141. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : सल्तनत के क्षेत्रों को मोटे तौर पर दो भागों में विभाजित किया जा सकता है – खालसा और जागीरें |
कारण (R) : जागीरों में राज्य के नियंत्रण में आने वाली भूमि शामिल थी ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
Show Answer/Hide
142. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : आधुनिक लोकतांत्रिक राज्य में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यों हेतु निदेशक सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं ।
कारण (R) : आर्थिक और सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना करना ही निदेशक सिद्धांतों का मूल उद्देश्य है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
Show Answer/Hide
143. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : सतत विकास पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना होना चाहिये और वर्तमान के विकास को भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों के साथ समझौता नहीं करना चाहिये ।
कारण (R) : एजेंडा 21 पर विश्व नेताओं द्वारा 1995 में हस्ताक्षर किए गए थे ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) गलत है, किन्तु ( R ) सही है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
Show Answer/Hide
144. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची – I (मिशन) – सूची – II (प्रक्षेपण तिथि)
A. चन्द्रयान- 3 – 1. 02 सितम्बर 2023
B. आदित्य L1 – 2. 17 फरवरी 2024
C. INSAT – 3DS – 3. 14 जुलाई 2023
D. RLV-LEX-01 – 4. 02 अप्रैल 2023
कूट :
. A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 1 3 2 4
(c) 1 3 4 2
(d) 3 1 4 2
Show Answer/Hide
145. ‘हिन्द महासागर’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ?
1. इसे प्राचीन यूनानियों ने इरिथ्रियन सागर कहा था ।
2. यह भूमध्य रेखा के दोनों तरफ फैला हुआ है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Show Answer/Hide
146. विश्व जल आपूर्ति के निम्नलिखित स्रोतों पर विचार कीजिए तथा इन्हें अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
1. महासागर
2. नदियाँ
3. ध्रुवीय बर्फ और हिमनद
4. भूगर्भ जल / भूजल
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 4, 3, 2
(c) 1, 3, 4, 2
(d) 1, 2, 3, 4
Show Answer/Hide
147. निम्नलिखित में से कौन-सा / से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
(बाँध) – (नदी)
1. बगलिहार बाँध – चिनाब
2. पंडोह बाँध – रावी
3. श्रीशैलम बाँध – तुंगभद्रा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल 3
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
148. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल गेमिंग बाजार है ।
कारण (R) : भारत में 950 मिलियन से ज्यादा इन्टरनेट के उपयोगकर्ता है |
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(d) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
Show Answer/Hide
149. निम्नलिखित में से किसने 2025 में अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है ?
1. बानू मुश्ताक
2. दीपा भस्थी
3. संजय चौहान
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट :
(a) केवल B
(b) केवल 1
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
Show Answer/Hide
150. ‘भारत के उप-राष्ट्रपति’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है/हैं ?
1. उप-राष्ट्रपति, राज्य सभा के पदेन सभापति होते हैं ।
2. उप-राष्ट्रपति राज्य सभा के सदस्य होते हैं ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट:
(a) न तो 1 न ही 2
(b) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(d) केवल 2
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |