41. वर्ष के प्रारम्भ से लेकर अन्त तक होने वाली टेनिस की प्रैण्ड स्लैम प्रतियोगिताओं के आयोजन का सही
(A) आस्ट्रेलियन ओपेन – फ्रेंच ओपेन – विम्बलडन – अमेरिकन ओपेन
(B) अमेरिकन ओपेन – फ्रेंच ओपेन – विम्बलडन – आस्ट्रेलियन ओपेन
(C) आस्ट्रेलियन ओपेन – विम्बलडन – फ्रेंच ओपेन – अमेरिकन ओपेन
(D) विम्बलडन – आस्ट्रेलियन ओपेन – फ्रेंच ओपेन – अमेरिकन ओपेन
Show Answer/Hide
42. गैर निष्पादित परिसंपत्तियो (NPA) का अर्थ है –
(A) बैंक जमा जिनका निवेश नहीं किया जाता
(B) ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्या रकम की वसूली नहीं होती
(C) पूंजी परिसंपत्तियाँ जो प्रयोग में नहीं है
(D) कम ब्याज वाले ऋण
Show Answer/Hide
43. एक राज्य के महाधिवक्ता का कार्यकाल होता है।
(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष अथवा 65 वर्ष आयु जो भी पहले हो
(D) निधारित नहीं है।
Show Answer/Hide
44. लोकसभा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं –
(i) संविधान में लोकसभा के सदस्यों की संख्या की सीमा तय की गई है।
(ii) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा और आकार निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।
(iii) फर्स्ट पास्ट द पोस्ट निर्वाचन प्रणाली अपनाई जाती है।
(iv) तों के समान रहने की स्थिति में लोकसभा अध्यक्ष के पास निर्णायक मत नहीं होता है।
निचे दिए गए कूट की सहयता से सही विकल्प का चयन कीजिए –
(A) (i) और (iii)
(B) (i), (ii) और (iii)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (i), (II), (iii), (iv)
Show Answer/Hide
45. सुमेलित कीजिए
. सूची-1 (संस्थान) सूची-II (ध्येय वाक्य)
(a) भारतीय नौ सेना (i) शं नो वरुणः
(b) डाकतार विभाग (ii) सेवा अस्माकं धर्मः
(c) भारतीय वायु सेना (iii) नभः स्पृशं दीप्तम्
(d) भारतीय थल सेना (iv) अहर्निशं सेवामहे
कूट
. (a) (b) (c) (d)
A. (i) (ii) (iii) (iv)
B. (ii) (iii) (iv) (i)
C. (i) (iii) (iv) (ii)
D. (i) (iv) (iii) (ii)
Show Answer/Hide
46. हवाई जहाल उपयोग में लाये जाने वाले से ब्लैक बॉक्स का रंग क्या होता है?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नारंगी
(D) नीला
Show Answer/Hide
47. ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2020 महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता?
(A) मारिया शारापोवा
(B) सेरेना विलियम्स
(C) सोफिया केनिन
(D) गार्बाइन मुगुरुजा
Show Answer/Hide
48. निम्न में से किसे 17 वीं लोकसभा हेतु कार्यकारी अध्यक्ष (पोटेम स्पीकर) नियुक्त किया गया था?
(A) ओम बिड़ला
(B) मल्लिकार्जुन खड़गे
(C) सुमित्रा महाजन
(D) डॉ. वीरेन्द्र कुमार
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से राज्य सभा के विषय में कौन सही है –
(1) वह भंग नहीं की जा सकती हैं।
(2) इसका कार्यकाल पाँच वर्ष का होता है।
(3) प्रत्येक दो वर्ष बाद इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाता है।
(4) इसके सदस्प वर्ष से कम आयु के होंगे।
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन करें:
(A) 1, 2, और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1 और 3
(D) 2 और 4
Show Answer/Hide
50. 5 – 8 नम्बर 2019 तक पाँचवां भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) बेगलुरू
(D) हैदराबाद
Show Answer/Hide
51. निर्देश : दिये गये शब्दों को उचित (अर्थपूर्ण) क्रम में लगाइए
1. परिवीक्षा 2. साक्षात्कार 3. चयन 4. नियुक्ति 5. विज्ञापन 6. आवेदन
(A) 5, 6, 3, 2, 4, 1
(B) 5, 6, 2, 3, 4, 1
(C) 5, 6, 4, 2, 3, 1
(D) 6, 5, 4, 2, 3, 1
Show Answer/Hide
52. अजय के पास कुल 480 रुपये हैं। इनमें एक रुपये, पाँच रुपये एवं दस रुपये के नोट हैं। तीनों मूल्य वर्ग के नोटों की संख्या बराबर है। उसके पास कुल नोटों की संख्या क्या होगी?
(A) 45
(B) 60
(C) 75
(D) 90
Show Answer/Hide
53. अमर और कविता एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। अमर ने एक दिन में 225 पृष्ठ की पुस्तक के 80 पृष्ठ पढ़े। कविता ने भी एक दिन में उसी पुस्तक के 2/5 पृष्ठ पढ़े। उक्त जानकारी के आधार पर निम्न कथनों में कौन सा एक कथन सत्य है?
(A) अमर ने कविता से अधिक पृष्ठ पढ़े।
(B) कविता ने अमर से अधिक पृष्ठ पढ़े।
(C) अमर ने कविता से 35 पृष्ठ अधिक पढे।
(D) कथन A और B दोनों सत्य हैं।
Show Answer/Hide
54. नीचे दिये गये समीकरण को गणितीय रूप से सही बनाने के लिये किन दो चिन्हों को परस्पर स्थानान्तरित (बदलना) करना चाहिये?
19 x 4 + 26 ÷ 13 – 6 = 80
(A) x & +
(B) x & +
(C) + & ÷
(D) + & –
Show Answer/Hide
55. सुमन, कविता से लम्बी है, लेकिन राधा से छोटी है। गीता, पूजा से छोटी है और पूजा, कविता जितनी लम्बी नहीं है। यदि सभी एक पंक्ति में अपनी ऊँचाई के अनुसार खड़ी हों तो मध्य में कौन होगा ?
(A) राधा
(B) पूजा
(C) कविता
(D) सुमन
Show Answer/Hide
56. कुछ बालक एक पंक्ति में बैठे हैं। P बाँये से चौदहवें स्थान पर तथा Q दाँये से सातवें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य चार बालक हैं तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं?
(A) 25
(B) 23
(C) 21
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
57. यदि PRINT को RUMSZ द्वारा कोडित किया जाय, तो DRINK का कोड होगा
(A) FUMSP
(B) FUMSQ
(C) GUMSR
(D) GUMSP
Show Answer/Hide
58. निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए –
1. सभी अनुभव सुखद होते हैं।
2. कुछ अनुभव सुखद होते हैं।
3. कोई अनुभव सुखद नहीं होता।
4. कुछ अनुभव सुखद नहीं होते।
यदि दिया हो कि कथन 4 सत्य है, तो क्या निष्कर्ष निश्चित रुप से निकाला जा सकता है?
(A) 1 और 2 सत्य हैं
(B) 1 असत्य है
(C) 2 असत्य है
(D) 3 सत्य है
Show Answer/Hide
59. राम पश्चिम की ओर चलना शुरु करता है। 10 मी. चलने के बाद वह उत्तर की ओर मुड़ता है। 20 मी. चलने के बाद वह पूर्व की ओर मुड़ता है और 10 मी. चलता है। वह अपने मूल बिन्दु से कितनी दूर है तथा किस दिशा में?
(A) 10 मी. दक्षिण
(B) 20 मी. दक्षिण
(C) 20 मी. उत्तर
(D) 10 मी. उत्तर
Show Answer/Hide
60. आनन्द, रानी का पुत्र है। राजीव, रानी का भाई है। नेहा की बेटी हैं, रश्मि है। नेहा, राजीव की बहन है। आनन्द का रश्मि के साथ क्या रिश्ता है ?
(A) चाचा
(B) जीजा
(C) मौसेरा भाई
(D) कोई सम्बन्ध नहीं
Show Answer/Hide