UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) - 11 Feb 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper I (General Studies) – 11 Feb 2024 (Answer Key)

61. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) कार्ल मार्क्स – प्रिंसिपल्स ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी एंड टैक्सेशन
(b) गुन्नार म्यर्दल – एशियन ड्रामा
(c) एडम स्मिथ – वेल्थ ऑफ नेशन्स
(d) जे. एम. कीन्स – जनरल थ्योरी ऑफ इम्पलोयमेन्ट, इन्टरेस्ट एण्ड मनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए भारतीय कृषि में महत्वपूर्ण तकनीकी और संस्थागत सुधारों की आवश्यकता है।
कारण (R) : भारत के कई हिस्सों में बडी संख्या में किसान अभी भी कृषि के लिए मानसूनी वर्षा और मिट्टी की प्राकृतिक उर्वरता पर निर्भर हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

63. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
I. पहला कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड (पूर्व में उत्तर प्रदेश का हिस्सा) में, 1960 में, स्थापित किया गया था ।
II. 1901-1905 के दौरान, कानपुर, पुणे, सबौर, नागपुर, लायलपुर और कोयंबटूर में छह कृषि महाविद्यालय स्थापित किए गए ।
कूट – 

(a) I और II दोनों
(b) न तो I ना ही II
(c) केवल I
(d) केवल II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. यदि किसी वर्ष में 25 अक्टूबर को गुरुवार है, तो उस महीने में सोमवारों की संख्या कितनी होगी?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : भारत में रबी फसलों की खेती मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर-पश्चिमी राज्यों में की जाती है।
कारण (R) : इन राज्यों में रबी फसलों की सफलता सर्दियों के दौरान पश्चिमी उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के कारण होने वाली बारिश पर निर्भर करती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : लेखांकन व्यवसाय की भाषा है ।
कारण (R) : लेखांकन व्यवसायी द्वारा आवश्यक सभी सूचना प्रदान करता है।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : सर्दी के मौसम में, भारत का अधिकांश भाग शुष्क रहता है।
कारण (R) : शीत ऋतु के दौरान देश के अधिकांश भाग उत्तर-पूर्वी व्यापारिक हवाओं के प्रभाव में रहते हैं ।
नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. सूची-I तथा सूची-II मिलाइए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

सूची-I (देश)  सूची -II (हंगहाऊ एशियाई खेल-2023 में प्राप्त पदकों की संख्या)
A. चीन  1. 190
B. जापान  2. 107
C. कोरिया गणराज्य  3. 383
D. भारत  4. 188

कूट –
(a) A-2, B-1, C-3, D-4
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-3, B-2, C-4, D-1
(d) A-1, B-2, C-4, D-3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. लोकेश अपने घर से 15 कि.मी. उत्तर की ओर चला गया । फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ा और 10 कि.मी. चला । फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ा और 5 कि.मी. चला । अन्त में पूर्व की ओर मुड़कर, उसने 10 कि.मी. की दूरी तय की। वह अपने घर से किस दिशा में है ?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

सूची-I (अकादमी का नाम )  सूची-II (स्थापना वर्ष)
A. राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ  1. 1986
B. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ  2. 1975
C. भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ  3. 1963
D. अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या  4. 1962

कूट:-
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-3, B-4, C-1, D-2
(d) A-4, B-3, C-1, D-2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (नृत्य) – सूची-II (राज्य)
A. भरतनाट्यम – 1. तमिलनाडु
B. कुचिपुड़ी – 2. उत्तर प्रदेश
C. सत्रीया – 3. आन्ध्र प्रदेश
D. कथक – 4. असम
कूट:-
(a) A-1, B-4, C-3, D-2
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-1, B-2, C-4, D-3
(d) A-1, B-3, C-4, D-2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. भूरे, हरे और काले रंग के पहले, दूसरे और तीसरे छल्ले के साथ रंग कोडित कार्बन प्रतिरोधी पर 15 वोल्ट का वोल्टेज लगाया जाता है। प्रतिरोधक के माध्यम से प्रवाहित होने वाली धारा क्या है?
(a) 3 एम्पीयर
(b) 2 एम्पीयर
(c) 1 एम्पीयर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निम्न युग्मों में से कौन सा युग्म ( अनुच्छेद – प्रावधान) सही सुमेलित नहीं है?
(a) अनुच्छेद 124 – उच्चतम न्यायालय का अभिलेख न्यायालय होना
(b) अनुच्छेद 143 – उच्चतम न्यायालय की परामर्श शक्ति
(c) अनुच्छेद 132 – उच्चतम न्यायालय की अपीलीय अधिकारिता
(d) अनुच्छेद 136 – उच्चतम न्यायालय के द्वारा अपील के लिए विशेष इजाजत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

सूची-I (कोयला आधारित बिजली संयंत्र)  सूची -II (राज्य में अवस्थित)
A. कहलगाँव  1. मध्य प्रदेश
B. खरगोन  2. बिहार
C. कोरबा  3. कर्नाटक
D. कुडगी  4. छत्तीसगढ़

कूट –
(a) A-1, B-2, C-4, D-3
(b) A2, B-1, C-3, D-4
(c) A-1, B-2, C-3, D-4
(d) A-2, B-1, C-4, D-3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ‘अफ्रीका में विक्टोरिया जल-प्रपात’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं?
1. यह ज़ाम्बिया और मोज़ाम्बिक की सीमा पर अवस्थित है ।
2. यह जाम्बेजी नदी पर स्थित है ।
नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट –
(a) केवल 1
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) और 2 दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. निम्नलिखित अधिनियमों को उनके कालक्रमानुसार व्यवस्थित करें एवं नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन करें:
i. लेक्स – लोकी अधिनियम
II. बंगाल टेनेन्सी अधिनियम
III. आयु की सहमति अधिनियम
IV. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
कूट –
(a) I, III, II और IV
(b) IV, I, II और III
(c) I, IV, II और II
(d) I, II, III और IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है : –
अभिकथन (A) : दक्षिण अफ्रीका के संघर्षों ने गाँधी जी को राष्ट्रीय आन्दोलन के नेतृत्व के लिए तैयार किया ।
कारण (R) : दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के जुझारुपन को देखकर गाँधी जी को यह विश्वास हो गया था कि भारतीय जनता किसी उद्देश्य के लिए जुझारु संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार हो जायेगी ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(c) (A) सही है किंतु (R) गलत है ।
(d) (A) गलत है किंतु (R) सही है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. निम्नलिखित में से कौन सा / से शहर वर्तमान अफगानिस्तान में स्थित नहीं है / हैं?
1. गज़नी
2. फरगना
3. कांधार
4. समरकंद
नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) 2 और 3
(b) केवल 4
(c) 2 और 4
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. नीचे दो कथन दिये गये हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A) : विषुवत्तीय बायोम सबसे घना एवं सर्वाधिक जैवभार वाला वन बायोम है।
कारण (R) : विषुवत्तीय वन क्षेत्र में वर्ष भर उच्च वर्षा एवं उच्च तापमान होता है।
नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. यदि a/h + y/b = 1 और b/y + z/c = 1 है, तो h/a + c/z बराबर होगा –
(a) 0
(b) 1
(c) b/y
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!