Uttarakhand GK related to Rivers

उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

March 5, 2019

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखण्ड के नदियाँ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 

1. ‘पुष्पावती नदीकहाँ से हो के बहती है ? – फूलों की घाटी

2. ‘पूर्वी धौलीगंगाकिसकी सहायक नदी है ? – काली नदी की

3. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है? – देवप्रयाग से

4. ‘भागीरथी और अलकनन्दानदियों को किस और नाम से भी जाना जाता है ? – ‘सास-बहू’ के नाम से

5. ‘सोमेश्वर, हवालबाग और रामनगरकस्बे किस नदी के किनारे बसे हैं? – कोसी नदी के

6. राज्य की सबसे लम्बी नदी कौन सी है ? – काली नदी

7. यमुना नदी सहायक नदियाँ कौनकौन सी हैं ? – ऋषिगंगा, हनुमान गंगा, टोंस, आसन, कृष्णगाड़, बनाड़गाड़, खुतुनुगाड़, बरनीगाड़, भद्रीगाड़, मुगरागाड़, गडोलीगाड़ आदि

8. राज्य के सबसे पूर्वी भाग में बहने वाली नदी कौन सी है ? – काली (शारदा)

9. राज्य के सबसे पश्चिमी भाग में बहने वाली नदी कौन सी है? – यमुना

10. टोंस नदी से मिलने के बाद उत्तराखण्ड तथा हिमांचल का बार्डर बनाने वाली कौनसी नदी है ? – यमुना

11. टोंस के बाद यमुना नदी देहरादून में किस नदी से मिलती है ? – आसन नदी

12. गंगा नदी की मुख्य सहायक नदियाँ कौनसी है ? – भागीरथी, अलकनंदा, नयार, चंद्रभागा, सोलानी, सोंग आदि

13. भिलंगना की सहायक नदियाँ कौनसी है ? – दूधगंगा, बालगंगा, धर्मगंगा

14. अलकनंदा (विष्णुगंगा) की सहायक नदियाँ कौनसी है ? – नंदाकिनी, मन्दाकिनी, कंचनगंगा, क्षीर गंगा, लक्ष्मणगंगा, सोनधारा, सरस्वती, बालखिल्य, प. धौलीगंगा, पातालगंगा

15. कौन सी नदी हिमनद से नहीं निकलती है ? – कोसी नदी

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop