41. प्राचीन काल में, अस्कोट राजधानी थी :
(A) पाल राजवंश की
(B) चन्द राजवंश की
(C) कत्यूरी राजवंश की
(D) कुणिन्द राजवंश की
Show Answer/Hide
42. डचों ने बंगाल में अपने पहले केन्द्र की स्थापना की :
(A) कलकत्ता में
(B) बालासोर में
(C) सीरामपुर में
(D) चिनसुरा में
Show Answer/Hide
43. टिहरी रियासत के किस राजा को अपने नाम से शहर स्थापना की परम्परा शुरु करने का श्रेय जाता है ?
(A) नरेद्रशाह को
(B) प्रतापशाह को
(C) कीर्तिशाह को
(D) प्रद्युम्नशाह को
Show Answer/Hide
44. वायुमंडल में किस सतह में तापमान स्थिर रहता है ?
(A) क्षोभमण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) ओजोनमण्डल में
(D) आयनमण्डल में
Show Answer/Hide
45. ‘अलगोजा’ बजाया जाता है :
(A) पैर से
(B) हाथ से
(C) नाक से
(D) मुँह से
Show Answer/Hide
46. संयुक्त राष्ट्र निःशस्त्रीकरण आयोग की स्थापना की गई :
(A) 11 जनवरी, 1952 ई0 को
(B) 11 जून, 1952 ई० को
(C) 31 दिसम्बर, 1954 ई0 को
(D) 24 अक्टूबर, 1955 ई0 को
Show Answer/Hide
47. केदारनाथ पुनर्निर्माण का कार्य नेहरु पर्वतारोहण संस्थान को आधिकारित तौर पर कब सौपा गया ?
(A) 5 मार्च, 2014 ई0 को
(B) 11 मार्च, 2014 ई0 को
(C) 10 मार्च, 2014 ई0 को
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. भारत में, ‘कार्य के बदले अनाज’ कार्यक्रम शुरु किया गया :
(A) 1966 – 67 ई0 में
(B) 1970-71 ई0 में
(C) 1977 – 78 ई0 में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. एकीकृत औद्योगिक नीति 2008 ई0 के अंतर्गत उत्तरकाशी जनपद को किस श्रेणी में रखा गया है ।
(A) श्रेणी – सी
(B) श्रेणी – बी
(C) श्रेणी – ए
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. लद्दाख के प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर हैं :
(A) सत्यपाल मलिक
(B) डॉo कर्ण सिंह
(C) राधा कृष्णा माथुर
(D) गिरीश चन्द्र मुर्मू
Show Answer/Hide
51. बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी (रावल) निम्न में से किस क्षेत्र से चुने जाते हैं ?
(A) गढ़वाल
(B) कुमाऊँ
(C) मालाबार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
52. भारत ‘पुरुष हॉकी विश्व कप’ की मेजबानी करेगा :
(A) 2020 ई0 में
(B) 2022 ई0 में
(C) 2023 ई0 में
(D) 2024 ई0 में
Show Answer/Hide
53. उत्तराखण्ड के हस्तशिल्प उद्योग में प्रयुक्त रिंगाल का वानस्पतिक नाम है :
(A) कैनेबिस सैटाइवा
(B) किमनोबम्बुसा फलकाटा
(C) माइरिस एस्कुलाटा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
54. राम 12 किलोमीटर दक्षिण की ओर चलता है तथा दाईं आर मुड़कर 10 किलोमीटर चलता है, तब फिर दाईं ओर मुड़कर 12 किलोमीटर चलता है। अब राम अपने आरंम्भिक स्थान से कितनी दूरी पर है ?
(A) 12 किलोमीटर
(B) 2 किलोमीटर
(C) 24 किलोमीटर
(D) 10 किलोमीटर
Show Answer/Hide
55. वन अनुसंधान संस्थान, देहरादन के मख्य प्रवेश द्वार का नाम है:
(A) ईडन गेट
(B) ब्रांडिस गेट
(C) कौलागढ़ गेट
(D) इरविन गेट
Show Answer/Hide
56. एक घड़ी क्रमशः 1 बजे एक बार. 2 बजे दो बार, तीन बार, अर्थात् जितना बजता है, घड़ी भी उतनी ही बार बजती है, तब एक दिन (24 घंटे) में घड़ी कितनी बार बजेगी?
(A) 144 बार
(B) 148 बार
(C) 152 बार
(D) 156 बार
Show Answer/Hide
57. भारत सरकार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय निति की मंजूरी दी :
(A) 2005 ई0 में
(B) 2006 ई0 में
(C) 2007 ई० में
(D) 2008 ई० में
Show Answer/Hide
58. 1 जनवरी, 2006 ई० को रविवार था। तो 1 जनवरी, 2010 ई0 को कौन-सा दिन रहा होगा?
(A) रविवार
(B) शनिवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
Show Answer/Hide
59. ‘गढ़वाल का हातिमताई’ कहा जाता है :
(A) कुँवर सिंह नेगी को
(B) कृपाल सिंह को
(C) गोविन्द सिंह रावत को
(D) अशोक जना बटशर को
Show Answer/Hide
60. किस अधिनियम के द्वारा बर्मा को भारत से पृथक किया गया ?
(A) 1909 का अधिनियम
(B) 1919 का अधिनियम
(C) 1935 का अधिनियम
(D) 1947 का अधिनियम
Show Answer/Hide