141. आइनस्टाइन को निम्न में से उनके किस सिद्धांत के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?
(a) सापेक्षता के सिद्धान्त के लिए
(b) प्रकाश विद्युत के सिद्धान्त के लिए
(c) विशिष्ट उष्मा के सिद्धान्त के लिए
(d) ब्राउनियन गति के सिद्धान्त के लिए
Show Answer/Hide
142. निम्नलिखित उर्जा स्रोतों में से कौन पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं उत्पन्न करता है ?
(a) नाभिकीय उर्जा
(b) सौर उर्जा
(c) पेट्रोलियम उर्जा
(d) कोयला उर्जा
Show Answer/Hide
143. राज्य के नीति निर्देशक तत्व सहज अध्ययन के लिए निम्न में से कौन से भागों में विभाजित किये जा सकते है ?
(a) समाजवादी
(b) उदार बौद्धिकतावादी
(c) गांधीवादी
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
144. निम्नलिखित में किसे अशोक चन्द्रा द्वारा भारत में‘आर्थिक मंत्रिपरिषद’ कहा गया ?
(a) योजना आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग
Show Answer/Hide
145. भारतीय न्यायिक व्यवस्था में जब जनहित याचिका को शामिल किया गया उस समय भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(a) एम. हिदायतुल्ला
(b) ए.एम. अहमदी
(c) पी. एन, भगवती
(d) ए. एस. आनन्द
Show Answer/Hide
146. ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(a) राजदीप सरदेसाई
(b) करन थापर
(c) कुलदीप नायर
(d) संजय बारू
Show Answer/Hide
147. भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए।
(a) 26 नव. 1949
(b) 5 दिस. 1949
(c) 24 जन. 1950
(d) 25 जन. 1950
Show Answer/Hide
148. निम्नलिखित में किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है ?
(a) लोकसभा
(b) राज्य सभा
(c) विधान सभा
(d) विधान परिषद
Show Answer/Hide
149. भारत सरकार द्वारा महिला एवं बालविकास’ के लिए स्वतंत्र मंत्रालय कब स्थापित किया गया ?
(a) 1985
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1988
Show Answer/Hide
Note – 1985 में मानव संसाधन मंत्रालय के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना की गयी थी जिसे 2006 में स्वतंत्र मंत्रालय का दर्जा दिया गया।
150. लोक सभा में केन्द्र शासित क्षेत्रों का सर्वाधिक प्रतिनिधित्व कितना हो सकता है ?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide