61. “कहाँ तो तय था चिरागाँ हरेक घर के लिए
कहाँ चिराग मयस्सर नहीं शहर के लिए”
उपर्युक्त पंक्तियों के रचयिता है :
(A) महोदवी वर्मा
(B) भवानी प्रसाद मिश्र
(C) दुष्यंत कुमार
(D) त्रिलोचन
Show Answer/Hide
62. निम्न में से, मंगलेश डबराल की रचना है :
(A) आवाज भी एक जगह है
(B) भूखण्ड तप रहा है
(C) बोधिवृक्ष
(D) जलते हुए वन का बसंत
Show Answer/Hide
63. ‘नैकु बुझाति नहीं बिरहानल, नैननि नीर नदी बहने पर।’
इस उद्धरण में अलंकार है :
(A) विभावना
(B) विशेषोक्ति
(C) अनन्वय
(D) उत्प्रेक्षा
Show Answer/Hide
64. ‘मल्लिका’ , मोहन राकेश के किस नाटक की पात्र है ?
(A) आधे अधूरे
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) लहरों के राजहंस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
65. डॉ0 नगेन्द्र ने प्रगतिवाद का आरंभ काल माना है :
(A) सन् 1936 ई0 को
(B) सन् 1937 ई0 को
(C) सन् 1938 ई0 को
(D) सन् 1939 ई0 को
Show Answer/Hide
66. ‘अस्मद्’ शब्द का प्रथमा विभक्ति द्विवचन का रूप है :
(A) आवाम्
(B) अहम्
(C) वयम्
(D) मया
Show Answer/Hide
67. ‘महार्धता’ का विलोम है :
(A) शुचिता
(B) अत्यर्धता
(C) अल्पार्धता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
68. तुलसीदास द्वारा रचित ‘विनय पत्रिका’ की रचना किस भाषा में हुई है ?
(A) भोजपुरी
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) मैथिली
Show Answer/Hide
69. किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को याद करना संचार है :
(A) मौखिक संचार
(B) अंतः वैयक्तिक संचार
(C) अंतर वैयक्तिक संचार
(D) सांकेतिक संचार
Show Answer/Hide
70. ‘अधखिला फूल’ के उपन्यासकार हैं :
(A) किशोरीलाल गोस्वामी
(B) बाबू गोपाल राम
(C) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(D) बंकिमचन्द्र
Show Answer/Hide
71. जिन पावन सों चलत तुम लोक वेद की गैल।
सो न पाँव या सर धरौ जल है जैहै मैल।।
उक्त पंक्तियाँ हैं :
(A) कबीर की
(B) रहीम की
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की
(D) गिरिजाकुमार माथुर की
Show Answer/Hide
72. ‘अपादान’ कारक के साथ विभक्ति होती है :
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
Show Answer/Hide
73. ‘उर्वशी’ काव्यकृति के लिए कवि ‘दिनकर’ को सम्मानित किया गया :
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार से
(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार से
(C) सेकसरिया पुरस्कार से
(D) सोवियत लैंड नेहरु पुरस्कार से
Show Answer/Hide
74. ‘जिंदगीनामा’ उपन्यास की लेखिका हैं :
(A) गौरा पंत ‘शिवानी’
(B) कृष्णा सोबती
(C) मन्नू भण्डारी
(D) मृदुला गर्ग
Show Answer/Hide
75. अज्ञेय की ‘नदी के द्वीप’ कविता में नदी और द्वीप क्रमशः प्रतीक हैं :
(A) कवि एवं साहित्य के
(B) प्रवाह एवं चेतना के
(C) जल एवं भूखण्ड के
(D) समाज एवं व्यक्ति के
Show Answer/Hide
76. निम्न में से ‘उन्मूलन’ शब्द का विलोम है :
(A) उन्नयन
(B) रोपण
(C) आरोपण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
77. ‘सवैया’ किस कवि का प्रिय छन्द है ?
(A) रसखान
(B) रहीम
(C) सूरदास
(D) जायसी
Show Answer/Hide
78. निम्नलिखित में से, प्रेमचंद की कहानी नहीं है :
(A) दुलाईवाली
(B) आत्मा राम
(C) बेटोंवाली विधवा
(D) सवा सेर गेहूँ
Show Answer/Hide
79. ‘प्रसूतैः’ में विभक्ति तथा वचन है :
(A) प्रथमा विभक्ति बहुवचन
(B) द्वितीया विभक्ति एकवचन
(C) तृतीया विभक्ति एकवचन
(D) तृतीया विभक्ति बहुवचन
Show Answer/Hide
80. निम्नलिखित में से हाथी का पर्यायवाची नहीं है :
(A) दन्ती
(B) कुजर
(C) करी
(D) मही
Show Answer/Hide
Lt