UPSC CDS Exam (II) 2019 - General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC CDS Exam (II) 2019 – General Knowledge Paper (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

101. पद मृदा परिक्षीणन (सोइल इम्पोवरिशमेंट), निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) मृदा अपरदन (भू-क्षरण)
(b) मृदा निक्षेपण
(c) मृदा में पादप पोषक तत्त्वों की बहुत कमी हो जाना
(d) मृदा का पादप पोषक-तत्त्वों से समृद्ध हो जाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. किसी प्राकृतिक वास में वनस्पति समूह के आनुक्रमिक विकास का सही क्रमिक चरण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) प्रवसन, प्रतिगमन, स्थिरीकरण और अनावरण (नुडेशन)
(b) प्रवसन, स्थिरीकरण, प्रतिगमन और अनावरण (नुडेशन)
(c) अनावरण (नुडेशन), प्रवसन, प्रतिगमन और स्थिरीकरण
(d) प्रतिगमन, प्रवसन, स्थिरीकरण और अनावरण (नुडेशन)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. सूची I को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.         सूची I        सूची II
(मृदा प्रकार)    (प्रमुख अभिलक्षण)

A. ऑक्सीसोल    1. जैव पदार्थ में अति समृद्ध
B. वेर्टीसोल        2. संस्तरों की कमी वाली भूमि (मिट्टी)
C. हिस्टोसोल     3. बहुत पुरानी और अत्यधिक अपक्षीण
D. एन्टीसोल      4. चिकनी मिट्टी की मात्रा का आधिक्य और अधिक क्षारीय
कूट:
.   A B C D
(a) 3 1 4 2
(b) 3 4 1 2
(c) 2 1 4 3
(d) 2 4 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्वत काला सागर और कैस्पियन सागर को अलग करता है ?
(a) यूराल
(b) काकेशस
(c) कार्पेथियन्स
(d) बलकन पर्वत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. कर्नाटक में ग्रीष्म ऋतु (मध्य-मार्च से मध्य-जून) के दौरान तड़ित झंझाओं के कारण होने वाली वर्षा को क्या कहा जाता है ?
(a) कालबैसाखी
(b) मैंगो शावर
(c) लू
(d) चैरी ब्लॉसम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

106. भारत में सबसे बड़ी अलवण जल (स्वच्छ जल) झील निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) चिल्का
(b) लोकटक
(c) डल
(d) वुलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश : निम्नलिखित 4 (चार) प्रश्नाशों में दो कथन हैं, कथन I और कथन II. इन दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए। कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है।
(b) दोनों कथन अलग-अलग सही हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(c) कथन I सही है, किन्तु कथन II ग़लत है ।
(d) कथन I ग़लत है, किन्तु कथन II सही है।

107.
कथन I :
ग्रीक यात्री भारत की मिट्टी (भूमि) की उर्वरता और यहाँ के किसानों की शक्ति और कुशलता से सबसे अधिक प्रभावित थे।
कथन II:
प्राचीन भारत खाद के उपयोग से परिचित था।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108.
कथन I :
असहयोग की शुरुआत पंजाब में जनवरी 1921 में लाला लाजपत राय से प्रेरित छात्र आंदोलन के साथ हुई।
कथन II :
शक्तिशाली अकाली उत्थान ने सिखों के प्रभुत्व वाले केंद्रीय पंजाब के देहात क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

109.
कथन I:
1920 में स्थापित अवध किसान सभा किसी भी किसान सभा को अपने पक्ष में लाने में विफल रही।
कथन II:
अवध किसान सभा ने किसानों से कहा कि वे बेदखली ज़मीन को जोतने से मना कर दें और हरी और बेगार की चेष्टा न करें।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110.
कथन I:
असहयोग के दौरान संयुक्त प्रांत कांग्रेस का एक प्रबल आधार बने ।
कथन II:
बंगाल में असहयोग का साहित्यिक दृश्यांश (प्रगटन) स्वदेशी आंदोलन के दिनों की तुलना में बिलकुल कम था।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

111. आलवार कौन थे?
(a) वे जो विष्णु की भक्ति में डूबे हुए थे
(b) शिव के भक्त
(c) वे जो ईश्वर के निराकार रूप की उपासना करते थे
(d) शक्ति के भक्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. निम्नलिखित में से कौन-सा एकपरमाण्विक है ?
(a) हाइड्रोजन
(b) सल्फर
(c) फॉस्फोरस
(d) हीलियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. ग्रेफाइट में, प्रत्येक कार्बन परमाणु तीन अन्य कार्बन परमाणुओं से आबन्ध कैसे बनाता है ?
(a) त्रिविमीय संरचना बनाकर
(b) उसी तल में एक षट्कोणीय विन्यास बनाकर
(c) उसी तल में एक वर्गाकार विन्यास बनाकर
(d) उसी तल में एक पंचभुजाकार विन्यास बनाकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. सफाई के प्रयोजन के लिए प्रयुक्त साबुन का विलयन धुंधला दिखाई देता है। इस तथ्य का कारण यह है कि साबुन मिसेल
(a) प्रकाश को अपवर्तित कर सकते हैं
(b) प्रकाश का छितराव (प्रकीर्णन) कर सकते हैं
(c) प्रकाश को विवर्तित कर सकते हैं
(d) प्रकाश को ध्रुवित कर सकते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. गर्मी के मौसम में लोग सूती कपड़े पहनना पसन्द करते हैं। इस तथ्य का कारण यह है कि सूती कपड़े
(a) जल के अच्छे अवशोषक होते हैं
(b) ऊष्मा के अच्छे वाहक होते हैं
(c) ऊष्मा के अच्छे विकिरक होते हैं
(d) ऊष्मा के अच्छे अवशोषक होते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. वर्णलेखन (क्रोमैटोग्रैफी) को प्रयुक्त करके, निम्नलिखित में से कौन पृथक् नहीं किए जा सकते ?
(a) रेडियो-समस्थानिक
(b) एक रंजक से रंग
(c) किसी प्राकृतिक रंग से वर्णक
(d) रक्त से औषध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. निम्नलिखित कथन पर विचार कीजिए :
“किसी तत्त्व की परमाणु संहति के बजाय उसका परमाणु क्रमांक एक अधिक मौलिक गुण है।” निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने उपर्युक्त कथन दिया था ?
(a) दमित्री मेन्डेलीव
(b) हेनरी मोसेली
(c) जे.जे. थॉमसन
(d) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. निम्नलिखित में से कौन-से अम्ल को विटामिन C के रूप में भी जाना जाता है ?
(a) मेथेनॉइक अम्ल
(b) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(c) लैक्टिक अम्ल
(d) टार्टरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, जन्तु कोशिकाओं में नहीं पाया जाता है ?
(a) मुक्त राइबोसोम
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) न्यूक्लिओलस
(d) कोशिका भित्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. मासीलिया, फर्न और अश्वपुच्छीय (हॉर्टेल) निम्नलिखित में से किस पादप समूह के उदाहरण हैं ?
(a) टेरिडोफाइटा
(b) ब्रायोफाइटा
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) एन्जियोस्पर्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read related post

 

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!