Uttarakhand Aabkari Constable Sipahi Exam Paper 2014
Uttarakhand Aabkari Constable Sipahi Exam Paper 2014

उत्तराखंड आबकारी कांस्टेबल / सिपाही परीक्षा 2014 हल प्रश्नपत्र

April 26, 2019

81. पोस्टर का ABC है
(A) अट्रेक्टिव, ब्रीफ, क्लियर
(B) अटेंशन, ब्रीफ, क्लैरिटी
(C) अट्रेक्टिव, बोल्ड क्लियर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. जल कण जिस तापमान पर संघनित होता हैं, वह है –
(A) तुलनात्मक आद्रता
(B) संघनन बिंदु
(C) ओस बिंदु
(D) वाष्पीकरण बिंदु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. सागर के सतही जल का औसत तापमान होता है
(A) 22 डिग्री सेंटीग्रेट
(B) 15 डिग्री सेंटीग्रेट
(C) 26.7 डिग्री सेंटीग्रेट
(D) 18.6 डिग्री सेंटीग्रेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. अधिकतम लवणता कहां पाई जाती है
(A) बाल्टिक समुद्र
(B) ओखोटस्क समुद्र
(C) मध्य सागर
(D) लाल सागर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. अभ्रक का मुख्य उत्पादक कौन सा देश है
(A) भारत
(B) यू.एस.ए.
(C) ब्राजील
(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित देशों में से किसमे जनसंख्या घनत्व सबसे ज्यादा है
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्न में कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) गंगा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. कौन सी नदी उत्तराखंड के रास्ते से होकर नहीं बहती है
(A) झेलम
(B) व्यास
(C) रावी
(D) उपरोक्त में सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. उत्तराखंड में किस जनपद की न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है
(A) रुद्रप्रयाग
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) उधमसिंह नगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. दस राजाओं का युद्ध निम्न किस नदी के तट पर लड़ा गया था
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) परुष्णी
(D) व्यास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. निम्न में से किसने भू-राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को वैध कर दिया-
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) शेरशाह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. भारत में युद्ध में तोप और बंदूक का प्रयोग प्रथमतया किया था
(A)  बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बाबर
(D) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. कंप्यूटर में ए.एल.यू का अर्थ है
(A) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
(B) अल्टरनेट लोकल यूनिट
(C) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(D) एडवांस लॉजिक यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. कार्बन मोनोऑक्साइड एक प्रमुख प्रदूषक है
(A) जल का
(B) हवा का
(C) ध्वनी का
(D) मृदा का

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. ग्रीन मफलर (Green Mufler) किस प्रकार के प्रदूषण के विरुद्ध प्रयोग किया जाता है
(A) वायु
(B) ध्वनि
(C) जल
(D) मर्दा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

96. जल प्रदूषण कारक कौन है
(A) धुआ
(B) औद्योगिक वर्ज्य पदार्थ
(C) डिटर्जेंट
(D) अमोनिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)
97. पेशावर कांड कब घटित हुआ
(A) 20 अप्रैल 1930
(B) 23 अप्रैल 1930
(C) 25 अप्रैल 1930
(D) 20 मई 1930

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. टनकपुर का पुराना नाम क्या था
(A) ग्रास्टिनगंज
(B) कार्बेटगंज
(C) कर्जनगंज
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. उत्तराखंड के मा. मुख्य न्यायाधीश कौन है
(A) जस्टिस वी. के. गुप्ता
(B) जस्टिस यू. के. सिंह
(C) जस्टिस बारिन घोष
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कौन हैं –
(A) पंडित एन.डी. तिवारी
(B) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(C) रमेश पोखरियाल निशंक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop