D) O, T
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाढ़, भूस्खलन चक्रवात के समान है –
(A) नुकसान
(B) भूकंप
(C) वर्षा
(D) दुर्घटना
Show Answer/Hide
83. एक बस स्टैंड से दिल्ली के लिये बस हर तीस निकलती है। पूछताछ खिड़की पर क्लर्क ने एक यात्री को बताया कि बस दस मिनट पहले जा चुकी है और अगली बस 9:35 A.M. पर प्रस्थान करेगी। क्लर्क ने यात्री को यह जानकारी किस समय दी –
(A) 9 : 10 A.M.
(B) 9 : 05 A.M.
(C) 8 : 55 A.M.
(D) 9 : 15 A.M.
Show Answer/Hide
84. नेपथलीन का संबंध ऊनी वस्त्र से उसी तरह है जैसे एंटीबायोटिक्स का संबंध है –
(A) रोगाणु से
(B) दवा से
(C) रोग से
(D) शरीर से
Show Answer/Hide
85. निम्न प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी रूप में समान हैं जबकि चौथा एक अलग है। विजातीय को चुनिए –
(A) ताँबा
(B) जस्ता
(C) पीतल
(D) एल्यूमिनियम
Show Answer/Hide
86. हिंदी (H), अंग्रेजी (E) और संस्कृत (S) के अपने ज्ञान के सन्दर्भ में 1000 व्यक्तियों का एक सर्वेक्षण का परिणाम नीचे दिया गया है –
सभी तीन भाषाओं को जानने वाले और संस्कृत नहीं जानने वाले व्यक्तियों का अनुपात है –
(A) 5 : 27
(B) 5 : 21
(C) 11 : 27
(D) 10 : 21
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द अंग्रेजी शब्दकोष में चौथे स्थान पर होगा –
(A) Electric
(B) Electron
(C) Elector
(D) Electrode
Show Answer/Hide
88. ‘NOT’ शब्द के किन्हीं भी दो वर्गों का प्रयोग करके अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते हैं –
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) तीन से अधिक
Show Answer/Hide
89. एक पार्किंग स्थल में 36 वाहन एक पंक्ति में पार्क किये गये हैं। पहली कार के बाद एक स्कूटर है, दूसरी कार के बाद दो स्कूटर हैं. तीसरी कार के बाद तीन स्कूटर हैं और इसी तरह आगे भी हैं। पंक्ति के दूसरे आधे भाग में स्कूटरों की संख्या होगी –
(A) 15
(B) 16
(C) 13
(D) 14
Show Answer/Hide
90. उस संख्या का पता लगायें जो खुद में 13 बार जोड़ने के बाद 112 देती है.
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
निर्देश (प्रश्न संख्या 91 से 92) : निम्न प्रश्नों में दी गयी चार आकृतियों (A), (B), (C) व (D) में से तीन एक निश्चित तरीके से समान हैं तथा एक आकृति अन्य तीन की तरह नहीं है। वह आकृति चुनिये जो अन्य से अलग हो –
91.
Show Answer/Hide
92.
Show Answer/Hide
93. नीचे दी गयी आकृति के निर्माण के लिये सीधी (सरल) रेखाओं की न्यूनतम संख्या है –
(A) 11
(B) 13
(C) 15
(D) 21
Show Answer/Hide
94. नीचे दी गयी उत्तर आकृतियों में से उस उत्तर आकृति को चुनिये जिसमें प्रश्न आकृति सन्निहित है
Show Answer/Hide
95. दिये गये चार विकल्पों में से उस आकृति का चयन कीजिए जिसे खाली जगह (?) में रखे जाने पर वह पैटर्न को पूरा करे –
Show Answer/Hide
96. निम्न प्रश्न में दिये गये चार विकल्पों में से आकृति (X) के सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिये
Show Answer/Hide
97. नीचे आकृति (X) में दिये गये टुकड़ों से कौन सी आकृति [विकल्प (A), (B), (C) व (D) में से] का गठन किया जा सकता है-
Show Answer/Hide
98. 6 के विपरीत सतह पर कौन सी संख्या है, यदि एक पासे की चार अलग-अलग स्थितियों को नीचे दिखाया गया है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
99. निम्नलिखित संख्या शृंखला के लिये सही विकल्प चुनिये जो शृंखला के पैटर्न को जारी रखे और दी गयी श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) को प्रतिस्थापित करे –
4, 9, 25, ?, 121, 169, 289, 361
(A) 49
(B) 64
(C) 81
(D) 100
Show Answer/Hide
100. यदि A और B, D के बच्चे हैं, तो A का पिता कौन है? यह जानने के लिये निम्न में से किस कथन की आवश्यकता पड़ेगी?
1. C, A का भाई और E का पिता है।
2. F, A की माता है।
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 अथवा 2
(D) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide