UPSC Prelims Exam 25 May 2025 - Paper I - G.S. (Answer Key)
UPSC Prelims Exam 25 May 2025 - Paper I - G.S. (Answer Key)

UPSC Prelims Exam 25 May 2025 – Paper I – G.S. (Answer Key)

May 25, 2025

21. राजा राममोहन राय के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. उनमें प्राच्य विश्व के पारम्परिक दार्शनिक सिद्धांतों के प्रति अत्यंत अनुराग और समादर था।
II. उनकी कामना थी कि उनके देशवासी तर्कसंगत और वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा सभी पुरुषों और महिलाओं की मानवीय गरिमा और सामाजिक समता के सिद्धांत को मानें।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) न तो I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. असहयोग कार्यक्रम के बारे में, निम्नलिखित विषयों पर विचार कीजिए:
I. न्यायालयों और विदेशी वस्त्र का बहिष्कार
II. अहिंसा का कठोर अनुपालन
III. उपाधियों और सम्मानों का, उनका सार्वजनिक उपयोग न करते हुए, प्रतिधारण
IV. विवादों के निपटारे के लिए पंचायतों की स्थापना
उपर्युक्त में से कितने असहयोग कार्यक्रम के अवयव हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. सिंचाई में काम आने वाला ‘अरघट्टा’ नामक उपकरण क्या था?
(a) एक घिरनी (पुली) से खींचा जाने वाला चमड़े का बना पानी का थैला
(b) एक बड़ा चक्का, जिसकी अराओं (स्पोक्स) के बाहरी छोरों पर मिट्टी के पात्र बँधे हों
(c) बैलों के द्वारा खींचा जाने वाला मिट्टी का एक अधिक बड़ा पात्र
(d) सीधे हाथों से ही रस्सी द्वारा खींचा जाने वाला बड़ा जल – डोल (वॉटर बकेट)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. प्राचीन भारत में इनमें से किस शासक ने ‘मत्तविलास’, ‘विचित्रचित्त’ और ‘गुणभरा’ उपाधियाँ धारण की थीं?
(a) महेन्द्रवर्मन प्रथम
(b) सिंहविष्णु
(c) नरसिंहवर्मन प्रथम
(d) सिंहवर्मन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. चीनी तीर्थयात्री फाह्यान ने इनमें से किसके शासनकाल में भारत की यात्रा की थी?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(c) कुमारगुप्त प्रथम
(d) स्कंदगुप्त

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. इनमें से किसने शक्तिशाली समुद्रवर्ती राज्य श्रीविजय के विरुद्ध, जिसका शासन मलय प्रायद्वीप, सुमात्रा, जावा और निकटवर्ती द्वीपों पर था, एक सफल सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था?
(a) अमोघवर्ष ( राष्ट्रकूट )
(b) प्रतापरुद्र ( काकतीय)
(c) राजेन्द्र प्रथम (चोल)
(d) विष्णुवर्धन (होयसल )

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. प्राचीन भारत (600-322 ईसा पूर्व) के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
प्रादेशिक क्षेत्र    : इस क्षेत्र में बहने वाली नदी
I. अश्मक   : गोदावरी
II. कम्बोज  : विपास
III. अवन्ती  : महानदी
IV. कोसल  : सरयू
उपर्युक्त में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं ?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. प्रथम गुन्धर्व महाविद्यालय, जो एक संगीत प्रशिक्षण विद्यालय था, विष्णु दिगंबर पलुस्कर द्वारा 1901 में कहाँ स्थापित किया गया था ?
(a) दिल्ली
(b) ग्वालियर
(c) उज्जैन
(d) लाहौर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. जैसा कि अशोक के अभिलेखों से ज्ञात होता है, ‘प्रादेशिक’, ‘राजुक’ और ‘युक्त’ किस स्तर पर महत्त्वपूर्ण अधिकारी थे ?
(a) ग्राम स्तरीय प्रशासन
(b) जिला स्तरीय प्रशासन
(c) प्रांतीय प्रशासन
(d) केन्द्रीय प्रशासन स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. असहयोग आंदोलन के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
I. काँग्रेस ने घोषणा की कि सभी वैध और शांतिपूर्ण तरीकों से ‘स्वराज’ प्राप्त करना उसका उद्देश्य है।
II. इसे चरणों में कार्यान्वित किया जाना था, जिसमें सविनय अवज्ञा और करों का भुगतान न करना अगले चरण के लिए थे, केवल तब, जब ‘स्वराज’ एक वर्ष में प्राप्त न होता और सरकार दमन पर उतर आती।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / कौन-से सही है/हैं?
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) I और II दोनों
(d) न तो I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop