UP Police Constable Exam 18 June 2018 Evening Shift

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पेपर – 18 June 2018 Evening Shift

November 1, 2018


61. ‘मुदित मनोहर मानस देखा’ पंक्ति में अलंकार है
(A) यमक
(B) अनुप्रास
(C) उपमा
(D) रूपक

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

62 ‘वीर रस का स्थायीभाव होता है
(A) रति
(B) कर शोक
(C) क्रोध
(D) उत्साह

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

63. दामिनि दमक रही घन मांही।
खल के प्रति जथा थिर नांहीं ।।
इन पंक्तियों में कौन-सा छंद है?
(A) सवैया
(B) दोहा
(C) चौपाई
(D) सोरठा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

64. निम्नलिखित में से ‘भाववाच्य’ का उदाहरण कौन-सा है?
(A) अब चला जाए।
(B) रवि आम चूसता है।
(C) मोहिनी पत्र लिखती है।
(D) शीला से खाया नहीं जाता।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

65. नेता जी ने कहा था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” इस वाक्य में कौन-सा चिह्न लगा है?
(A) पूर्ण विराम चिह्न
(B) अल्प विराम चिह्न
(C) उद्भरण चिह्न
(D) प्रश्नवाचक चिह्न

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

66. वह काम नहीं करता। वाक्य में अव्यय पद है
(A) वह
(B) काम
(C) नहीं
(D) करता

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

उपर्युक्त गद्यांश को पढ़िये और लिखे गए प्रश्नों (Q67-Q71) के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिएसर्दियों के दिन थे।

एक बालक सुबह के समय अकेला स्कूल जा रहा था। रास्ते में एक स्टेशन था। वह रेल की पटरी के पास से गुजर रहा था कि अचानक उसकी नजर रेल की पटरी पर गई। वह उखड़ी हुई थी। बालक ने घड़ी देखी, गाड़ी। आने वाली थी। उसने सोचा कि अगर गाड़ी इस पटरी पर से गुजरेगी तो इसका भयंकर परिणाम हो सकता है। अभी वह इससे आगे सोच भी न पाया था कि गाड़ी की सीटी सुनाई दी। बस फिर क्या था, बालक के सामने एक ही लक्ष्य था – मुसाफिरों की जान बचाना। देखते-ही-देखते इंजन दिखाई देने लगा। बालक कूदकर दोंनों पटरियों के बीच खड़ा होकर अपनी कमीज हिलाने लगा। ड्राइवर की नजर उस बालक पर पड़ गई और उसने ब्रेक लगा दी, लेकिन गाड़ी बिलकुल बालक के पास आकर रूकी। ड्राइवर ने क्रोध से पूछा, “क्या तुम्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं गाड़ी क्यों रोकी।” बालक ने रेल की उखड़ी हुई पटरी दिखाई और कहा, “अगर मैं ऐसा न करता तो सैकड़ों लोगों की जान चली जाती।”

67. बच्चे ने घड़ी क्यों देखी?
(A) उसे घड़ी अच्छी लगती थी
(B) रेल के आने का समय हो रहा था
(C) घड़ी अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था
(D) रोजाना घड़ी देखकर स्कूल जाता था

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

68. बच्चे की कमीज हिलाना व्यक्त करता है, बच्चे की-
(A) सूझ-बूझ को
(B) बेवकूफी को
(C) शरारत को
(D) असावधानी को

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

69. रेल ड्राईवर को क्रोध क्यों आया?
(A) गाड़ी लेट हो रही थी
(B) बच्चे की जिंदगी का सवाल था
(C) उसे अपनी नौकरी की चिंता थी
(D) ड्राईवर को अपनी जान खतरे में लगती थी

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

70. टूटी पटरी को देखकर ड्राईवर के मन में बच्चे के प्रति आया होगा
(A) क्रोध का भाव
(B) दुःख का भाव
(C) शाबासी देने का भाव
(D) निंदा का भाव

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

71. लोगों की जान बचाने का कार्य बच्चे के किस गुण को प्रकट करता है?
(A) त्याग को
(B) धैय को
(C) उत्साह को
(D) परहित को

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

72. ‘उर्वशी’ के रचनाकार हैं
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) रामधारीसिंह दिनकर
(C) मैथलीशरण गुप्त
(D) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

73. ‘गोदान’ किसकी रचना है?
(A) प्रेमचंद की
(B) जैनेन्द्र की
(C) अज्ञेय की
(D) नागार्जुन की

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

74. महादेवी वर्मा को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस कृति पर मिला है?
(A) दीपशिखा
(B) नीरजा
(C) यामा
(D) श्रृखंला की कड़ियाँ

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

75. ‘अज्ञेय’ जी को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?
(A) भग्नदूत
(B) इत्यलम्
(C) हरी घास पर क्षण भर
(D) कितनी नांवों में कितनी बार

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

भाग – 3 संख्यात्मक और मानसिक क्षमता

76. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सी संख्या वर्ग-संख्या नहीं है?
(A) 5625
(B) 7225
(C) 3625
(D) 9025

Show Answer/Hide

उत्तर – 

77. निम्नलिखित समीकरण का हल निकालने हेतु सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन करें।
80÷5× (26-8÷3) ÷12=
(A) 12
(B) 8
(C) 16
(D) 32

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

78. निम्नलिखित समीकरण का हल निकालने हेतु सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन करें।
10.77+ 6.59+ 2.26 =
(A) 19.62
(B) 18.62
(C) 19.72
(D) 18.52

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

79. 13/18 एवं 2/3 के बीच क्या अंतर है?
(A) 5/18
(B) 1/18
(C) 11/15
(D) 5/12

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

80. 42, 60 एवं 72 का महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ) क्या है?
(A) 2
(B) 3
(C) 6
(D) 12

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop