Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper - 12 January 2025 (Answer Key)

Uttarakhand Police SI (Sub-Inspector) Exam Paper – 12 January 2025 (Official Answer Key)

/

281. यदि A + D > C + E, C + D = 2B और B + E > C + D है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आवश्यक रूप से निगमित होता है ?
(a) B + D > C + E
(b) A + B > 2D
(c) A + D > B + E
(d) A + D > B + C

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

282. PUNCTUATE शब्द के पहले, पाँचवें, सातवें और नौवें वर्णों को केवल एक बार उपयोग करके विभिन्न अनुक्रमों में अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

283. विकल्पों में से उस विषम शब्द को चुनिए जो अन्य शब्दों से भिन्न है ।
(a) दुःख
(b) क्रोध
(c) रोना
(d) प्रेम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

284. P Q का भाई है। R, S का पिता है। S T का भाई है। T, Q की पुत्री है। S का चाचा कौन है ?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

285. जैसे 8 सम्बन्धित है 81 से तथा 27 सम्बन्धित है 256 से, तो उसी प्रकार 64 सम्बन्धित है
(a) 525 से
(b) 625 से
(c) 725 से
(d) 925 से

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

286. यदि 438345 तथा 647234, तो 8573 बराबर है।
(a) 27 के
(b) 60 के
(c) 63 के
(d) 69 के

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

287. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए राधा ने कहा “उसके पुत्र की माँ मेरे पुत्र की बहन की बहन है।” वह व्यक्ति राधा से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) भाई
(b) ससुर
(c) दामाद
(d) पिता

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

288. यदि आप एक कतार में एक सिरे से 25वें और दूसरे सिरे से 38वें स्थान पर हैं, तो कतार में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
(a) 64
(b) 63
(c) 65
(d) 62

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

289. विकल्प जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) का स्थान लेगा, है :
WATCH : 110 : : TIME : _?_
(a) 96
(b) 94
(c) 72
(d) 88

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

290. यदि संख्या 54638 के प्रत्येक विषम अंक से घटाया जाता है और प्रत्येक सम अंक में जोड़ा जाता है, तो नई संख्या के अंकों का योग है :
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!