21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुहावरा नहीं है
(a) ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’
(b) ‘माथे पर बल पड़ना’
(c) गरदन पर सवार होना’
(d) ‘हाथ धो बैठना ‘
Show Answer/Hide
22. सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की रचना नहीं है
(a) ‘अनामिका’
(b) ‘परिमल’
(c) ‘चतुरी चमार’
(d) ‘सन्धिनी’
Show Answer/Hide
23. रेडियो विज्ञापन के लिए आवश्यक है
(a) केवल शब्द – चयन
(b) मात्र शब्द – संयोजन
(c) सिर्फ साउण्ड इफैक्ट्स
(d) इनमें से सभी
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से ‘लोकोक्ति’ नहीं है :
(a) ‘नाक पर सुपारी तोड़ना’
(b) ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’
(c) ‘नाच न जाने आँगन टेढ़ा’
(d) ‘जल में रहकर, मगर से बैर’
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से सरकारी पत्र नहीं है :
(a) ‘अनुस्मारक’
(b) ‘अधिसूचना’
(c) ‘शासकीय संकल्प’
(d) ‘फीचर’
Show Answer/Hide
26. जब किसी कार्यालय से माँगी गई सूचना / उत्तर समय पर प्राप्त न हो तो उस विषय में ‘स्मरण’ दिलाने के लिए जिस सरकारी पत्र का प्रयोग होता है, उसे कहते हैं
(a) ‘पृष्ठांकन’
(b) ‘अनुस्मारक’
(c) ‘परिपत्र’
(d) ‘कार्यालय आदेश’
Show Answer/Hide
27. ‘पेज लेआउट’ में हेडिंग को अलग दिखाने के लिए कर सकते हैं।
(a) बॉइट
(b) इंट्रैक्शन
(c) लूप
(d) बोल्ड
Show Answer/Hide
28. इनमें से श्रीलाल शुक्ल की औपन्यासिक कृति है :
(a) ‘पहला पड़ाव’
(b) ‘मुक्तिबोध’
(c) वयं रक्षाम
(d) पहला गिरमिटिया
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग शब्द है :
(a) ‘केला ‘
(b) ‘अखरोट’
(c) ‘नींबू’
(d) ‘नाक’
Show Answer/Hide
30. ‘गोविंद ने सोहन को पिटवाया ।’ – इस वाक्य में ‘पिटवाया’ शब्द है
(a) प्रेरणार्थक क्रिया
(b) संयुक्त क्रिया
(c) अनुकरणात्मक क्रिया
(d) यौगिक क्रिया
Show Answer/Hide