UKSSSC LT (Science) Exam-2021 (Answer Key)

Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam – 08 Aug 2021 (Science) Official Answer Key

81. दिये गये सेल का 25°C पर विद्युत वाहक बल कितना होगा ?
Cu | Cu+2 (0.01M) | Cu-2 (0.1M) | Cu
(A) 295 वोल्ट
(B) 2.95 वोल्ट
(C) 29.5 वोल्ट
(D) 0.295 वोल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. विस्थानिक प्रजातियाँ हैं :
(A) वे प्रजातियाँ जो एक ही भौगोलिक क्षेत्र में पायी जाती हैं
(B) वे प्रजातियाँ जो भिन्न भौगोलिक क्षेत्र में पायी जाती हैं
(C) वे प्रजातियाँ जो एक ही भौगोलिक क्षेत्र में पायी जाती हैं, किंतु दूसरे क्षेत्र में भी पायी जा सकती हैं
(D) वे प्रजातियाँ जो अटलांटिक महासागर में पायी जाती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. दूधिया रोग किससे सम्बन्धित हैं :
(A) बैसीलस पोपीलाइ
(B) बिसेटिया स्टीनेला
(C) बैसीलस थूरिनजेंसिस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित यौगिकों में M-M बन्ध की संख्या है क्रमश :
[Fe2(CO)9], (n4 – C4H4)2 Fe2(CO)3, [n5 – CpMo (CO)2]2
(A) 1, 3, 3
(B) 1, 4, 1
(C) 1, 2, 2
(D) 1, 2, 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. घोड़े की नाल के आकार का भ्रूणकोष निम्न बीजाण्ड में पाया जाता है :
(A) आर्थोट्रोपस
(B) हेमीट्रोपस
(C) एनाट्रोपस
(D) एम्फीट्रोपस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. झींगा के शिरोवक्ष में कितने खण्ड होते हैं :
(A) 6 खण्ड
(B) 8 खण्ड
(C) 13 खण्ड
(D) 3 खण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. UKSSSC LT (Science) Exam-2021 (Answer Key) इस अभिक्रिया में R क्या है ?
UKSSSC LT (Science) Exam-2021 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. एफ्लाटॉक्सिन किस कवक से प्राप्त होता है :
(A) पेनिसीलियम
(B) यीस्ट
(C) एस्परजिलस
(D) फायसेरम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. ऐसे जीन्स जो केवल अपना प्रसार करते हैं और जन्तु जो कि उन जीन्स का वाहक हो उसके लिए हानिकारक भी होते हैं, इनको कहा जाता है :
(A) मोडिफायर जीन्स
(B) प्लीयोट्रोपिक जीन्स
(C) सप्रेसर जीन्स
(D) सेलफिश जीन्स

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. ऑक्सी-ऋणायनों के स्थायित्व का घटता क्रम है
(A) ClO3 > ClO4 > ClO > ClO2
(B) ClO > ClO2 > ClO3 > ClO4
(C) ClO4 > ClO3 > CLO2 > ClO
(D) ClO2 > ClO > ClO3 > ClO4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्न में से कौन ‘कॉपर – मैट’ का संगठन है ?
(A) Cu2S + FeO
(B) Cu2S + Cu2O
(C) Cu2S + FeS
(D) Cu2O + FeS

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. परजीवी शैवाल का उदाहरण है :
(A) सेफल्यूरोस
(B) वाल्वॉक्स
(C) नास्टॉक
(D) स्पाइरोगायरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. प्रथम एंटीबायोटिक खोजा गया :
(A) 1929 ई0 में
(B) 1862 ई0 में
(C) 1925 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. फ्रीओन – 12 का उपयोग होता है :
(A) डिसिनफेक्टेंट के रूप
(B) ड्राई – क्लीनिंग एजेंट के रूप में
(C) लोकल एनेस्थेटिक के रूप में
(D) रेफ्रीजरेंट के रूप में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. वृषण कोष का कार्य है :
(A) वृषण के तापमान को शरीर के तापमान से ज्यादा रखना
(B) वृषण के तापमान को शरीर के तापमान कम रखना
(C) वृषण के तापमान को शरीर के तापमान के बराबर रखना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 का उद्देश्य है :
(A) पर्यावरण का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना
(B) मृदा का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना
(C) पानी का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना
(D) वायु का संरक्षण एवं गुणवत्ता में वृद्धि करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. फास्फोरस के ऑक्सी अम्लों से संबंधित निम्न कथनों पर विचार करें :
I. H3PO4 एक त्रिक्षारीय अम्ल है
II. H3PO2 में केवल दो हाइड्रोजन आयनित होते हैं
III. H3PO3 में एक P = O तथा एक P-H बन्ध पाया जाता है
(A) I, II और III सही हैं
(B) II और III सही हैं
(C) I और III सही हैं
(D) I और II सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. विषमबीजाणुता पायी जाती है :
(A) लाइकोपोडियम में
(B) सिलेजिनेला में
(D) आफियोग्लोसम में
(C) इक्वीसीटम में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. केन्द्रक झिल्लियों के मध्य की जगह का सीधा जुड़ाव इस की मध्य गुहा से होता है :
(A) माइटोकोन्ड्रिया
(B) लाइसोसोम
(C) गॉल्जीकाय
(D) अंतः प्लाज़मिक जालिका

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. डी०एन०ए० अंगुली छाप विधि पहली बार किसके द्वारा विकसित की गयी थी ?
(A) एलेक जेफरी
(B) आर० इरीक्सन
(C) ओ०टी० एवेरी
(D) सी०एम० मेक्लियोड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!