UPPSC Pre Exam 2022 Answer Key

UPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 12 June 2022 (Official Answer Key)

61. ‘इंडिया स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट – 2021’ के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य ने पिछले दो वर्षों में वन क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि दर्ज की है ?
(a) केरल
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. उत्तर प्रदेश में ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के आधार पर निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) गौतम बुद्ध नगर – रेडीमेड कपड़े
(b) अमेठी – मूंज के उत्पाद
(c) आगरा – चर्म उत्पाद
(d) बागपत – लकड़ी के खिलौने

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. किस देश में प्राकृतिक आर्सेनिक प्रदूषित जल मिलता है ?
(a) श्रीलंका
(b) बांगलादेश
(c) भूटान
(d) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये और उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये ।
I. मुदकी का युद्ध
II. पोर्टो नोवो का युद्ध
III. शकरखेड़ा का युद्ध
IV. बेदारा का युद्ध
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
.  A B C D
(a) II III IV I
(b) III IV II I
(c) IV III II I
(d) I II III IV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. सल्फा ड्रग, निम्नलिखित में से, किस प्रकार की औषधी है ?
(a) प्रतिरोधी
(b) पीड़ाहारी
(c) ज्वरनाशी
(d) प्रतिजीवाणुक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. जनवरी 2022 के ‘वैश्विक व्यवसायिक शहर सूचकांक’ के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा शहर विश्व का शीर्ष व्यवसायिक शहर है ?
(a) फ्रैंकफर्ट
(b) हाँग काँग
(c) लन्दन
(d) पेरिस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. भारत में संसद के द्वारा पंचायत (एक्सटेंशन टूशैड्यूल्ड एरियाज) कानून कब पारित किया गया ?
(a) 1998 में
(b) 1996 में
(c) 1995 में
(d) 1993 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. सिन्धु घाटी की सभ्यता के किस पुरास्थल से नाव के चित्र या मॉडल प्राप्त हुये हैं ?
(a) धौलाबीरा एवं भगत्राव
(b) हड़प्पा एवं कोटडिजी
(c) मोहनजोदड़ो एवं लोथल
(d) कालीबंगा और रोपड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से कौन-सा बायोमास ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
(a) कोयला
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) गोबर
(d) लकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. म्यांमार का पेगु योमा क्षेत्र किस खनिज का प्रमुख उत्पादक है ?
(a) खनिज तेल
(b) टिन
(c) ताँबा
(d) चांदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. निम्नलिखित प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से काबुरेटर का प्रयोग किसमें किया जाता है?
(a) दोनों डीजल तथा पेट्रोल इंजन
(b) भाप इंजन
(c) पेटोल इंजन
(d) डीजल इंजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. अप्रैल 2022 में निम्नलिखित में से कौन तंजानिया की पहली महिला अध्यक्ष (प्रेसीडेंट) बनी है ?
(a) एलेन जान्सन
(b) सहले वर्क जेवडे
(c) सामिया सुलह हसन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. केअबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस झील में अवस्थित है ?
(a) लोकतक
(b) डल
(c) वुलर
(d) कोलेरु

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. भारत में कृषिक्षेत्र में छूटों (फार्म सब्सिडी) के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ।
1. भारत में इनपुट सब्सिडी जैसे उर्वरकों पर दी जाने वाली, अप्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अन्तर्गत आती है।
2. किसानों को बिजली एवं सिंचाई पर दी जाने वाली कटौतियाँ प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी के अन्तर्गत आती है।
3. विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ.) के कृषि सम्बंधी प्रावधान प्रत्यक्ष फार्म सब्सिडी की अनुमति देते हैं, परन्तु अप्रत्यक्ष सब्सिडी पर रोक लगाते हैं ।
4. भारत में सरकारों द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडियाँ अप्रत्यक्ष श्रेणी में आती है।
नीचे दिये गये कूट की सहायता से सही कथन का चयन कीजिये।
कूट :
(a) 1 तथा 4
(b) 3 तथा 4
(c) 2 तथा 3
(d) 1 तथा 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. वर्ष 2022-23 में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिये एकल खिड़की प्रवेश परीक्षा का क्या नाम है ?
(a) सीयूएटी
(b) सीयूसीईटी
(c) सीयूईटी
(d) यूएईटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. नीचे दो कथन दिये गये हैं, एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
अभिकथन (A) : एक गिलास पानी में नमक का घोल समरस होता है।
कारण (R) : पूरे हिस्से में विभिन्न संगठन वाला घोल समरस होता है।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट :
(a) (A) गलत है परन्तु (R) सही है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये ।
सूची-I (विधानसभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष) सूची-II (राज्य)
A. रमेश तावड़कर – 1. गोवा
B. कुलतार सान्ध्वान – 2. पंजाब
C. टी. सत्यब्रत – 3. मणिपुर
D. रितू खण्डारी – 4. उत्तराखण्ड
कूट:
.  A B C D
(a) 2 3 1 4
(b) 1 4 3 2
(C) 3 2 4 1
(d) 1 2 3 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. टी. माल्थस ने ‘दी माल्थूसियन थ्योरी’ नामक प्रसिद्ध सिद्धान्त को प्रतिपादित किया, जो सम्बन्धित है
(a) अर्थव्यवस्था से
(b) जनसंख्या से
(c) बेरोजगारी से
(d) निर्धनता से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. प्रथम अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार की घोषणा की गई थी
(a) 25 अगस्त 1946 को
(b) 24 अगस्त 1946 को
(c) 23 अगस्त 1946 को
(d) 22 अगस्त 1946 को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. निम्नलिखित में से किस स्तूप में ‘आर्यक-स्तम्भ’ वाले मंच की विशेषताएं मिलती हैं ?
(a) नागार्जुनीकोण्ड
(b) घण्टशाल
(c) अमरावती
(d) बोधगया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

  1. Please can you check the all question and answers qki bhot sare questions ke ans adhe h bhot ke option hi nhi show kar rhe

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!