Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Hindi) Official Answer Key – TheExamPillar - Page 4
UKSSSC LT Assistant Teacher Exam Paper 08 Aug 2021 (Hindi) Answer Key

Uttarakhand LT Assistant Teacher Exam 08 Aug 2021 (Hindi) Official Answer Key

61. “कहाँ तो तय था चिरागाँ हरेक घर के लिए
कहाँ चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए”
उपर्युक्त पंक्तियों के रचयिता है :
(A) महोदवी वर्मा
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) दुष्यंत कुमार
(D) त्रिलोचन

Show Answer/Hide

62. निम्न में से, मंगलेश डबराल की रचना है :
(A) आवाज भी एक जगह है
(B) भूखण्ड तप रहा है
(C) बोधिवृक्ष
(D) जलते हुए वन का बसंत

Show Answer/Hide

63. ‘नैकु बुझाति नहीं बिरहानल, नैननि नीर नदी बहने पर।’
इस उद्धरण में अलंकार है :
(A) विभावना
(B) विशेषोक्ति
(C) अनन्वय
(D) उत्प्रेक्षा

Show Answer/Hide

64. ‘मल्लिका’ , मोहन राकेश के किस नाटक की पात्र है ?
(A) आधे अधूरे
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) लहरों के राजहंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

65. डॉ0 नगेन्द्र ने प्रगतिवाद का आरंभ काल माना है :
(A) सन् 1936 ई0 को
(B) सन् 1937 ई0 को
(C) सन् 1938 ई0 को
(D) सन् 1939 ई0 को

Show Answer/Hide

66. ‘अस्मद्’ शब्द का प्रथमा विभक्ति द्विवचन का रूप है :
(A) आवाम्
(B) अहम्
(C) वयम्
(D) मया

Show Answer/Hide

67. ‘महार्धता’ का विलोम है :
(A) शुचिता
(B) अत्यर्धता
(C) अल्पार्धता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

68. तुलसीदास द्वारा रचित ‘विनय पत्रिका’ की रचना किस भाषा में हुई है ?
(A) भोजपुरी
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) मैथिली

Show Answer/Hide

69. किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को याद करना संचार है :
(A) मौखिक संचार
(B) अंतः वैयक्तिक संचार
(C) अंतर वैयक्तिक संचार
(D) सांकेतिक संचार

Show Answer/Hide

70. ‘अधखिला फूल’ के उपन्यासकार हैं :
(A) किशोरीलाल गोस्वामी
(B) बाबू गोपाल राम
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(D) बंकिमचन्द्र

Show Answer/Hide

71. जिन पावन सों चलत तुम लोक वेद की गैल।
सो न पाँव या सर धरौ जल है जैहै मैल।।
उक्त पंक्तियाँ हैं :
(A) कबीर की
(B) रहीम की
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की
(D) गिरिजाकुमार माथुर की

Show Answer/Hide

72. ‘अपादान’ कारक के साथ विभक्ति होती है :
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी

Show Answer/Hide

73. ‘उर्वशी’ काव्यकृति के लिए कवि ‘दिनकर’ को सम्मानित किया गया :
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार से
(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार से
(C) सेकसरिया पुरस्कार से
(D) सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार से

Show Answer/Hide

74. ‘जिंदगीनामा’ उपन्यास की लेखिका हैं :
(A) गौरा पंत ‘शिवानी’
(B) कृष्णा सोबती
(C) मन्नू भण्डारी
(D) मृदुला गर्ग

Show Answer/Hide

75. अज्ञेय की ‘नदी के द्वीप’ कविता में नदी और द्वीप क्रमशः प्रतीक हैं :
(A) कवि एवं साहित्य के
(B) प्रवाह एवं चेतना के
(C) जल एवं भूखण्ड के
(D) समाज एवं व्यक्ति के

Show Answer/Hide

76. निम्न में से ‘उन्मूलन’ शब्द का विलोम है :
(A) उन्नयन
(B) रोपण
(C) आरोपण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

77. ‘सवैया’ किस कवि का प्रिय छन्द है ?
(A) रसखान
(B) रहीम
(C) सूरदास
(D) जायसी

Show Answer/Hide

78. निम्नलिखित में से, प्रेमचंद की कहानी नहीं है :
(A) दुलाईवाली
(B) आत्मा राम
(C) बेटोंवाली विधवा
(D) सवा सेर गेहूँ

Show Answer/Hide

79. ‘प्रसूतैः’ में विभक्ति तथा वचन है :
(A) प्रथमा विभक्ति बहुवचन
(B) द्वितीया विभक्ति एकवचन
(C) तृतीया विभक्ति एकवचन
(D) तृतीया विभक्ति बहुवचन

Show Answer/Hide

80. निम्नलिखित में से हाथी का पर्यायवाची नहीं है :
(A) दन्ती
(B) कुजर
(C) करी
(D) मही

Show Answer/Hide

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!