Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Part - 1 (With Answer Key)

Uttarakhand LT Exam Paper 2015 Part – 1 (With Answer Key)

August 8, 2020

41. एक स्कूल जाने वाली लड़की ने फर्श पर कोट फेंकने की आदत डाल ली है। लड़की की माँ ने उससे कहा कि कमरे के बाहर जाओ और कोट को छूटी पर टाँगो। लड़की अगली बार घर में प्रवेश करती है, कोट को हाथ पर रखकर अलमारी की तरफ जा कर कोट को ढूंटी पर टाँग देती है। यह उदाहरण है
(A) श्रृंखलागत अधिगम का
(B) उद्दीपन अनुक्रिया अधिगम का
(C) प्रव्यय अधिगम का
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देखकर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव से, को कहा जाता है –
(A) सामान्य अधिगम
(B) सामाजिक अधिगम
(C) प्रायोगिक अधिगम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है
(A) समाकलन द्वारा
(B) मुख्य धारा में डालकर
(C) समावेशित शिक्षा द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ?
(A) विडियो अनुरूपण
(B) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
(C) प्रयोगात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. ‘खिलौनों की आयु’ कहा जाता है
(A) पूर्व बाल्यावस्था
(B) शैशवावस्था
(C) A और B दोनों
(D) उत्तर बाल्यावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. तम्बाकू की आदत किससे होती है
(A) कोकीन
(B) कैफीन
(C) निकोटिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है ?
(A) 21 वर्ष व 18 वर्ष
(B) 18 वर्ष व 21 वर्ष
(C) 18 वर्ष व 20 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. मौखिक संचार में व्यवधान को कहते हैं
(A) लघु परिपथ
(B) अन्तर्विरोध
(C) असमतलता
(D) एन्ट्रोपी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. छाया-चित्रों का ______ करना आसान नहीं है।
(A) प्रकाशन
(B) सुरक्षण
(C) विसंकेतन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण केन्द्र के किस मन्त्रालय के अधीन कार्य करता है ?
(A) गृह मामले
(B) जल संसाधन
(C) रक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्नलिखित में से शिक्षण का सर्वोत्तम ढंग कौन सा है
(A) व्याख्यान
(B) प्रदर्शन
(C) विचार विमर्श
(D) वर्णन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. प्रसिद्ध ‘धारी देवी’ मन्दिर स्थित है
(A) श्रीनगर के नजदीक
(B) उत्तरकाशी में
(C) चमोली में
(D) पिथौरागढ़ में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. 4 : 9 : : ? : 27
(A) 8
(B) 6
(C) 16
(D) 13

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. 1 + 2 + 3 + 4 + 5 ………. + 100 का योग
(A) 5000
(B) 4500
(C) 5050
(D) 4050

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55.
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (*)
=

56. a__bb__baa__bbb__aa__
(A) aabba
(B) bbaab
(C) abaaa
(D) baabb

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. AZ, CX, FU, ___
(A) IR
(B) IV
(C) JQ
(D) KP

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. ______, PSVYB, EHKNO, TWZCF, ILORU
(A) ZCFIL
(B) SVYBE
(C) BEHKN
(D) ADGJM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop