UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

UP Police Constable Exam Paper – 31 August 2024 (Second Shift) Answer Key

21. निम्नलिखित में से विषम (बेजोड़) को चुनिए :
5, 15, 60, 350, 1800
(A) 350
(B) 1800
(C) 15
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. एक महिला की ओर इशारा करते हुए, अशोक ने कहा, ‘उसकी पोती मेरे भाई की इकलौती बेटी है”। वह महिला अशोक से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) पत्नी
(B) सास
(C) माँ
(D)
बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. श्रृंखला : 3, 7, 15, 31, 63, …
श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
(A) 127
(B) 135
(C) 97
(D) 114

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. उस शब्द का चयन कीजिए जो अन्य से भिन्न है।
(A) एमू
(B) ऑस्ट्रिच
(C) कीवी
(D) हॉर्नबिल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. एक स्कूल में संकाय सदस्यों के चयन के लिए शर्तों पर विचार कीजिए:
a. अप्रैल, 2024 तक आयु 23 से 28 वर्ष के बीच
b. न्यूनतम 3 वर्ष का कार्य अनुभव।
c. कम-से-कम 60% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ।
d. इंटरव्यू में 50 में से न्यूनतम 25 अंक ।
e. यदि उम्मीदवार के पास PG नहीं है, तो मामलखिरिष्ठ संकाय सदस्य को भेजा जाना है।
f. यदि उम्मीदवार इंटरव्यू में न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं करता है, तो मामले को स्कूल के प्रिंसिपल को भेजा जाना है।
g. यदि उम्मीदवार आयु सीमा को छोड़कर अन्य सभी योग्यताओं को पूरा करता है, तो मामले को स्कूल के निदेशक बोर्ड को भेजा जाना है।
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर सुधा रंजन के लिए कौन-सी कार्रवाई की जानी चाहिए ?
सुधा रंजन : 56% अंकों के साथ MCA. जन्म तिथि : 12 फरवरी, 1999 । एक शिक्षक के रूप में 5 वर्ष का अनुभव । इंटरव्यू में 55% अंक प्राप्त किए।
(A) उम्मीदवार का चयन शिक्षक के रूप में किया जाना है।
(B) डेटा अपर्याप्त है
(C) मामला स्कूल के निदेशक बोर्ड को भेजा जाना है-
(D) उम्मीदवार को संकाय सदस्य के रूप में नहीं चुनीं जाना है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)
(A) 28
(B) 22
(C) 20
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. दिए गए विकल्पों में से श्रृंखला में अगला चित्र ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. प्रथम 24 प्राकृत संख्याओं का योगफल है : 
(A) 325
(B) 600
(C) 300
(D) 576

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. एक कक्षा में, लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या की तीन गुना है। निम्नलिखित में से कौन-सा योगफल, कक्षा में बच्चों की संख्या का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता ?
(A) 22
(B) 40

(C) 20
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. एक शहर में X, Y और Z नाम की तीन सड़कें एक-दूसरे के समानांतर हैं। यदि सड़क X सबसे व्यस्त नहीं है, और सड़क Y, सड़क Z से अधिक व्यस्त है, तो कौन-सी सड़क सबसे व्यस्त है ? 
(A) Z
(B) X या Z
(C) Y
(D) X

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. असमान संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 512
(B) 216
(C) 343
(D) 343
(D) 169

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. जब एक घन (क्यूब) को उसके एक विकर्ण के लंबवत समतल (प्लेन) द्वारा काटा जाता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या होगा ?
(A) समलंबा (पीलॉइड)
(B) पंचभुज (पेंटागन)

(C) अष्टभुज (ऑक्टागॉन)
(D) षट्भुज (हेक्सागॉन)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. सादृश्य पूरा कीजिए:
हृदय : संचारित : : फेफड़े : __?__
(A) दृष्टि
(B) पचाना
(C) उत्सर्जित
(D) साँस लेना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. निम्नलिखित में से आकृति का दर्पण प्रतिबिंब ज्ञात कीजिए यदि दर्पण XY पर हो :
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. विषम ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
UP Police Exam 31 Aug 2024 (Second Shift)
(A) 11

(B) 10
(C) 9
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. धनेश ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है । लड़की के लिए धनेश कौन है ?
(A) ससुर
(B) दादा
(C) पति
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित श्रृंखला में ग़लत संख्या की पहचान कीजिए:
27, 26, 24, 21, 18, 12
(A) 18
(B) 24
(C) 27
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. 25% की वार्षिक साधारण ब्याज दर से एक राशि कितने समय में तीन गुना हो जाएगी ?
(A) 6 वर्ष
(B) 8 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. C एक कार्य को 24 दिनों में और D 16 दिनों में कर सकता है। उन्होंने एक साथ कार्य शुरू किया, लेकिन D ने कार्य पूरा होने से 4 दिन पहले कार्य छोड़ दिया। तो कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ था ?
(A) 9.6 दिन
(B) 9 दिन
(C) 12 दिन
(D) 10 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!