Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

71. निम्नलिखित में से ‘शृंगार’ और ‘वात्सल्य’ के श्रेष्ठ कवि माने जाते हैं :
(a) ‘बिहारी’
(b) ‘तुलसीदास’
(c) ‘सूरदास’
(d) ‘देव’

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

72. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है :
(a) वह बिल्कुल बात नहीं करना चाहती ।
(b) इन दोनों में केवल यही अन्तर है ।
(c) उसने मुझे आज खाने पर बुलाया है ।
(d) कर्म जीवन की कसौटी है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘समुद्र’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(a) नीरनिधि
(b) सुनासीर
(c) अर्णव
(d) अब्धि

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

74. ‘हस्व अथवा दीर्घ इ, उ, ऋ के बाद कोई असमान स्वर आए तो इ का य, उ का व् तथा ऋ का र् हो जाता है।’ – यह किस संधि की परिभाषा है ?
(a) यण संधि की
(b) गुण संधि की
(c) दीर्घ संधि की
(d) वृद्धि संधि की

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

75. ‘हिन्दी नाटक : उद्भव और विकास’ कृति के लेखक हैं :
(a) लक्ष्मीनारायण लाल
(b) लक्ष्मीनारायण मिश्र
(c) गिरीश रस्तोगी
(d) दशरथ ओझा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

76. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘स्वर संधि’ का उदाहरण है ?
(a) सरोज
(b) यशोदा
(c) अन्वय
(d) प्रथमोऽध्यायः

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

77. इनमें से विलोम की दृष्टि से अशुद्ध शब्द-युग्म है :
(a) अज्ञ – विज्ञ
(b) अनघ – निरघ
(c) हयादार – बेहया
(d) बर्बर – सभ्य

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

78. निम्नलिखित में से ‘परुष’ शब्द का पर्यायवाची है:
(a) ‘परोक्ष’
(b) ‘अप्रत्यक्ष’
(c) ‘पर्याप्त’
(d) ‘कठोर’

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

79. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है :
(a) मेरे लिए ठंडी बर्फ और गर्म आग लाओ ।
(b) आपकी घड़ी में कै बजा है ?
(c) उसने हाथ जोड़ दिए ।
(d) गवैया गाने की कसरत करता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

80. हिन्दी के स्पर्श व्यंजनों के पाँचों वर्गों के दूसरे और चौथे वर्ण होते हैं :
(a) ‘अल्पप्राण ‘
(b) ‘घोष वर्ण
(c) ‘अघोष वर्ण’
(d) ‘महाप्राण’

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!