UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) - 11 Feb 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) – 11 Feb 2024 (Answer Key)

February 11, 2024

121. कोयला के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत, दुनिया में कोयले के अग्रणी उत्पादकों में से एक है।
2. भारत के झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोयले के विशाल भंडार हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) केवल 2
(b) 1 एवं 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. 14 से बड़े तथा 50 से छोटे विषम संख्याओं के योग का एक-चौथाई वर्ग है –
(a) 2 का
(b) 24 का
(c) 4 का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

123. 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार घटते जनसंख घनत्व वाले राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक स क्रम है?
(a) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल
(c) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश
(b) बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल
(d) पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
.   सूची-I – सूची-II
(A) विटामिन-C – (1) रतौंधी
(B) फॉलिक अम्ल – (2) बेरी-बेरी
(C) विटामिन-A – (3) रक्ताल्पता
(D) विटामिन-B1 – (4) स्कर्वी
कूट –
(a) A-2, B-3, C-1, D-4
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-2, D-1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. इंडिया `स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव, 2023 के सन्दर्भ निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. इसकी मेज़बानी इंदौर शहर ने की थी ।
2. इसका आयोजन सितम्बर माह में हुआ था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. भारत का कौन सा राज्य चूना पत्थर, जिप्सम, नमक और जस्ता के भंडारण के लिए प्रसिद्ध है?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. बिपिन चन्द्र पाल के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है ?
1. वह ब्रह्मसमाजी नेता तथा समाज सुधारक थे।
2. न्यू इंडिया नाम की साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशित किया ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
कूट –
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (योजनाएँ) – सूची -II (प्रारम्भ वर्ष)
A. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज – 1. 2014
B. मुस्कान स्कीम – 2.2020
C. मिशन इन्द्रधनुष – 3. 2018
D. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – 4. 2021
कूट –
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-2, B-4, C-1, D-3
(d) A-3, B-1, C-4, D-2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

129. रुद्रमा के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं उसके बारे में सही कथन चुनिए
(1) रुद्रमा वारंगल के काकतीय वंश की चौथी स्वतंत्र शासक थीं ।
(2) उसने दक्षिण तमिलनाडु के पाण्ड्य, उड़ीसा के पूर्वी गंग शासकों, देवगिरी के सेउना शासकों को पराजित किया।
(a) न 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

130. निम्नलिखित में से रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(a) बर्नौली प्रमेय
(b) ऊर्जा संरक्षण
(c) गति का संरक्षण
(d) आयोगाद्रो की अवधारणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. उत्तर प्रदेश के चारकुला नृत्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. यह उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य है ।
2. इस नृत्य में, पर्दा ढके महिलायें अपने सिर पर बड़े बहुस्तरीय गोलाकार लकड़ी के पिरामिडों को संतुलित करती हैं और कृष्णा के गीतों पर नृत्य करती हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा इन्हें आवृत्ति के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(I) एक्स-रे
(III) अवरक्त किरणें
(II) दृश्य किरणें
(IV) रेडियो तरंगें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) III, II, I, IV
(b) I, II, III, IV
(c) II, III, IV, I
(d) IV, III, II, I

Show Answer/Hide

Answer – (D)

133. अनुसूचित क्षेत्रों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत का राष्ट्रपति अनुसूचित क्षेत्रों को अधिसूचित करता है।
2. अनुसूचित क्षेत्रों वाले राज्यों को जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन करना होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

134. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक क अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : जैसे-जैसे ऊँचाई बढ़ती है, पानी का क्वथनांक घटता है।
कारण (R) : ऊँचाई के साथ वायुमंडल दाव बढ़ता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I – सूची -II
A. अनुच्छेद – 26 1. संघ शासित क्षेत्रों का प्रशासन
B. अनुच्छेद – 40 2. संसद का सचिवालय
C. अनुच्छेद- 98 3. धार्मिक कार्यों के प्रबन्ध की स्वतन्त्रता
D. अनुच्छेद-239 4. ग्राम पंचायतों का गठन
कूट –
(a) A-3, B-4, C-2, D-1
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-1, C-2, D-4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. राज्य के नीति निदेशक तत्व के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय नहीं हैं ।
2. कानून निर्माण में इन सिद्धांतों को लागू करना राज्य का कर्त्तव्य होगा ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
कूट –
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

137. निम्नलिखित मुगल शासकों पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(I) फर्रुखसियर
(II) जहांदार शाह
(III) बहादुर शाह
(IV) मुहम्मद शाह
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट –
(a) I, IV, II, III
(b) I, III, IV, II
(c) III, II, I, IV
(d) IV, II, I, III

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : संविधान संघ की कार्यपालिका शक्ति भारत के राष्ट्रपति में निहित करता है
कारण (R) : भारत का राष्ट्रपति राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

139. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
सूची-I (महत्वपूर्ण दिवस) – सूची-II (दिनांक)
A. विश्व जनसंख्या दिवस – 1. मार्च 03
B. विश्व वन्यजीव दिवस – 2. जुलाई 11
C. विश्व ओज़ोन दिवस – 3. अप्रैल 07
D. विश्व स्वास्थ्य दिवस – 4. सितम्बर 16
कूट –
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-1, B-3, C-4, D-2
(c) A-2, B-1, C-3, D-4
(d) A-2, B-1, C-4, D-3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. प्रथम मानव निर्मित रूबी लेज़र के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(1) रूबी लेज़र ने नीले प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
(2) रूबी लेज़र ने लाल प्रकाश पुंज को उत्पन्न किया था ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Read Also :

Read Related Posts

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop