UPTET Paper 1 Environmental Studies (Answer Key)

UPTET Exam Paper 1 – Part – V (Environmental Studies) (Official Answer Key)

136. निम्न में से कौन-सा अचल जीव का उदाहरण है ?
(1) काइटन
(2) इकनस
(3) यूप्लेक्टेला

(4) लीच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

137. प्रोटीन अणुओं की इकाई है
(1) अमीनो अम्ल
(2) विटामिन
(3) ग्लूकोज

(4) वसा अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

138. निम्न में से कौन-सा अंगक पादप कोशिका में अनुपस्थित होता है ?
(1) रिक्तिकायें
(2) तारककाय
(3) सेल्यूलोस कोशिका भित्ति
(4) लवक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

139. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
(1) अधिवृक्क ग्रन्थि
(2) यकृत
(3) अग्नाशय

(4) पीयूष ग्रन्थि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

140. उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी है
(1) गौरैया
(2) तोता
(3) सारस क्रेन
(4) मोर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

141. पुरवा किस अधिवास में शामिल है ?
(1) रेखीय
(2) नगरीय
(3) अपखण्डित

(4) ग्रामीण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

142. कौन-सा ज्वालामुखी पर्वत है ?
(1) अप्लेशियन
(2) किलिमंजारो
(3) अरावली

(4) यूराल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

143. ऐलीफेण्टा द्वीप अवस्थित है
(1) मुम्बई तट
(2) गंगा डेल्टा
(3) कच्छ तट

(4) गोवा तट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

144. मानसूनी वन पाये जाते हैं जहाँ वर्षा होती है
(1) 50 – 150 सेमी
(2) 70 – 100 सेमी
(3) 70 – 200 सेमी
(4) 150 – 200 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

145. कार्बी ऐंगलोंग पठार विस्तार है
(1) तिब्बत का
(2) शान पठार का
(3) प्रायद्वीपीय पठार का

(4) हिमालय का

Show Answer/Hide

Answer – (3)

146. संसार का सर्वाधिक समस्याकारी जलीय खरपतवार, जिसे बंगाल का आतंक’ भी कहते हैं, वह है
(1) ऐखोर्निया क्रॉसिपस (जलकुम्भी)
(2) सिनोडोन डेक्टाइलोन (दूब घास)
(3) लैंटाना कैमारा

(4) पारथीनियम हिस्टेरोफोरस (कांग्रेस घास)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

147. वाइरस के अजैविक होने का लक्षण है
(1) यह प्रजनन नहीं कर सकता
(2) इसको क्रिस्टल के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है
(3) इसमें वंशानुगत सामग्री नहीं पायी जाती

(4) इसमें प्रोटीन नहीं पाया जाता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

148. पादप हार्मोन जो फलों को पकाने में सहायता करता है
(1) साइटोकाइनिन
(2) इथाइलीन
(3) ऑक्सिन

(4) जिबरेलिन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

149. स्वतंत्र रूप से भूमि में रहने वाला अवायवीय जीवाणु जिसमें नाइट्रोजन (N2) स्थिरीकरण की क्षमता होती है, वह है।
(1) क्लॉस्ट्रिडियम
(2) विनियो
(3) एजोटोबैक्टर
(4) राइजोबियम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

150. किस प्रकार का DNA कोशिका में सामान्य रूप से पाया जाता है ?
(1) B – DNA

(2) 2 – DNA
(3) A – DNA

(4) C – DNA

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

  1. मानसुनी बर्षा 150 से 200 , टैगा प्रदेश मे रेडिया पाया जाता है, गृह कर नगर निगम द्वारा लगाया जाता है, राष्ट भाषा मे 1936 नही दिया है। अनुछेद्द 365 का सही उत्तर पंजाब है।सेट| D का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!