151. निम्नलिखित में से ‘सूर्य’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) शार्दूल
(b) अंशुमाली
(c) प्रभाकर
(d) मार्तण्ड
Show Answer/Hide
152. निम्नलिखित में से ‘अग्नि’ का पर्यायवाची नहीं है :
(a) कृशानु
(b) हुताशन
(c) पावक
(d) अद्रि
Show Answer/Hide
153. निम्नलिखित में से किस समूह में सभी शब्द पर्यायवाची नहीं हैं ?
(a) अक्षि, चक्षु, दृग, लोचन
(b) लक्ष्य, ध्येय, प्रयोजन, हेतु
(c) रश्मि, अंशु, मयूख, चैन
(d) इंदीवर, उत्पल, पुंडरीक, राजीव
Show Answer/Hide
154. ‘अनेक शब्दों के लिए एक शब्द’ के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म गलत है?
(a) लाभ की इच्छा – लोलुपता
(b) जीतने की इच्छा – जिजीविषा
(c) जानने की इच्छा – जिज्ञासा
(d) खाने की इच्छा – बुभुक्षा
Show Answer/Hide
155. ‘जिसे किसी बात की आकांक्षा न हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है:
(a) निरापद
(b) निष्कलुप
(c) निःस्पृह
(d) निवृत्त
Show Answer/Hide
156. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द की पहचान कीजिए:
(a) द्वारिका
(b) अक्समात
(c) लब्धप्रतिष्ठित
(d) अन्तर्धान
Show Answer/Hide
157. ‘वाक्यांश के लिए एक शब्द’ की दृष्टि से कौन-सा युग्म अशुद्ध है?
(a) झूठ बोलने वाला – मितभाषी
(b) पहाड़ के नीचे की भूमि – उपत्यका
(c) अल्प भोजन करने वाला – मिताहारी
(d) पहाड़ के ऊपर की समतल भूमि – अधित्यका
Show Answer/Hide
158. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्दों के सही विकल्प की पहचान कीजिए:
(a) उपरोक्त, प्रदर्शनी, दवाइयाँ, अश्विनी
(b) मत्स्य, दम्पति, महत्त्व शाबास
(c) सेरिंध्रि, वाल्मीकि, आध्यात्मिक, मंत्रीपरिषद्
(d) सहस्र, चिह्न, अगस्त्य, मैथिली
Show Answer/Hide
159. अधोलिखित में से किस विकल्प के सभी शब्दों की वर्तनी अशुद्ध है?
(a) प्रशंसा, विधि, नवाब
(b) भागवत, व्रत, प्रतिक्षा
(c) आधीन, पूज्य, ब्रह्म
(d) चर्मोत्कर्ष, जामाता, उपर्युक्त
Show Answer/Hide
160. ‘चरित्रवान व्यक्ति अच्छे कर्म करता है।’ वाक्य में ‘चरित्रवान’ शब्द विशेषण का कौन-सा भेद है?
(a) परिमाणवाचक विशेषण
(b) सार्वनामिक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) गुणवाचक विशेषण
Show Answer/Hide
Q. 95 MiStake
Right answer is option (b) 78579452