UPSC Prelims Exam 25 May 2025 - Paper I - G.S. (Answer Key)
UPSC Prelims Exam 25 May 2025 - Paper I - G.S. (Answer Key)

UPSC Prelims Exam 25 May 2025 – Paper I – G.S. (Answer Key)

May 25, 2025

81. भारतीय राज्य व्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. अध्यादेश किसी केन्द्रीय अधिनियम को संशोधित कर सकता है।
II. अध्यादेश किसी मूल अधिकार को न्यून कर सकता है।
III अध्यादेश किसी पिछली तारीख से प्रभावी हो सकता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-कौन से सही है ?
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) I, II और III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

राज्य  वर्णन
I. अरुणाचल प्रदेश :  एक किले से राजधानी का नाम पड़ा और राज्य में दो राष्ट्रीय उद्यान (नैशनल पार्क) हैं
II. नागालैंड : यह राज्य एक संविधान संशोधन अधिनियम के आधार पर अस्तित्व में आया
III. त्रिपुरा : प्रारंभ में यह भाग ‘ग’ (पार्ट ‘सी’) राज्य था, यह 1956 में राज्यों का पुनर्गठन होने पर केन्द्र शासित राज्यक्षेत्र बना और बाद में इसने एक पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त किया

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
I. अंतर-राज्य परिषद्
II. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद्
III. क्षेत्रीय परिषद्
उपर्युक्त में से कितनी भारत के संविधान के उपबंधों के अनुसार स्थापित हुईं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि कतिपय बातों में किसी राज्य का राज्यपाल अपने विवेकानुसार कार्य करता है।
II. भारत का राष्ट्रपति अपने-आप किसी राज्य विधान-मंडल द्वारा पारित विधेयक को भले ही वह संबंधित राज्य के राज्यपाल द्वारा न भेजा गया हो, अपने विचार के लिए आरक्षित कर सकता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/है?
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) न तो I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

भारत के संविधान में उपबंध :  किसके अधीन कथित
I. राज्य की लोक सेवा में न्याय-पालिका का कार्यपालिका से पृथकरण :  राज्य की नीति के निदेशक तत्त्व
II. हमारी सामासिक संस्कृति की समृद्ध विरासत का महत्त्व समझना और उसका परिरक्षण करना :  मूल कर्तव्य
III. कारखानों में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के नियोजन का निषेध :  मूल अधिकार

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. भारत के संविधान के संदर्भ में, यदि पाँचवीं अनुसूची के अधीन किसी राज्य में कोई क्षेत्र अनुसूचित क्षेत्र घोषित कर दिया जाता है, तो ऐसे क्षेत्रों में राज्य सरकार अपनी कार्यपालिका शक्ति खो देती है और एक स्थानीय निकाय पूर्ण प्रशासन ग्रहण कर लेता है
II. संघ की सरकार कतिपय परिस्थितियों में राज्यपाल की सिफारिश पर ऐसे क्षेत्रों के पूर्ण प्रशासन को अपने हाथ में ले सकती है
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) न तो I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

संगठन :  संघ का मंत्रालय
I. राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड :  वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
II. कॉयर बोर्ड :  भारी उद्योग मंत्रालय
III. राष्ट्रीय व्यापार सूचना केन्द्र :  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. भारत के संविधान के अधीन निम्नलिखित विषयों पर विचार कीजिए :
I. सातवीं अनुसूची में सूची I-संघ सूची
II. किसी राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
III. राज्यपाल के पद के लिए शर्तें
उपर्युक्त में से किसके संबंध में संविधान संशोधन के लिए भारत के राष्ट्रपति को अनुमति के लिए विधेयक प्रस्तुत किए जाने से पूर्व, कम-से-कम आधे राज्यों के विधान-मंडलों द्वारा अनुसमर्थन अपेक्षित है?
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) I, II और III

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. भारतीय राज्य व्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. किसी राज्य का राज्यपाल अपने पद की शक्तियों और दायित्वों के प्रयोग और निष्पादन के लिए किसी न्यायालय के प्रति उत्तरदायी नहीं है।
II. राज्यपाल के विरुद्ध उसकी पदावधि के दौरान कोई (दांडिक कार्यवाही) संस्थित नहीं की जाएगी या जारी नहीं रखी जाएगी।
III. किसी राज्य विधान मंडल के सदस्य सदन के अंदर कही गई किसी भी बात के लिए किसी भी न्यायालय में कार्यवाही के लिए दायी नहीं हैं।
उपर्युक्त कथनों में कौन-कौन से सही है ?
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) I, II और III

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. निम्नलिखित क्रियाकलापों पर विचार कीजिए:
I. कच्चे तेल का उत्पादन
II. पेट्रोलियम का परिष्करण, संग्रहण और वितरण
III. पेट्रोलियम उत्पादों का विपणन और विक्रय
IV. प्राकृतिक गैस का उत्पादन
उपर्युक्त क्रियाकलापों में से कितने हमारे देश में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा विनियमित है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop