201. यदि 3 x-y = 27 तथा 3 x + y = 243 हो, तो x बराबर है
(a) 0
(b) 2
(c) 4
(d) 6
Show Answer/Hide
202. (2¼ – 1) (2¾ + 2½ + 2¼ + 1) बराबर है
(a) 0
(b) 1
(c) √2
(d) 2
Show Answer/Hide
203. यदि 2x = 3y = 6z हो, तो 1/x + 1/y + 1/z का मान है।
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Show Answer/Hide
204. राहुल और रोहन के पास कुल मिलाकर 45 गेंदें हैं। 5-5 गेंदें खोने के बाद, अब उन दोनों के पास मौज़ूद गेंदों की संख्याओं का गुणनफल 124 है। आरम्भ में उनके पास गेंदों की संख्या थी
(a) 36, 9
(b) 35, 10
(c) 34, 11
(d) 33, 12
Show Answer/Hide
205. दो अंकों की एक संख्या इस प्रकार है कि इसके अंकों का गुणनफल 12 है। जब इस संख्या में 36 जोड़ा जाता है, तो अंक अपना स्थान परस्पर बदल देते हैं। दी गई संख्या है
(a) 62
(b) 34
(c) 43
(d) 26
Show Answer/Hide
206. यदि xy = 35 तथा x + y = 11 हो, तो x 4 + y का मान होगा
(a) 124
(b) 161
(c) 151
(d) 102
Show Answer/Hide
207. एक दो अंकों की संख्या और उस संख्या के अंकों के योग के बीच का अनुपात 4:1 है। यदि इकाई का अंक दहाई के अंक से 4 बड़ा है, तो दी गई संख्या है :
(a) 26
(b) 37
(c) 59
(d) 48
Show Answer/Hide
208. यदि n एक प्राकृतिक संख्या है तथा ( 10n – 1 ) के अंकों का योग 4716 हो, तो n का मान है
(a) 523
(b) 524
(c) 525
(d) 526
Show Answer/Hide
209. संख्या (92)23 में इकाई का अंक है
(a) 2
(b) 4
(c) 8
(d) 6
Show Answer/Hide
210. 10 : 25 बजे एक घड़ी के घण्टे और मिनट की सुइयों के बीच प्रतिवर्ती कोण है :
(a) 180°
(b) 192 ½°
(c) 195°
(d) 197 1⁄2°
Show Answer/Hide