UP TGT Art Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

UP TGT Art Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

101. ‘चौरा पंचासिका’ ______ द्वारा लिखा गया ।
(A) वात्सायन
(B) बिल्हण
(C) यशोधर पंडित
(D) शशिकला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

102. कौन-सा राजनेता कार्टूनिस्ट भी था ?
(A) सुषमा स्वराज
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) बाल ठाकरे
(D) इन्दर कुमार गुजराल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

103. ‘गीतगोविन्द’ के लेखक है
(A) केशवदास
(B) जयदेव
(C) भरतमुनि
(D) यशोधर पंडित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

104. प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय किस नगर में स्थित था?
(A) रांची
(B) भोजपुर
(C) दरभंगा
(D) भागलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. ‘मार्ग’ पत्रिका के सम्पादक थे
(A) मुल्कराज आनन्द
(B) कुमारस्वामी
(C) नीहार रंजन रे
(D) मोती चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. अपभ्रंश शैली के चित्र इनमें से किन पोथियों में प्राप्त होती है ?
(A) गीतगोविन्द
(B) नाट्यशास्त्र
(C) षडंग
(D) चित्रसूत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. ली-कार्बूशियर कौन था ?
(A) एक संगीतकार
(B) कला का प्रोफेसर
(C) एक ओपेरा कलाकार
(D) एक वास्तुकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. निम्नलिखित में से कौन-सी गुफा कृष्णा नदी के किनारे स्थित है ?
(A) सित्तनवासले
(B) अजन्ता
(C) एलिफैण्टा
(D) बादामी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. क्षितीन्द्रनाथ मजुमदार _______ तकनीक में सिद्ध हस्त थे।
(A) तैल
(B) जल
(C) वाश
(D) टेम्परा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

110. टेट माडर्न गैलरी कहाँ है ?
(A) पोलैंड
(B) आयरलैंड
(C) बर्मिंघम
(D) लन्दन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. ‘नवलखा’ मन्दिर किस वंश द्वारा निर्मित कराया गया ?
(A) चालुक्य
(B) राष्ट्रकूट
(C) गुप्त
(D) सोलंकी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. मोहनजोदड़ो की नर्तकी’ कहाँ पर संग्रहित हैं ?
(A) राष्ट्रीय संग्रहालय, दिल्ली
(B) भारत कला भवन, वाराणसी
(C) पटना संग्रहालय, पटना
(D) मथुरा संग्रहालय, मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. ‘साँवरी’ चित्र किसने बनाया है ?
(A) नित्यानन्द महापात्र
(B) नलिनी कुमार मिश्र
(C) रघुवीर सेन धीर
(D) बद्रीनाथ आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. दादावाद का “दादा’ शब्द किसने चुना ?
(A) जॉन क्रिस्टो
(B) ट्रिस्टां जारा
(C) लिंडसे ग्राहम
(D) फ्रीडा काहलो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

115. जार्ज ब्राक का चित्र ‘वायोलिन एण्ड कैंडल-स्टिक’ किस कला आन्दोलन का उत्कृष्ट उदाहरण है ?
(A) बिन्दुवाद
(B) भविष्यवाद
(C) घनवाद
(D) रोमांसवाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

116. कौन-सा हिन्दू धर्म का मन्दिर भारत में नहीं है ?
(A) अंकोरवाट
(B) सोमनाथ
(C) लिंगराज
(D) मीनाक्षी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. एस. कुलकर्णी का जन्म बेलगाम, कर्नाटक में हुआ जो ______ से सम्बद्ध रहें ।
(A) जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट, मुम्बई
(B) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(D) कॉलेज ऑफ आर्ट एण्ड क्राफ्ट, लखनऊ (कला एवं शिल्प महाविद्यालय)
(D) भारत कला परिषद, कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. “मुर्ग की लड़ाई” प्रसिद्ध चित्र किस कलाकार का है ?
(A) अमृता शेरगिल
(B) एन. एस. बेन्द्रे
(C) के. के. हेब्बर
(D) एम. एफ. हुसैन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद् का संस्थापक कौन था ?
(A) कपिला वात्स्यायन
(B) डॉ. कर्ण सिंह
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) डॉ. अब्दुल कलाम

120. नेकचंद रॉक गार्डन कहाँ है ?
(A) हैदराबाद
(B) चन्डीगढ़
(C) बेंगलौर
(D) मुम्बई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

121. ‘बिन्दु’ चित्र श्रृंखला _____ ने बनायी।
(A) अकबर पदमसी
(B) के. के. हेब्बार
(C) एस. एच. रज़ा
(D) तैयब मेहता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. जान कान्स्टेबल सम्बन्धित हैं
(A) रोकोको पेंटिंग
(B) बरोक पेंटिंग
(C) हाई रेनेशां पेंटिंग
(D) इंग्लिश रोमांटिक पेंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

123. नर्मदा नदी के उद्गम के पास कौन-सी प्रसिद्ध चित्र गुफा स्थित है ?
(A) बादामी
(B) सित्तनवासल
(C) जोगीमारा
(D) बाघ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. माइकेल ऐंजिलो की प्रसिद्ध मूर्ति ‘डेविड’ किस सन् में बनायी गई?
(A) 1654
(B) 1554
(C) 1504
(D) 1604

Show Answer/Hide

Answer – (C)

125. अतियथार्थवाद को इसका नाम और घोषणा-पत्र किसने दिया?
(A) लारेन्स ड्रॉक
(B) बैंकसी
(C) एन्ड्रे ब्रेटॉन
(D) वैसिली कैण्डिंस्की

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here
Uttar Pradesh District GK Hindi Language
Click Here
Uttar Pradesh PSC Previous Year Exam Paper Click Here
Uttar Pradesh UPSSSC Previous Year Exam Paper Click Here
Uttar Pradesh TET Previous Year Exam Paper 
Click Here
Uttar Pradesh Police Previous Year Exam Paper 
Click Here

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!