41. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में ‘FRESH’ को ‘EQDRG’ के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘BLEND’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) AKDCM
(B) AKCMD
(C) AKMDC
(D) AKDMC
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
42. नीचे चार शब्द दिए गए हैं। यदि उन्हें अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो उनमें से कौन-सा शब्द दूसरे स्थान पर आएगा ?
(A) Rumanian
(B) Ruminate
(C) Rumour
(D) Rumbustious
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों 1 और 2 में बैठे हैं। A, B, C, D और E पंक्ति 1 में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं और V, W, X, Y और Z पंक्ति 2 में दक्षिण की ओर मुख करके इस तरह बैठे हैं कि पंक्ति 1 का प्रत्येक सदस्य पंक्ति 2 के एक सदस्य के सम्मुख है। A पंक्ति के दाएँ छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, A के निकटतम पड़ोसी के सम्मुख है। X, W के दाएँ तीसरे स्थान पर बैठा है। जो व्यक्ति X के सम्मुख है, वह B के निकटतम दाएँ बैठा है। B और C के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। V, Y के निकटतम दाएँ बैठा है। D पंक्ति के किसी भी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। Z के सम्मुख कौन है ?
(A) C
(B) B
(C) D
(D) E
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
44. एक आदमी, X, Y का परिचय देते हुए कहता है, “वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है।” Y, X से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) बेटा
(B) भतीजा
(C) जीजा
(D) भाई
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
45. उस उत्तर आकृति को चुनिए जो प्रश्न आकृति में निहित है ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
46. पेरिस ओलम्पिक 2024 में भारत के प्रदर्शन के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) नीरज चोपड़ा ने जैवलीन थ्रो में रजत पदक जीता ।
(B) भारत ने छह पदक अर्जित किए: एक रजत और पाँच कांस्य।
(C) भारत समय पदकत तालिका में 70वें स्थान पर रहा ।
(D) भारत ने 16 खेलों में रिकॉर्ड 117 एथलीटों का दल भेजा ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
47. इसरो द्वारा स्थापित भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का नाम क्या है?
(A) आईएनएसएटी (INSAT)
(B) जीपीएस-इंडिया (GPS-India)
(C) गगन (GAGAN)
(D) आईएनएसएस (INSS)
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
48. ‘बायोस्फीयर रिजर्व’ का विचार ____ द्वारा ___ कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया था।
(A) यूनेस्को; मानव और जीवमंडल
(B) आईयूसीएन; जैव विविधता पर सम्मेलन
(C) डब्ल्यूडब्ल्यूएफ; वैश्विक पर्यावरण सुविधा
(D) यूएनईपी; पृथ्वी शिखर सम्मेलन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
49. भारत सरकार के अधीन कौन-सा वैधानिक निकाय भारत में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फिल्मों को प्रमाणित करने के लिए उत्तरदायी है?
(A) केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड
(B) प्रसार भारती
(C) राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम
(D) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. 28 फरवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, 2025 का आधिकारिक विषय (थीम) क्या था?
(A) विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना
(B) नवाचार और वैश्विक प्रभाव के लिए युवा भारतीयों की वैज्ञानिक मानसिकता को आगे बढ़ाना
(C) राष्ट्रीय विकास के लिए अनुसंधान और प्रौद्योगिकी में भारतीय युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना
(D) नवाचार और वैश्विक प्रगति के लिए भारतीय युवाओं की डिजिटल क्षमता का निर्माण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide