281. यदि A + D > C + E, C + D = 2B और B + E > C + D है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प आवश्यक रूप से निगमित होता है ?
(a) B + D > C + E
(b) A + B > 2D
(c) A + D > B + E
(d) A + D > B + C
Show Answer/Hide
282. PUNCTUATE शब्द के पहले, पाँचवें, सातवें और नौवें वर्णों को केवल एक बार उपयोग करके विभिन्न अनुक्रमों में अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाये जा सकते हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
283. विकल्पों में से उस विषम शब्द को चुनिए जो अन्य शब्दों से भिन्न है ।
(a) दुःख
(b) क्रोध
(c) रोना
(d) प्रेम
Show Answer/Hide
284. P Q का भाई है। R, S का पिता है। S T का भाई है। T, Q की पुत्री है। S का चाचा कौन है ?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
Show Answer/Hide
285. जैसे 8 सम्बन्धित है 81 से तथा 27 सम्बन्धित है 256 से, तो उसी प्रकार 64 सम्बन्धित है
(a) 525 से
(b) 625 से
(c) 725 से
(d) 925 से
Show Answer/Hide
286. यदि 438345 तथा 647234, तो 8573 बराबर है।
(a) 27 के
(b) 60 के
(c) 63 के
(d) 69 के
Show Answer/Hide
287. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए राधा ने कहा “उसके पुत्र की माँ मेरे पुत्र की बहन की बहन है।” वह व्यक्ति राधा से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(a) भाई
(b) ससुर
(c) दामाद
(d) पिता
Show Answer/Hide
288. यदि आप एक कतार में एक सिरे से 25वें और दूसरे सिरे से 38वें स्थान पर हैं, तो कतार में कुल कितने व्यक्ति हैं ?
(a) 64
(b) 63
(c) 65
(d) 62
Show Answer/Hide
289. विकल्प जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) का स्थान लेगा, है :
WATCH : 110 : : TIME : _?_
(a) 96
(b) 94
(c) 72
(d) 88
Show Answer/Hide
290. यदि संख्या 54638 के प्रत्येक विषम अंक से घटाया जाता है और प्रत्येक सम अंक में जोड़ा जाता है, तो नई संख्या के अंकों का योग है :
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 28
Show Answer/Hide