101. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है, जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
गद्य : अनुच्छेद :: कविता …………..
(A) रेखा
(B) पद
(C) छंद
(D) ताल
Show Answer/Hide
102. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से ठीक उसी प्रकार से संबंधित है, जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है,
AERYL: TEAL::PPYAH:
(A) TFSO
(B) DAS
(C) NITH
(D) THORS
Show Answer/Hide
103. अनुक्रम : A, E, I, …… में 7वां अक्षर कौनसा होगा?
(A) V
(B) W
(C) X
(D) Y
Show Answer/Hide
104 नीचे दी गई श्रृंखला में रिक्त स्थान पर क्या आएगाः
4, 12, 36, 108, 324,_,2916
(A) 972
(B) 1089
(C) 989
(D) 672
Show Answer/Hide
105. उस विकल्प का चयन करें जो कि निम्न श्रृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर आएगा।
O15S19L12X24Q??
(A) 20
(B) 16
(C) 17
(D) 18
Show Answer/Hide
106. निम्न श्रृंखला में रिक्त स्थान पर आने वाले विकल्प का चयन करें:
81, 121, 169, 225,__ __?
(A) 291
(B) 289
(C) 285
(D) 281
Show Answer/Hide
107. अनुक्रम में अक्षरों का अगला समूह क्या होगाः
ab, bc, de, gh, kl?
(A) pq
(B) op
(C) qr
(D) rs
Show Answer/Hide
108. नीचे दी गई श्रृंखला में 10वें स्थान पर कौन सा अक्षर समूह होगा?
abcd, bccde, cdeef, defggy, ….. ?
(A) jkIm
(B) jkklm
(C) jkllm
(D) kllmn
Show Answer/Hide
109. एक घड़ी में समय 4:35 बज रहा हैं। यदि मिनट की सुई, घड़ी की सूई की दिशा में 270 डिग्री चली जाती है तो घंटे की सूई किस दिशा में इंगित कर रही है।
(A) दक्षिण पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर
(D) उत्तर-पूर्व
Show Answer/Hide
110. प्रबुद्ध और दीपाली सुबह के सामने एक दूसरे की ओर मुंह किए खड़े होकर बात कर रहे थे। यदि कोई एक व्यक्ति, पंक्ति में, उनमें शामिल हो जाता है तो उस पंक्ति और प्रबुद्ध की परछाई के बीच गठित अधिक कोण 135 डिग्री का हो जाएगा। दीपाली किस ओर मुंह किए खड़ी है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्तर
(D) दक्षिण-पश्चिम
Show Answer/Hide
111. निम्न प्रश्न में, दो कथन दिए गए हैं और इन कथनों का अनुसरण दो निष्कर्ष (I) और (II) द्वारा किया गया है। कथनों को सही मानें और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए, तय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तर्कसंगत तरीके से अनुपालन होता हैं।
कथन :
कुछ पेंट्स किताबें हैं।
सभी पुस्तकें पेंसिल हैं।
निष्कर्षः
I. कुछ पेंट्स पेंसिल हैं।
II. कोई पेंसिल किताब नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष 1 पालन करता है।
(B) केवल निष्कर्ष 2 पालन करता है।
(C) ना तो निष्कर्ष 1 और ना ही 2 का पालन होता है।
(D) दोनों निष्कर्ष 1 और 2 का पालन होता है।
Show Answer/Hide
112. नीचे एक कथन दिया गया हैं, जिसके अनुसरण में दो धारणाएं हैं। इस कथन को सही मानते तथा सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को नजर अंदाज क हुए, यह निर्णल लें कि कथन में कौन सी धारणा अंतर्निहित हैं।
कथनः
टेलीविजन एक बुद्धू डब्बा है।
धारणाएं :
(I) टेलीविजन बुद्ध है।
(II) टेलीविज़न खरीदना बंद करें।
(A) केवल धारणा (I) अंतर्निहित है।
(B) केवल धारणा (II) अंतर्निहित है।
(C) ना तो धारणा (I) ना ही (II) अंतर्निहित है।
(D) दोनों धारणाएं (I) और (II) अंतर्निहित है।
Show Answer/Hide
113. नीचे एक कथन दिया गया हैं, जिसके अनुसरण में दो धारणाएं हैं। इस कथन को सही मानते हुए तथा सामान्यतः ज्ञात तथ्यों को नजर अंदाज करते हुए, यह निर्णल लें कि कथन में कौन सी धारणाएं अंतर्निहित हैं।
कथनः
कुछ भी करने से पहले सोच लें।
धारणाएं:
(I) कुछ भी करना सोच से जुड़ा है।
(II) किसी भी काम को करने से पहले ध्यान से सोचना चाहिए।
(A) केवल धारणा (I) अंतर्निहित है।
(B) केवल धारणा (II) अंतर्निहित है।
(C) ना तो धारणा (I) ना ही (II) अंतर्निहित है।
(D) दोनों धारणाएं (I) और (II) अंतर्निहित है।
Show Answer/Hide
भाग – 4 मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता
114. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंध है, जैसा दूसरे शब्द का पहले शब्द से है।
सर्दी : स्वेटर : मानसून: ?
(A) हवा
(B) रबर के जूते
(C) बादल
(D) वर्षा
Show Answer/Hide
115. सादृश्य पूर्ण करें।
……….. : क्रिकेट :: पक : आइस हॉकी
(A) पैवेलियन
(B) गेंद
(C) बल्ला
(D) स्टिक
Show Answer/Hide
116. नीचे दिए गए सेट में से बेमेल शब्द चुनें
गोभी, टमाटर, मटर, आलू
(A) गोभी
(B) आलू
(C) मटर
(D) टमाटर
Show Answer/Hide
117. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंध है, जैसा दूसरे शब्द का पहले शब्द से है।
110 : 10 :: 132 : ?
(A) 12
(B) 11
(C) 13
(D) 18
Show Answer/Hide
118. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंध है, जैसा दूसरे शब्द का पहले शब्द से है।
11: 132 :: 12: ?
(A) 120
(B) 156
(C) 144
(D) 168
Show Answer/Hide
119. उस विकल्प का चयन करें जिसका तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंध है, जैसा दूसरे शब्द का पहले शब्द से है।
3 : 78 :: 5 : ?
(A) 120
(B) 125
(C) 135
(D) 115
Show Answer/Hide
120. निम्नलिखित श्रृंखला में रिक्त स्थान पर क्या पर क्या होगा?
5, 65, 6, 78, 7, 91, 8, _____, 9, 117
(A) 104
(B) 126
(C) 114
(D) 108
Show Answer/Hide
Thanks sir 🙏❣️