101. बारह छात्र केंद्र की ओर मुँह करके एक वृत्त में खड़े होते हैं और घड़ी के घंटों का प्रतिनिधित्व करते हैं, पहला छात्र पहले घंटे की स्थिति में, दूसरा छात्र दूसरे घंटे की स्थिति में और इसी तरह 050वें छात्र के सापेक्ष उसके दाई ओर वाला छात्र किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
Show Answer/Hide
12. असमान संख्या ज्ञात कीजिए।
78, 104, 130, 156, 178
(A) 104
(B) 130
(C) 156
(D) 178
Show Answer/Hide
103. दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए। पाई चार्ट दो फलों की दुकानों A और B पर फलों की प्रतिशत मात्रा को दर्शाता है।
यदि दुकान A और दुकान B दोनों में आम की कीमत ₹ 30 प्रति किलोग्राम, सेब की कीमत ₹ 40 प्रति किलोग्राम, नारंगी की कीमत ₹ 20 प्रति किलोग्राम, अन्य फलों की कीमत ₹ 15 प्रति किलोग्राम और अमरूद की कीमत ₹ 18 प्रति किलोग्राम है, तो दुकान A और दुकान B दोनों में सभी फलों पर संयुक्त मूल्य क्या है ?
(A) ₹52,630
(B) ₹52,620
(C) ₹52,260
(D) ₹52,360
Show Answer/Hide
104. एक कोड के अनुसार, अंक 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 2 को क्रमश: A, B, C, D, E, F, G, H, I और J द्वारा दर्शाया जाता है।
इस कोड में [(C × D) + (F × J)]/D का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 19
(B) 17
(C) 16
(D) 15
Show Answer/Hide
105. X, U का भाई है। U, Z की बेटी है। Y Z की बहू है। V, X का बेटा है। V की माँ कौन है ?
(A) Z
(B) Y
(C) X
(D) U
Show Answer/Hide
106. यदि कोई व्यक्ति 12 बजे से 9 बजे तक, फिर 9 बजे से 6 बजे तक, और अंततः 6 बजे से 3 बजे तक चलता है, तो अंततः उस व्यक्ति का मुँह किस दिशा की ओर है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Show Answer/Hide
107. यदि 95474 को GÆBEB लिखा जाता है, तो 73453 को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) AEBAC
(B) AEBCA
(C) ACBEA
(D) EABCA
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कीजिए और प्रश्न का उत्तर दीजिए।
दी गई तालिका के अनुसार BMJKPU का कोड क्या है ?
शर्त :
यदि पहला अक्षर एक व्यंजन है और अंतिम अक्षर एक स्वर है, तो दोनों को स्वर के कोड के रूप में कोडित किया जाना चाहिए।
(A) 8615#%
(B) 8615#8
(C) 8%15#%
(D) %615#%
Show Answer/Hide
109. सादृश्य पूरा कीजिए:
लोहा : Fe : : चाँदी : _?_
(A) Ag
(B) K
(C) Na
(D) Cl
Show Answer/Hide
110. ₹ 49 की कुल राशि A, B और C के बीच वितरित की जाती है। A को B से ₹ 5 अधिक मिलते हैं और B को C से ₹ 4 अधिक मिलते हैं। उनके शेयरों का अनुपात क्या है ?
(A) 21 : 16 : 14
(B) 21 : 16 : 12
(C) 21 : 14 : 12
(D) 14 : 16 : 12
Show Answer/Hide
111. निम्नलिखित में से कौन-सा सांख्यिकीय डेटा का ग्राफीय निरूपण नहीं है ?
(A) आवृत्ति बहुभुज
(B) संचयी आवृति वितरण
(C) दंड आरेख
(D) हिस्टोग्राम
Show Answer/Hide
112. यदि शब्द ‘LANGUAGE’ के पहले और दूसरे अक्षर आपस में बदल दिए जाएँ, तीसरे और चौथे अक्षर को भी, पाँचवें और छठे अक्षर को और इसी तरह आगे भी। तो आपके बाएँ से गिनने वाला पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
(A) N
(B) U
(C) G
(D) A
Show Answer/Hide
113. एक रेलगाड़ी एक कार से 75% अधिक तेज चल सकती है। दोनों एक ही समय में बिंदु A से शुरू होते हैं और एक ही समय में A से 70 किलोमीटर दूर बिंदु B पर पहुँचते हैं। हालांकि, रास्ते में स्टेशनों पर रुकते-रुकते ट्रेन को लगभग 18 मिनट का समय गँवाना पड़ा। कार की गति कितनी है ?
(A) 90 किमी प्रति घंटा
(B) 100 किमी प्रति घंटा
(C) 80 किमी प्रति घंटा
(D) 110 किमी प्रति घंटा
Show Answer/Hide
प्र. सं. 114 से 118 गद्यांश प्रश्न
भूषण महाराज ने विषय और विशेषत: नायक चुनने में बड़ी बुद्धिमत्ता से काम लिया है। शिवाजी और छत्रसाल से महानुभावों के पवित्र चरित्रों का वर्णन करने वालों की जितनी प्रशंसा की जाए थोड़ी है। शिवाजी ने एक ज़मींदार और बीजापुरधीश के नौकर के पुत्र होकर चक्रवर्ती राज्य स्थापित करने की इच्छा को पूर्ण-सा कर दिखाया और छत्रसाल बुन्देला ने जिस समय मुग़लों का सामना करने का साहस किया उस समय उनके पास केवल पाँच सवार और पच्चीस पैदल थे। इसी सेना से इस महानुभाव ने दिल्ली का सामना करने की हिम्मत की और मरते समय अपने उत्तराधिकारियों के लिए दो करोड़ वार्षिक मुनाफे का स्वतंत्र राज्य छोड़ा। छत्रपति शिवाजी की प्रशस्ति में लिखे गए दो काव्य ग्रंथ हैं- शिवा बावनी और शिवराज भूषण। इस पाठ बोधन में भूषण का वीर काव्य रस दर्शाया गया है।
114. छत्रसाल बुन्देला ने जिस समय मुग़लों का सामना किया, उस समय उनके पास थे :
(A) पच्चीस सवार और दो पैदल
(B) पच्चीस सकार और पाँच पैदल
(C) दो सवार और पाँच पैदल
(D) पाँच सवार और पच्चीस पैदल
Show Answer/Hide
115. भूषण का प्रिय काव्य रस था
(A) वीर
(B) श्रृंगार
(C) करुण
(D) शान्त
Show Answer/Hide
116. महाकवि भूषण दरबारी कवि थे, उनके आश्रयदाता राजा का नाम था :
(A) औरंगज़ेब
(B) वीर सिंह जूदेव
(C) शिवाजी
(D) छत्रसाल
Show Answer/Hide
117. छत्रपति शिवाजी की प्रशस्ति में लिखे गए दो काव्य ग्रंथों के नाम हैं:
(A) शिवा वैभव, शिवा चिन्तन
(B) शिव कथा, शिवा विक्रम
(C) शिवा बावनी, शिवराज भूषण
(D) शिवा चरित, शिवा विलास
Show Answer/Hide
118. इस गद्यांश का सार्थक शीर्षक हो सकता है:
(A) भूषण की कला
(B) भूषण का काव्यनायक चयन
(C) भूषण विवेक
(D) भूषण की बुद्धिमत्ता
Show Answer/Hide
119. ‘मुक्तिबोध’ के लिए जैनेन्द्र कुमार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
(A) मंगला प्रसाद पारितोषिक
(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(C) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(D) सरस्वती पुरस्कार
Show Answer/Hide
120. “ (गुरु) ने प्रसन्न होकर मुझे एक मंत्र दिया।” कोष्ठक में दिए गए शब्द का वचन बदलिए ।
(A) गुरु
(B) गुरुजी
(C) गुरुओं
(D) गुरुजन
Show Answer/Hide