UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) (Answer Key)

UPSC CDS I Exam Paper 16 April 2023 (General Knowledge) in Hindi (Answer Key)

/

21. किसी धावक को दौड़ने के बाद ऊरु पेशी में ऐंठन और दर्द महसूस होता है। यह निम्नलिखित में से किसके संचयन से होता है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) CO2
(c) पाइरुविक अम्ल
(d) एथनॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. किसी धूप वाले दिन एक पौधे से एक पत्ती तोड़ी गई और उसे 2 मिनट के लिए उबलते पानी में रखा गया। उसके बाद उसे उबलते ऐल्कोहॉल में निमज्जित किया गया और आयोडीन घोल से उपचारित किया गया। परीक्षण के पश्चात् पत्ती का अंतिम रंग क्या होगा?
(a) रंगहीन
(b) हरा
(c) नीला
(d) सफेद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. यदि मानव रुधिर की लाल रुधिर कोशिकाओं (RBCs) को पृथक् किया जाता है और उन्हें सामान्य लवण के घोल (रुधिर का समपरासारी विलयन) में तनूकृत किया जाता है, तो RBCs को क्या होगा ?
(a) RBCs फूल जाएँगी
(b) RBCs फूल जाएँगी और फट जाएँगी
(c) RBCs सिकुड़ जाएँगी
(d) RBCs के व्यास में कोई परिवर्तन नहीं होगा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यकृत् द्वारा स्रावित पित्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) पित्त में लिपिडों के पाचन के लिए एंजाइम होते हैं।
(b) पित्त वसाओं के पायसीकरण में सहायक होता है।
(c) पित्त आमाशय से आने वाले खाद्य के अम्लीय PH को उदासीन (neutralize) करता है।
(d) पित्त खाद्य के pH को क्षारीय करता है और अग्न्याशयी एंजाइमों की क्रिया को सुगम बनाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. सामान्य मनुष्य का रक्तदाब 120/80 mmHg होता है। ये ‘संख्याएँ’ रक्तदाब को दर्शाती हैं
(a) क्रमशः निलय संकुचन और निलय विश्रांति पर
(b) क्रमशः निलय विश्रांति और निलय संकुचन पर
(c) क्रमशः अलिंद संकुचन और अलिंद विश्रांति पर
(d) क्रमशः निलय संकुचन और अलिंद संकुचन पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. कोई व्यक्ति किसी खड़ी चट्टान (cliff) के सामने पटाखे जलाता है और विस्फोट के 58 के बाद उसकी प्रतिध्वनि सुनाई देती है। यदि ध्वनि की चाल 340m / s है, तो खड़ी चट्टान से व्यक्ति की दूरी कितनी है ?
(a) 1700m
(b) 170m
(c) 85m
(d) 850m

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. माइक्रोफोन और मोबाइल फोन के स्पीकर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. माइक्रोफोन, ध्वनि को यांत्रिक संकेत (signal) में परिवर्तित करता है।
2. माइक्रोफोन, ध्वनि को वैद्युत संकेत में परिवर्तित करता है।
3. स्पीकर, यांत्रिक संकेत को ध्वनि में परिवर्तित करता है।
4. स्पीकर, वैद्युत संकेत को ध्वनि में परिवर्तित करता है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
(a) 1 और 3
(b) 1 और 4
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. 100 W के एक विद्युत् बल्ब को दिन में 10 घंटे प्रयोग में लाया जाता है। बल्ब द्वारा 3 दिनों में कितनी यूनिट वैद्युत ऊर्जा की खपत की जाएगी? ( 1 यूनिट = 1 kWh )
(a) 3.00
(b) 1.08
(c) 2.16
(d) 0.33

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. एकसमान त्वरण के साथ सीधी रेखा में गति करने वाले किसी कण के लिए वेग समय ग्राफ के अंतर्गत क्षेत्र क्या निरूपित करता है?
(a) उसका औसत वेग
(b) उसका निवल विस्थापन
(c) उसके द्वारा तय की गई दूरी
(d) उसकी औसत चाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. 10 cm फोकस दूरी वाले लेन्स की क्षमता कितनी है?
(a) 0.1 डाइऑप्टर
(b) 1 डाइऑप्टर
(c) 10 डाइऑप्टर
(d) 100 डाइऑप्टर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. वायु में मैग्नीशियम रिबन के जलने से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. MgO का श्वेत चूर्ण बनता है।
2. यह दहन अभिक्रिया का एक उदाहरण है।
3. ऊष्मा और प्रकाश उत्पन्न होता है।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन-से कथन सही हैं ?
CaO ( s) + H2O(1) → Ca(OH)2 (aq) + ऊष्मा
1. बिना बुझे चूने का प्रयोग दीवारों की पुताई के लिए किया जाता है।
2. बुझे चूने के घोल का प्रयोग दीवारों की पुताई के लिए किया जाता है।
3. दीवारों पर CaCO3 की पतली परत बनाने के लिए CaO वायु में विद्यमान CO2 के साथ मंद गति से अभिक्रिया करता है।
4. ‘बुझा चूना’ नाम से ज्ञात कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड एक अकार्बनिक यौगिक है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 4
(b) 2 और 4
(c) 2 और 3
(d) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. ज्वाला पर लेड नाइट्रेट चूर्ण के तापन (heating) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं ?
1. NO का भूरा धूम (fume) निकलता है।
2. रंगहीन O2 गैस निकलती है।
3. यह ऑक्सीकरण अभिक्रिया का एक उदाहरण है।
4. यह NO2 गैस के उत्पादन के लिए प्रयुक्त ऊष्मा अपघटन (thermal decomposition) का एक उदाहरण है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) 1 और 2
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) केवल 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से कौन-सी ऑक्सीकरण अभिक्रिया नहीं है?
(a) लोहे पर जंग लगना
(b) सोडा बोतल खोलना
(c) विकृतगंधिता ( Rancidity)
(d) दहन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. भारत के एक राज्य के बारे में, निम्नलिखित संकेतों (clues) पर विचार कीजिए:
1. इसे ‘लाल नदी और नीली पहाड़ियों वाली भूमि’ के रूप में जाना जाता है।
2. इसमें भारत के छः में से तीन भू-आकृतिक प्रभाग (division) हैं।
3. यह देश के कुल क्षेत्रफल के लगभग 2.39 प्रतिशत में फैला हुआ है।
दिए गए संकेतों के आधार पर राज्य की पहचान कीजिए ।
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) असम
(d) छत्तीसगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित में से किस राज्य समूह की सीमाएँ तेलंगाना से लगती हैं?
(a) ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र
(b) छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश
(c) ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. रानी ने अपने मित्रों को बताया कि उसने पिछले वर्ष चार विभिन्न झीलों, नामतः, लोकटक, बारापानी, कोलेरू और पुलिकट में नौका विहार किया। उसने निम्नलिखित में से किन राज्यों में भ्रमण किया?
(a) मणिपुर, मेघालय, केरल, तमिलनाडु
(b) मणिपुर, मेघालय, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु
(c) मिज़ोरम, असम, केरल, तमिलनाडु
(d) मिज़ोरम, असम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सही है/हैं?
1. ऐसा व्यक्ति, जो केवल पढ़ सकता है किन्तु लिख नहीं सकता, वह साक्षर नहीं है।
2. सात वर्ष और उससे अधिक की आयु के व्यक्ति, जो किसी भी भाषा की समझ रखते हुए पढ़ और लिख दोनों सकता है, को साक्षर माना जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. भारत के क्रमशः कितने तटीय और स्थलबद्ध राज्यों में से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?
(a) 1 और 7
(b) 2 और 6
(c) 2 और 5
(d) 3 और 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति मुद्रास्फीति की ओर ले जा सकती है?
(a) समग्र माँग की तीव्र वृद्धि, आपूर्ति से अधिक होना
(b) समग्र माँग में धीमी वृद्धि
(c) मुद्रा-पूर्ति में कमी
(d) बेरोजगारी का उच्चतर स्तर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!