Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper – 04 Dec 2020 (Official Answer Key)

61. सीमा, सुमित से आयु में दो गुनी है। तीन वर्ष पूर्व वह सुमित से आयु में तीन गुना थी। इस समय सीमा की आयु क्या है?
(A) 6 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्नांकित श्रेणी में प्रश्नसचक चिन्ह (?) के स्थान पर निम्नलिखित में से क्या आयेगा?
6C7, 8F10, 11J14, 15O19, ?
(A) 20 U 24
(B) 20 U 25
(C) 25 U 20
(D) 19 U 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न संख्या – 63 से 65) – निम्नलिखित जानकारियों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इन पर आधारित प्रश्नों (प्रश्न सं. 63, 64, 65 ) का उत्तर दीजिए –
(i) पाँच नाटकों A, B, C, D और E का सोमवार से शुक्रवार तक लगातार मंचन होना है।
(ii) ‘C’ का मंचन ‘A’ के ठीक बाद होना है तथा ‘C’ और ‘D’ के बीच दो नाटकों का मंचन होना है।
(iii) सर्वप्रथम ‘B’ का मंचन होगा।

63. नाटक ‘C’ किस दिन मंचित होगा?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ‘E’ और ‘B’ के बीच कितने नाटकों का मंचन होगा?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. नाटकों के मंचन का सही क्रम क्या होगा?
(A) BDEAC
(B) BACED
(C) BEDAC
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. यदि अगस्त की 28 तारीख को रविवार हो तो 22 दिन पहले सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. यदि किसी घड़ी में 8 बजकर 20 मिनट हो रहा है तो उस वक्त घंटा और मिनट की सूई के बीच निम्न में से कितने डिग्री का कोण स्थापित होगा?
(A) 110°
(B) 120°
(C) 130°
(D) 140°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. नीचे दिये गये आरेख में रिक्त स्थान (?) पर कौन-सी संख्या आएगी?
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
(A) 144
(B) 168
(C) 169
(D) 196

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. नीचे दिये गये आरेख में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) क स्थान पर दिए गए विकल्पों में से कौन सी संख्या आएगी?
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

(A) 20
(B) 25
(C) 50
(D) 75

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. एक समूह के आठ सदस्यों ने एक दूसरे से एक बार हाथ मिलाया। कुल कितने बार हाथ मिलाये गये ?
(A) 64
(B) 56
(C) 16
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. अगर हम शब्द BRACADABRA को पुनर्व्यवस्थित करके अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में लिखें, तो आपको मूल शब्द के समान ही कितने अक्षरों की समान स्थिति मिलेगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. चार बच्चे एक पंक्ति में बैठे हैं। P, Q की बगल वाली सीट पर बैठा है, लेकिन R के बगल में नहीं। यदि R, S के बगल में नहीं बैठा है, तो S के अगल-बगल की सीट/सीटों पर कौन है/हैं?
(A) केवल Q
(B) केवल P
(C) Q और P
(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. अगर कोड भाषा में DELHI को 12345 लिखा गया है और KOLKATA को 6736898 लिखा गया है, तो उसी भाषा में HOTEL को लिखा जायेगा
(A) 43298
(B) 47923
(C) 47928
(D) 51973

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. एक पार्टी आयोजित की गई जिसमें दादी, पिता, माता, चार पुत्र व उनकी पत्नियाँ और प्रत्येक पुत्र के एक पुत्र एवं दो पुत्रियाँ उपस्थित थे। पार्टी में उपस्थित महिलाओं की संख्या कितनी है?
(A) 12
(B) 14
(C) 18
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. निम्नलिखित श्रृंखला में कौन प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा –
श्रृंखला : BEH, KNQ, TWZ, ?
(A) CFI
(B) DGH
(C) PRS
(D) FIJ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. निम्नलिखित अनुक्रम की पूर्णता हेतु चारों में से सही विकल्प का चयन कीजिए –
_ A _ A _ _ BAB _ B _ BABA
(A) BBABAA
(B) BBBAAA
(C) ABABBA
(D) BBAABB

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (प्रश्न संख्या – 77 से 78) – नीचे दी गयी प्रश्न आकृतियों में क्रमबद्ध रूप से एक निश्चित पैटर्न है। उत्तर आकृतियों में से उस आकृति को चुनिए जो प्रश्न आकृतियों में दिये गये पैटर्न को जारी रखेगी –

77.
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78.
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश (प्रश्न संख्या – 79 से 80) – आकृति (i) और आकृति (ii) के बीच एक निश्चित संबंध है। उत्तर आकृतियों में से एक आकृति का चयन करके (iii) और (iv) के बीच एक समान सम्बन्ध स्थापित कीजिए जो प्रश्न आकृति में प्रश्न चिन्ह (?) का स्थान लेगी

79.
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80.
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)
Uttarakhand UBSE D. El. Ed. Exam Paper 2020 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!