Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group 'D' Exam Paper 2019 (Answer Key) - Dehradun

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Dehradun

61. चार क्रमागत संख्याओं का औसत 49.5 है। सबसे बड़ी संख्या क्या है?
(A) 45
(B) 50
(C) 51
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. ‘इन्द्रासन शक्तिपीठ’ कहाँ है?
(A) कण्डाली
(B) कण्डारा
(C) देवल
(D) पारवाला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. उत्तराखण्ड में ‘हनोल मेला’ कहाँ पर लगता है।
(A) देवप्रयाग
(B) उत्तरकाशी
(C) चकराता
(D) स्वर्गाश्रम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ‘जमरानी बांध’ परियोजना कहाँ पर स्थित है
(A) टिहरी
(B) उत्तरकाशी
(C) अल्मोड़ा
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. किस जनजाति के ‘चौपाल’ का राग बांग कुडी के नाम में जाना जाता है –
(A) जौनसारी
(B) भौटिया
(C) थारू
(D) जाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. एक ईंधन को 1 किलोग्राम मात्रा का पूर्ण दाहन करने पर उत्पन उष्मीय ऊर्जा, इसका ______ कहलाता है
(A) कैलोरिफिक मान
(B) आदर्श ईधन
(C) विशिष्ट ऊष्मा
(D) गुप्त ऊष्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होता
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. a2 – 2ab + b2 – c2 का गुणनखण्ड ज्ञात कीजिए
(A) (a+b+c) (a-b+c)
(B) (a-b+c)(a-b-c)
(C) (a-b-c) (a+b+c)
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. 21952 का घनमूल ज्ञात कीजिए।
(A) 18
(B) 24
(C) 28
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. 4356 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए।
(A) 66
(B) 56
(C) 46
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. ‘बन्दर क्या जाने ______ का स्वाद’ लोकोक्ति को पूरा कीजिए
(A) मिठाई
(B) अदरक
(C) अमरूद
(D) रोटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘रंगा सियार होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) विद्वान होना
(B) भवरा जाना
(C) पूर्व होना
(D) पागल होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. निम्नलिखित वाक्यों के युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए
(A) संसार में सब सुखी हो जाएं। – इच्छायावाचक वाक्य
(B) क्या संसार में सब सुखी हो जाएं? – प्रश्नवाचक वाक्य
(C) संसार में सब सुखी न हों। – निवेधवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. निम्नलिखित शब्दों में कौन सा शब्द विस्मयादि बोधक नहीं है
(A) हर्ष
(B) दीर्घायु हो!
(C) होशियार!
(D) आहा!

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. निम्नलिखित अव्यय शब्दों से विशेषण बनाने के युग्मों में से असत्य युग्म का चयन कीजिए –
.    अव्यय – विशेषण
(A) ऊपर – ऊपरी
(B) नीचे – निचला
(C) आगे – पिछला
(D) भीतर – भीतरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से अलग होने के भाव प्रकट हो तो ______ कहते हैं।
(A) अपादान कारक
(B) करण कारक
(C) सम्प्रपान कारक
(D) अधिकरण कारक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. जिस समास में पहला पद ______ हो, उसे ‘अव्ययी भाव समास’ कहते है। इसका पहला पद प्रधान होता है। इस प्रक्रिया से बना समस्त पद भी ______ की भांति कार्य करता है-
(A) विशेषण
(B) विशेष्य
(C) अव्यय
(D) प्रत्यय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. “नीलकण्ठ-नीला कंठ है जिसका (शिव)” वाक्यांश में कौन सा समास है-
(A) द्वंद्व समास
(B) बहुब्रीहि समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. ‘नीय’ प्रत्यय से कौन से शब्द बनेंगे?
(A) परांनीय
(B) गोपनीय
(C) आदरणीय
(D) उपरोक्त सभी शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. ‘स्वाधीन’ का विलोम शब्द है
(A) पराधीन
(B) अधीन
(C) आधीन
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!