81. पोस्टर का ABC है
(A) अट्रेक्टिव, ब्रीफ, क्लियर
(B) अटेंशन, ब्रीफ, क्लैरिटी
(C) अट्रेक्टिव, बोल्ड क्लियर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
82. जल कण जिस तापमान पर संघनित होता हैं, वह है –
(A) तुलनात्मक आद्रता
(B) संघनन बिंदु
(C) ओस बिंदु
(D) वाष्पीकरण बिंदु
Show Answer/Hide
83. सागर के सतही जल का औसत तापमान होता है
(A) 22 डिग्री सेंटीग्रेट
(B) 15 डिग्री सेंटीग्रेट
(C) 26.7 डिग्री सेंटीग्रेट
(D) 18.6 डिग्री सेंटीग्रेट
Show Answer/Hide
84. अधिकतम लवणता कहां पाई जाती है
(A) बाल्टिक समुद्र
(B) ओखोटस्क समुद्र
(C) मध्य सागर
(D) लाल सागर
Show Answer/Hide
85. अभ्रक का मुख्य उत्पादक कौन सा देश है
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) ब्राजील
(D) चीन
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित देशों में से किसमे जनसंख्या घनत्व सबसे ज्यादा है
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
Show Answer/Hide
87. निम्न में कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) गंगा
Show Answer/Hide
88. कौन सी नदी उत्तराखंड के रास्ते से होकर नहीं बहती है
(A) झेलम
(B) व्यास
(C) रावी
(D) उपरोक्त में सभी
Show Answer/Hide
89. उत्तराखंड में किस जनपद की न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) उधमसिंह नगर
Show Answer/Hide
90. दस राजाओं का युद्ध निम्न किस नदी के तट पर लड़ा गया था
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) परुष्णी
(D) व्यास
Show Answer/Hide
91. निम्न में से किसने भू-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को वैध कर दिया-
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) शेरशाह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. भारत में युद्ध में तोप और बंदूक का प्रयोग प्रथमतया किया था
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बाबर
(D) अकबर
Show Answer/Hide
93. कंप्यूटर में ए.एल.यू का अर्थ है
(A) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
(B) अल्टरनेट लोकल यूनिट
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) एडवांस लॉजिक यूनिट
Show Answer/Hide
94. कार्बन मोनोऑक्साइड एक प्रमुख प्रदूषक है
(A) जल का
(B) हवा का
(C) ध्वनी का
(D) मृदा का
Show Answer/Hide
95. ग्रीन मफलर (Green Mufler) किस प्रकार के प्रदूषण के विरुद्ध प्रयोग किया जाता है
(A) वायु
(B) ध्वनि
(C) जल
(D) मर्दा
Show Answer/Hide
96. जल प्रदूषण कारक कौन है
(A) धुआ
(B) औद्योगिक वर्ज्य पदार्थ
(C) डिटर्जेंट
(D) अमोनिया
Show Answer/Hide
(A) 20 अप्रैल 1930
(B) 23 अप्रैल 1930
(C) 25 अप्रैल 1930
(D) 20 मई 1930
Show Answer/Hide
98. टनकपुर का पुराना नाम क्या था
(A) ग्रास्टिनगंज
(B) कार्बेटगंज
(C) कर्जनगंज
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
99. उत्तराखंड के मा. मुख्य न्यायाधीश कौन है
(A) जस्टिस वी. के. गुप्ता
(B) जस्टिस यू. के. सिंह
(C) जस्टिस बारिन घोष
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं –
(A) पंडित एन.डी. तिवारी
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) रमेश पोखरियाल निशंक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
चतुर्भुज। Me bahubreehi samas hai