31. ‘बुढ़ापा ‘ शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) समूहवाचक संज्ञा
Show Answer/Hide
32. जिन शब्दों में लिंग, वचनादि के कारण कोई विकार नहीं आता उन्हें कहते हैं –
(a) अव्यय
(b) क्रिया
(c) विभक्ति
(d) पदबंध
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से अनुनासिक वर्ण हैं :
(a) क, च, ट, त, प
(b) ग, ज, ड, द, ब
(c) य, र, ल, व, श
(d) ङ, ञ, न, म, ण
Show Answer/Hide
34. ‘जनसंचार’ के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) यह बड़े स्तर पर श्रोता- पाठक को लक्षित करता है ।
(b) इसके द्वारा संप्रेषित सूचना निजी होती हैं ।
(c) यह किसी सामाजिक समूह के मनोविज्ञान को प्रभावित कर सकता है ।
(d) इसका लक्षित श्रोता / पाठक / दर्शक एक ही समय में भिन्न सांस्कृतिक परिवेश का हो सकता है ।
Show Answer/Hide
35. शब्द के अंत में लगकर भिन्नता या नवीनता उत्पन्न करने वाले शब्दांश को कहते हैं
(a) ‘उपसर्ग’
(b) ‘निपात’
(c) ‘प्रत्यय ‘
(d) ‘अव्यय’
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से ‘उद्धरण चिह्न’ है :
(a) !
(b) λ
(c) :-
(d) ” ”
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन – सी रचना रीतिकालीन कवि ‘देव’ की नहीं है ?
(a) ‘भावविलास’
(b) ‘पद्माभरण’
(c) ‘भवानी विलास’
(d) ‘काव्य रसायन’
Show Answer/Hide
38. इनमें से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
(a) स्वादिष्ठ
(b) सहस्त्र
(c) मिष्टान्न
(d) बहिष्कार
Show Answer/Hide
39. ‘अण्डे का शहजादा’– इस मुहावरे का अर्थ है :
(a) अत्यन्त धनवान
(b) बहुत समझदार व्यक्ति
(c) अतिशय मूर्ख, किन्तु धनवान्
(d) अनुभवहीन व्यक्ति
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(a) अनधिकार
(b) आध्यात्म
(c) अत्याधिक
(d) हिन्दी अभाषी
Show Answer/Hide