Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

291. दिये गये विकल्पों में से कौन निम्नलिखित आकृति आव्यूह को पूर्ण करता है ?
Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)
Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

292. छ: बच्चे क्रमांक 1,2,3,4,5 और 6 से नामित शतरंज खेल रहे हैं। 1 और 5 भाई हैं। 6, 5 की बहन है । 3, 1 के पिता के भाई का इकलौता पुत्र है। 2 और 4, 3 के पिता के इकलौते भाई की बेटियाँ हैं । 4, 1 से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) चाचा
(b) बहन
(c) भतीजी
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

293. 100 से 1000 की संख्याओं में, कितनी बार दहाई के स्थान पर 1 आता है ?
(a) 9
(b) 10
(c) 900
(d) 90

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

294. यदि संख्या 1 से 45 तक, 3 से पूर्ण विभाज्य संख्याओं को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाय तो दोनों छोर से नौवें स्थान की संख्याओं का अन्तर क्या होगा ?
(a) 6
(b) 3
(c) 9
(d) 0

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

295. यदि एक घड़ी में वास्तविक समय 9: 27 है, तो उसके दर्पण प्रतिबिम्ब में क्या समय दिखाई देगा ?
(a) 3 : 27
(b) 3 : 33
(c) 2 : 33
(d) 2 : 23

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

296. उस विकल्प का चयन कीजिए जो पाँचवीं संख्या से उसी प्रकार सम्बन्धित है, जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से और चौथी संख्या तीसरी संख्या से सम्बन्धित है ।
175 : 210 : : 310 : 372 : : 295 : _?_
(a) 360
(b) 354
(c) 352
(d) 346

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

297. विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार सम्बन्धित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ सम्बन्धित हैं :
{14, 378, 9}, {18, 432, 8}
(a) {15, 405, 9}
(b) {15, 305, 9}
(c) {5, 135, 8}
(d) {10, 212, 6}

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

298. किसी वर्ष में किन दो महीनों का कैलेण्डर समान होगा ?
(a) जून, अक्टूबर
(b) अप्रैल, जुलाई
(c) अप्रैल, नवम्बर
(d) अक्टूबर, दिसम्बर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

299. निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष दिये गये कथनों से तार्किक रूप से निगमित होता है ?
कथन :
(I) सभी कलाकार धूम्रपान करने वाले हैं ।
(II) कुछ धूम्रपान करने वाले पियक्कड़ हैं ।
निष्कर्ष :
(I) सभी धूम्रपान करने वाले कलाकार हैं ।
(II) कुछ पियक्कड़ धूम्रपान करने वाले नहीं हैं ।
(a) केवल निष्कर्ष (I) निगमित होता है ।
(b) केवल निष्कर्ष (II) निगमित होता है ।
(c) या तो निष्कर्ष (I) या निष्कर्ष (II) निगमित होता है ।
(d) न तो निष्कर्ष (I) न ही निष्कर्ष (II) निगमित होता है ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

300. निम्नलिखित निष्कर्षो में से कौन सा दिये गये कथनों से तार्किक रूप से निगमित होता है ?
कथन:
(I) कुछ मुर्गियाँ गाय हैं ।
(II) सभी गाय घोड़े हैं ।
निष्कर्ष :
(I) कुछ घोड़े मुर्गियाँ हैं
(II) कुछ मुर्गियाँ घोड़े हैं ।
(a) केवल निष्कर्ष (I) निगमित होता है ।
(b) केवल निष्कर्ष (II) निगमित होता है ।
(c) न तो निष्कर्ष (I) न ही (II) निगमित होता है।
(d) दोनों निष्कर्ष (I) और (II) निगमित होते हैं ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

 

Read Also :

Read Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!