UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) - 11 Feb 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) – 11 Feb 2024 (Answer Key)

101. पिछवाई चित्रकला किस देवता से सम्बन्धित है ?
(a) देवी काली
(b) भगवान शिव
(c) श्रीनाथ जी / कृष्ण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

102. भारतीय संविधान की छठी अनुसूची किन राज्यों के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बंधित है?
(a) असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा व मिज़ोरम
(b) अंसम, त्रिपुरा, नागालैण्ड व मिज़ोरम
(c) असम, नागालैण्ड, मेघालय व मिज़ोरम
(d) असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिज़ोरम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

103. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
I. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का प्रथम चरण
II. बैंकों के राष्ट्रीयकरण का दूसरा चरण
III. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना
IV. नॉबार्ड की स्थापना
कूट –
(a) I, III, II, IV
(b) III, II, I, IV
(c) IV, I, III, I
(d) I, II, IV, III

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को • अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : भारत में लवणीय मिट्टी फसलों की खेती के लिए उपयुक्त नहीं है ।
कारण (R) : लवणीय मिट्टी में नमक की मात्रा अधिक होती है, जिसका मुख्य कारण शुष्क जलवायु और खराब जल निकासी है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. यदि गत दिवस के एक दिन पूर्व रविवार था, तो कल के एक दिन पश्चात के तीन दिन पश्चात कौन सा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) सोमवार
(c) बुधवार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

106. नीचे दिए गए चार युग्मों में से कितने युग्म सही सुमेलित हैं?
सूची-I (अनुसंधान संस्थान) – सूची-II (शहर)
(A) शुष्क वन अनुसंधान संस्थान – जोधपुर
(B) हिमालय वन अनुसंधान संस्थान – देहरादून
(C) वर्षा वन अनुसंधान संस्थान – जोरहाट
(D) उष्णकटिबंधीय वन अनुसंधान संस्थान – जबलपुर
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. बीज गुणन चरणों की निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें और उन्हें प्रारम्भिक चरण से अंतिम चरण तक सही कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें:
I. प्रजनक बीज
II. आधारीय बीज
III. प्रमाणित बीज
IV. केन्द्रक बीज
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए –
कूट –
(a) III, I, IV, II
(b) II, III, I, IV
(c) II, IV, III, I
(d) IV, I, II, III

Show Answer/Hide

Answer – (*)

108. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (उत्सव ) – सूची -II (राज्य / केन्द्र शासित क्षेत्र)
A. हॉर्नबिल पर्व – 1. आन्ध्र प्रदेश
B. संगाई पर्व – 2. मणिपुर
C. राजहंस पर्व – 3. लद्दाख
D. हेमिस पर्व – 4. नागालैंड
कूट –
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-4, B-3, C-1, D-2
(c) A-4, B-2, C-1, D-3
(d) A- 1, B-3, C4, D-2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : बंगाल ब्रिटिश इंडियन सोसाइटी की स्थापना 1843 ई. में जॉर्ज थॉम्पसन के प्रयासों का परिणाम था ।
कारण (R) : जॉर्ज थॉम्पसन को द्वारकानाथ टैगोर इंग्लैंड से भारत राजनीतिक आंदोलन संगठित करने के लिए लाए थे ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चुनाव कीजिए:
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) असत्य है किंतु (R) सत्य है
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) सत्य है किंतु (R) असत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. सैय्यद वंश के सुल्तानों का सही कालानुक्रम क्या है?
(1) खिज़ खान
(3) मुबारक शाह
(2) मुहम्मद शाह
(4) अलाउद्दीन आलम शाह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) 1, 4, 2, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 3, 4, 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

111. एक घड़ी प्रत्येक घंटे में 4 मिनट आगे बढ़ जाती है, तो एक मिनट में सेकंड की सुई द्वारा तय किया गया कोण होगा
(a) 360°
(b) 360.5°
(c) 384°
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
1. मुरादाबाद तांबे के काम के लिए प्रसिद्ध है और उसने दुनिया भर में हस्तशिल्प उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
2. मुरादाबाद विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित पहला SEZ है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चुनाव कीजिए :
कूट-
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था
(a) 30.7%
(b) 31.2%
(c) 31.8%
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A) : अनाज वाली फसलों के साथ अंतरासस्यन के रूप में शामिल होने पर दलहनें पूरक फसलों के रूप में कार्य करती हैं।
कारण (R) : मूसला जड़ प्रणाली वाली दलहनें रेशेदार जड़ प्रणाली वाले अनाजों की फसलों के साथ पोषक तत्वों और नमी के लिए प्रतिस्पर्द्धा नहीं करती हैं।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित सही क्रम कौन-सा है ?
(a) समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक
(b) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथ – निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक
(c) पंथ-निरपेक्ष, समाजवादी, सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, लोकतंत्रात्मक
(d) सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, पंथ निरपेक्ष, समाजवादी, लोकतंत्रात्मक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. एक सिल्कयारा सुरंग में 200 वॉट क्षमता के 15 बल्ब लगातार 24 घंटे तक रोशन किये जाते हैं। बिजली की खपत कितनी होगी?
(a) 71 यूनिट
(b) 72 यूनिट
(c) 73 यूनिट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

117. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से प्रारम्भ करते हुए आखिरी गतिविधि तक :
(I) पाई मेसन की खोज
(I) न्यूट्रॉन की खोज
(III) इलेक्ट्रॉन की खोज
(IV) प्रोटोन की खोज-
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) III, II, I, IV
(b) III, IV, II, I
(c) I, II, IV, II
(d) III, IV, I, II

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. निम्नलिखित चित्र में अज्ञात संख्या ज्ञात कीजिए
UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) - 11 Feb 2024 (Answer Key)
(a) 1
(b) 26
(c) 31
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. भारत में ब्रिटिश काल में निम्नलिखित में से किसके कार्यकाल में पहली बार जनगणना हुई थी?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड मेयो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. उत्तर प्रदेश के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
1. उत्तर प्रदेश 9 आर्थिक क्षेत्रों में बँटा है।
2. उत्तर प्रदेश में 11 कृषि – जलवायु क्षेत्र हैं ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए –
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 ना ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!