141. पाँच सदस्यों के एक परिवार में, A, B की बहन है और C, B की माँ है। D, C का पिता है और E, C की माँ है। A, D से किस प्रकार संबंधित है?
(A) नातिन
(B) बहू
(C) भाँजी
(D) बेटी
Show Answer/Hide
142. पाँच राज्यों द्वारा इस्पात के उत्पादन के संबंध में दिए गए पाई चार्ट का परीक्षण कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
राज्य D द्वारा इस्पात के उत्पादन के संगत केंद्रीय कोण क्या है?
(A) 78.2°
(B) 68.4°
(C) 58.2°
(D) 72.4°
Show Answer/Hide
143. यदि 4200 का 30% + 2400 का 35% = 4200 का x% है, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 45
(B) 40
(C) 48
(D) 50
Show Answer/Hide
144. यहाँ दिया गया पाई चार्ट एक परिवार के घरेलू व्यय को प्रतिशत में दर्शाता है। यदि परिवार की कुल मासिक आय ₹42,500 है, तो चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बाल शिक्षा के लिए कटौती और मकान किराए के लिए कटौती के बाद, परिवार की कुल मासिक आय रहती है :
(A) ₹25,075
(B) ₹26,580
(C) ₹24,650
(D) ₹27,860
Show Answer/Hide
145. दिए गए विकल्पों में से, वह युग्म ज्ञात कीजिए जो दिए गए युग्म के समान है।
दिया गया युग्म : डेविस कप : टेनिस
(A) क्यू कप: स्नूकर
(B) राइडर कप : गोल्फ
(C) जेम्स कप: कार रेसिंग
(D) फेडरेशन कप : खो-खो
Show Answer/Hide
146. असमान पद ज्ञात कीजिए।
ACA, BFB, CJC, DLD, EOE
(A) BFB
(B) CJC
(C) DLD
(D) EOE
Show Answer/Hide
147. चार विकल्पों में से संख्याओं का वह सेट ज्ञात कीजिए, जो प्रश्न में दिए गए सेट से सबसे अधिक मिलता-जुलता हो।
दिया गया सेट : ( 49, 25, 9)
(A) (36, 25, 16)
(B) (39, 26, 13)
(C) (36, 16, 4)
(D) (64, 27, 8)
Show Answer/Hide
148. यदि MONKEY को OQPMGA और ZEBRA को BGDTC के रूप में कोडित किया जाता है, तो DEER को किस प्रकार कोडित किया जाएगा ?
(A) FGGT
(B) OQGT
(C) GFFT
(D) BGGT
Show Answer/Hide
149. मैं अपने घर से उत्तर की ओर 30 किमी पैदल चला। फिर मैं पश्चिम की ओर मुड़ा और 20 किमी चला और फिर दक्षिण की ओर मुड़कर 10 किमी चला। अंत में पूर्व की ओर मुड़कर, मैंने 20 किमी की दूरी तय की। मैं अपने घर से किस दिशा में खड़ा हूँ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Show Answer/Hide
150. जिस घड़ी में घंटे की सुई अपराह्न 3 बजे पश्चिम की ओर इशारा करती है, उसकी मिनट की सुई शाम 7:45 बजे किस ओर होगी?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|