UPPSC Pre Exam 2022 Answer Key

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 12 June 2022 (Official Answer Key)

81. संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा जारी वार्षिक ‘फ्रन्टीयर रिपोर्ट – 2022’ के अनुसार दुनिया का दूसरा सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण युक्त भारत का कौन-सा शहर है ?
(a) कोटा
(b) मुरादाबाद
(c) इन्दौर
(d) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ओज़ोन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 2 अक्टूबर को
(b) 16 सितम्बर को
(c) 29 अप्रैल को
(d) जनवरी 30 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था ?
(a) मु. अली जिन्ना
(b) रविन्द्रनाथ टैगोर
(c) रामेश्वर सिंह
(d) शंकरन नायर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘सत्यशोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे जिनका प्राथमिक ज़ोर सत्य की खोज पर था ?
(a) ताराबाई शिन्दे
(b) एम. जी. रानाडे
(c) ज्योतिबा फुले
(d) राजा राम मोहन राय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I (भारत के जल प्रपात) – सूची-II (अवस्थिति)
A. दूधसागर – 1. कर्नाटक
B. बरकाना – 2 ओडिशा
C. खन्दाधार – 3. हिमाचल प्रदेश
D. पलानी – 4. गोवा
कूट:
.  A B C D
(a) 3 2 4 1
(b) 4 3 2 1
(c) 1 2 3 4
(d) 4 1 2 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. किस उत्पाद को इको मार्क (Eco mark) दिया जाता है ?
(a) जो मिलावट विहीन हो
(b) जो आर्थिक रूप से सक्षम हो
(c) जो पर्यावरण से मित्रवत हो
(d) जिसमें कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
(a) ईशानवर्मन – हरहा पाषाण अभिलेख
(b) सर्ववर्मन – गया ताम्र पत्र
(c) जीवित गुप्ता–II – दैव बर्णार्क अभिलेख
(d) ईश्वरवर्मन – जौनपुर प्रस्तर अभिलेख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी अण्डे देता है ?
(a) हैजहाँग
(b) लोरिस
(c) एकिडना
(d) कंगारू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों को नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये।
सूची-I (अनुसूची) – सूची-II (विषय)
A. तृतीय अनुसूची – 1. राज्य विधान परिषदों में स्थानों का आबंटन
B. चतुर्थ अनुसूची – 2. शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप
C. सातवीं अनुसूची – 3. भाषाएँ
D. आठवीं अनुसूची – 4. संसद और राज्य विधान मण्डलों द्वारा बनायी जाने वाली विधियों की विषय सूची
कूट:
.  A B C D
(a) 4 3 1 2
(b) 3 4 2 1
(c) 2 1 4 3
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
.   सूची-I (व्यक्ति ) – सूची-II (सम्बन्धित कार्य/पद)
A. डी. के. कार्वे – 1. कलकत्ता में कन्या विद्यालय की स्थापना
B. जे. ई. डी. बेथुन – 2. सचिव, विडो री-मैरिज एसोसिएशन
C. ईश्वर चन्द्र विद्यासागर – 3. बाल विवाह विरुद्ध संघ प्रारम्भ करना
D. बी. एम. मालाबारी – 4. कलकत्ता में संस्कृत कालेज के प्राचार्य
कूट:
.  A B C D
(a) 1 2 4 3
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?
1. उ. प्र. का पश्चिमी क्षेत्र अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक विकसित है।
2. यह क्षेत्र हरित क्रान्ति का साक्षी रहा है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमन्त्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है ?
(a) विज्ञान भवन
(b) इण्डिया हैबिटाट सेंटर
(c) तीन मूर्ति भवन
(d) तालकटोरा स्टेडियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
. सूची-I (समिति) – सूची-II (नियुक्ति का वर्ष)
A. बलवंत राय मेहता समिति – 1. 1957
B. अशोक मेहता समिति – 2. 1977
C. एल.एम. सिंघवी समिति – 3. 1986
D. पी.के. थुगुन समिति – 4. 1988
कूट:
. A B C D
(a) 4 1 2 3
(b) 1 2 3 4
(c) 2 3 1 4
(d) 3 4 2 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. पारिस्थितिक निकेत के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
1. यह उन स्थितियों की श्रेणी का प्रतिनिधित्व करता है जो संसाधनों के उपयोग और पारिस्थितिकी तन्त्र में उसकी कार्यात्मक भूमिका को सहन कर सकती है।
2. प्रत्येक प्रजाति का एक अलग स्थान होता है ।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) न तो 1 न ही 2
(b) 1 तथा 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. शेरशाह को अपनी वीरता से प्रभावित करने वाले जयता और कुम्पा किस स्थान से संबंधित थे ?
(a) बुंदेलखंड
(b) मालवा
(c) मारवाड़
(d) मेवाड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. भारत में किस धार्मिक समूह का सर्वाधिक भाग नगरीय है ?
(a) हिन्द
(b) बौद्ध
(c) ईसाई
(d) जैन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. 10 अप्रैल 2022 को घोषित ‘नीति आयोग के राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक’ के अन्तर्गत भारत के निम्नलिखित में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन राज्य कौन-से है ?
(a) मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम
(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
(c) गुजरात, केरल, पंजाब
(d) पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित नगरों पर विचार कीजिये तथा जनसंख्या के आधार पर उन्हें अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये।
I. गाज़ियाबाद
II. कानपुर
III. आगरा
IV. लखनऊ
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) III, II, I, IV
(b) II, I, IV, III
(c) II, IV, I, III
(d) I, II, III, IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर किसी ‘नासा’ के अन्तरिक्ष यात्री द्वारा सर्वाधिक लम्बी अन्तरिक्ष यात्रा का रिकार्ड किसका है ?
(a) एन्टन शैप्लेरोव
(b) यॉटर डुब्रोव
(c) मार्क वेण्ड हे
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. निम्नलिखित विषयों पर विचार कीजिये तथा उन्हें क्रमानुसार, जैसा संविधान में उल्लिखित है, व्यवस्थित कीजिये ।
I. संघ तथा उसका कार्यक्षेत्र
II. मौलिक कर्तव्य
III. नागरिकता
IV. राज्य की नीति के निदेशक तत्व
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये ।
कूट :
(a) II, IV, I, III
(b) I, III, IV, II
(c) III, I, II, IV
(d) IV, II, III, II

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

  1. Please can you check the all question and answers qki bhot sare questions ke ans adhe h bhot ke option hi nhi show kar rhe

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!