UPSC Civil Services (Preliminary) Exam 2023 Paper I (General Studies) 28 May 2023 (Answer Key)

UPSC Civil Services (Preliminary) Exam 2023 Paper I (General Studies) 28 May 2023 (Answer Key)

41. जननी सुरक्षा योजना के संबंध में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की एक सुरक्षित मातृत्व की योजना है।
2. इसका उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं में मातृ तथा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है।
3. इसका लक्ष्य गरीब गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव को बढ़ावा देना है।
4. इसके उद्देश्यों में एक वर्ष की आयु तक के बीमार बच्चों को लोक स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना शामिल है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. एनीमिया मुक्त भारत रणनीति के अंतर्गत की जा रही व्यवस्थाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसमें स्कूल जाने से पूर्व के (प्री-स्कूल) बच्चों, किशोरों और गर्भवती महिलाओं के लिए रोगनिरोधक कैल्सियम पूरकता प्रदान की जाती है।
2. इसमें शिशु जन्म के समय देरी से रज्जु बंद करने के लिए अभियान चलाया जाता है।
3. इसमें बच्चों और किशोरों की निर्धारित अवधियों पर कृमि मुक्ति की जाती है।
4. इसमें मलेरिया, हीमोग्लोबिनोपैथी और फ्लुओरोसिस पर विशेष ध्यान देने के साथ स्थानिक बस्तियों में एनीमिया के गैर-पोषण कारणों की ओर ध्यान दिलाना शामिल है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ऑटोमोबाइल और एयरक्राफ्ट में प्रयुक्त होने वाले अवयवों के विनिर्माण में कार्बन तंतुओं का इस्तेमाल होता है।
2. कार्बन तंतु एक बार प्रयुक्त होने पर पुनर्चक्रित नहीं किए जा सकते।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. निम्नलिखित क्रियाओं पर विचार कीजिए:
1. कार क्रेश/टकर का, जिससे एयरबैग लगभग तुरंत फैल जाते है, पता लगाना
2. लैपटॉप अचानक धरातल पर गिर पड़ने का, जिससे हार्ड ड्राइव तुरंत बंद हो जाता है, पता लगाना
3. स्मार्टफोन के झुकाव का, जिससे पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड के बीच प्रदर्शन (डिस्प्ले ) धूम जाता है, पता लगाना
उपर्युक्त में से कितनी क्रियाओं में त्वरणमापी (ऐक्सेलरोमीटर) के प्रकार्य की आवश्यकता है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) किसी में भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. पुनर्संचरणशील ऐक्वाकल्चर प्रणाली में जैव निस्यंदको (बायोफिल्टर) की भूमिका के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. जैव निस्यंदक, बिना खाए हुए मत्स्य चारे को हटाकर, अपशिष्ट उपचार प्रदान करते हैं।
2. जैव निस्यंदक, मत्स्य अपशिष्ट में विद्यमान अमोनिया को नाइट्रेट में बदल देते हैं।
3. जैव निस्यंदक, जल में मत्स्य के लिए पोषक तत्व के रूप में फॉस्फोरस को बढ़ाते हैं।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए
अंतरिक्ष में पिंड – वर्णन
1. सेफीड : अंतरिक्ष में धूल और गैस के विशाल बादल
2. नीहारिकाएँ : तारे जो आवर्ती रूप से जलते बुझते हैं
3. पल्सर : न्यूट्रॉन तारे जो तब बनते हैं जब विशाल तारों का ईंधन खत्म हो जाता है और उनका निपात हो जाता है
उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निम्नलिखित देशों में से किस एक के पास अपनी उपग्रह मार्गनिर्देशन (नैविगेशन) प्रणाली है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) इजरायल
(d) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. बैलिस्टिक मिसाइल अपनी पूरी उड़ान में अवध्वनिक चाल पर प्रधार-नोदित होती है, जबकि क्रूज मिसाइल केवल उड़ान के आरंभिक चरण में रकिट संचालित होती है।
2. अग्नि V मध्यम दूरी की पराध्वनिक क्रूज मिसाइल है, जबकि ब्रह्मोस ठोस ईंधन चालित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. पारा प्रदूषण के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. स्वर्ण खनन गतिविधि विश्व में पारा प्रदूषण का स्रोत है।
2. कोयला आधारित ऊष्मीय शक्ति संयंत्र (धर्मत पावर प्लांट) से पारा प्रदूषण होता है।
3. पारा के संपर्क में आने का कोई ज्ञात सुरक्षा स्तर नहीं है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. हरित हाइड्रोजन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. इसे आंतरिक दहन के लिए ईंधन के रूप में सीधे इस्तेमाल किया जा सकता है।
2. इसे प्राकृतिक गैस के साथ मिलाकर ताप या शक्ति जनन के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
3. इसे वाहन चालन के लिए हाइड्रोजन ईंधन प्रकोष्ठ में इस्तेमाल किया जा सकता है।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. धान्यकटक, जो महासांधिकों के अधीन एक प्रमुख बौद्ध केन्द्र के रूप में समृद्ध हुआ, निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में अवस्थित था?
(a) आंध्र
(b) गांधार
(c) कलिंग
(d) मगध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. प्राचीन भारत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. स्तूप की संकल्पना मूलतः बौद्ध संकल्पना है।
2. स्तूप आमतौर पर अवशेषों का निक्षेपागार होता था।
3. बौद्ध परंपरा में स्तूप एक संकल्प अर्पित या स्मारक संरचना होती थी।
उपर्युक्त में से कितने कथन सही है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. प्राचीन दक्षिण भारत के संदर्भ में, कोरकई, धूमपुहार और मुबीर किस रूप में सुविख्यात थे?
(a) राजधानी नगर
(b) पत्तन
(c) लोह और इस्पात निर्माण के केन्द्र
(d) जैन तीर्थंकरों के चैत्य

Show Answer/Hide

Answer – (A & B)

54. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संगम कविताओं में यथावर्णित ‘वटकिस्तल’ की प्रथा को स्पष्ट करता है?
(a) राजाओं द्वारा महिला अंगरक्षिकाओं को नियुक्त करना
(b) राजदरबारों में विद्वानों का, धर्म और दर्शन से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करने हेतु, एकत्र होना
(c) किशोरियों द्वारा कृषि क्षेत्रों की निगरानी करना और चिड़ियों तथा पशुओं को भगाना
(d) युद्ध में पराजित राजा का आमरण अनशन कर आनुष्ठानिक मृत्युवरण करना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्नलिखित साम्राज्यों पर विचार कीजिए
1. होयसल
2. गहड़वाल
3. काकतीय
4. यादव
उपर्युक्त में से कितने साम्राज्यों ने अपने राज आद्य आठवीं शताब्दी ईस्वी में स्थापित किए?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) किसी ने नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. प्राचीन भारतीय इतिहास के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए
साहित्यिक कृति – रचनाकार
1. देवीचंद्रगुप्त : बिल्हण
2. हम्मीर महाकाव्य : नयचंद्र सूरि
3. मिलिंद पन्ह : नागार्जुन
4. नीतिवाक्यामृत : सोमदेव सूरि
उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित है?
(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. “आत्मा केवल जंतु और पादप जीवन की संपदा नहीं है, बल्कि शिलाओं, प्रवाहित जलधाराओं और अन्य अनेक प्राकृतिक वस्तुओं की भी है, जिन्हें अन्य धार्मिक संप्रदाय जीवित नहीं मानते।”
उपर्युक्त कथन प्राचीन भारत के निम्नलिखित में से किस एक धार्मिक संप्रदाय के एक मूलभूत विश्वास को प्रतिबिंबित करता है?
(a) बौद्ध परंपरा
(b) जैन परंपरा
(c) शैव परंपरा
(d) वैष्णव परंपरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. विजयनगर साम्राज्य के इनमें से किस एक शासक ने तुंगभद्रा नदी पर एक विशाल बाँध निर्मित किया और नदी से राजधानी नगर तक कई किलोमीटर लंबी एक नहर और कुल्या का निर्माण किया?
(a) देवराय प्रथम
(b) महिकार्जुन
(c) बीर विजय
(d) विरुपाक्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. मध्यकालीन गुजरात के इनमें से किस एक शासक ने दियु को पुर्तगालियों के सुपुर्द कर दिया?
(a) अहमद शाह
(b) महमूद बेगदा
(c) बहादुर शाह
(d) मुहम्मद शाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्नलिखित में से किस एक ऐक्ट द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत के गवर्नर जनरल के रूप में अभिहित किया गया था?
(a) रेगुलेटिंग ऐक्ट
(b) पिट्स इंडिया ऐक्ट
(c) 1793 का चार्टर एक्ट
(d) 1833 का चार्टर एक्ट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!