61. स्वर्ण क्रांति का संबंध किसके उत्पादन से है?
(A) बहुमूल्य खनिज
(B) दालें
(C) जूट
(D) बागवानी और शहद
Show Answer/Hide
62. कांगो घाटी किस महाद्वीप में पाई जाती है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) एशिया
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
Show Answer/Hide
63. नागालैंड की राजधानी क्या है?
(A) कोहिमा
(B) ईटानगर
(C) गुवाहाटी
(D) अगरतला
Show Answer/Hide
64. 2021 में COP26 जलवायु सम्मेलन की मेजबानी किस देश ने की?
(A) यू.के. (UK)
(B) भारत
(C) अफगानिस्तान
(D) कनाडा
Show Answer/Hide
65. लैंगिक सामानता, महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और हिंसा को खत्म करने के लिए वैश्विक आंदोलन को किस शब्द से परिभाषित किया जाता है?
(A) मीटू आंदोलन
(B) ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन
(C) एलजीबीटीक्यू+अधिकार आंदोलन
(D) नारीवादी आंदोलन
Show Answer/Hide
66. प्रसिद्ध भारतीय उपन्यास ‘गोदान’ के लेखक कौन है?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) आर. के. नारायण
(D) अरुंधति रॉय
Show Answer/Hide
67. त्रैमासिक समाचार-पत्र ‘साइबर प्रवाह’ किस मंत्रालय द्वारा शुरु की गई एक पहल है?
(A) युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) गृह मंत्रालय
(D) संस्कृति मंत्रालय
Show Answer/Hide
68. ________ में ऑनलाइन उत्पीड़न शामिल है जहाँ उपयोगकर्ता को ढेर सारे ऑनलाइन संदेशों और ईमेल का सामना करना पड़ता है?
(A) बॉटनेट्स
(B) पहचान की चोरी
(C) साइबरस्टॉकिंग
(D) फिशिंग
Show Answer/Hide
69. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के प्रयासों के लिए 2021 में किसे नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(A) मारिया रेसा और दिमित्री मुराटोव
(B) अबी अहमद
(C) मलाला यूसुफजई
(D) ग्रेटा थुनबर्ग
Show Answer/Hide
70. SITE का मतलब क्या है?
(A) सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट
(B) सोर्स इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट
(C) सैटेलाइट इंस्टिट्यूशनल टेलीविजन एक्सपेरिमेंट
(D) सैटेलाइट इंस्ट्रक्शनल टेलीविजन एजूकेशन
Show Answer/Hide
71. संयुक्त अरब अमीरात संघ (फेडरेशन ऑफ युनाइटेड अरब एमिरेट्स) की राजधानी क्या है?
(A) दुबई
(B) अबू धाबी
(C) फुजैराह
(D) शारजाह
Show Answer/Hide
72. मानवाधिकार किसके पास है?
(A) विद्यार्थियों
(B) राज्य के प्रमुख
(C) अपराधियों
(D) सब लोग
Show Answer/Hide
73. उत्तर भारतीय गायन ‘ठुमरी’ का मुख्य विषय (थीम) क्या है?
(A) चाहत और प्यार
(B) प्रेरणा
(C) रोमांटिक (रोमानी) और भक्तिपूर्ण
(D) विद्रोह
Show Answer/Hide
74. हरे चने का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) मैनीहोट यूटिलिसिमा
(B) मेडिकागो सैटिवा
(C) विग्ना रेडिएटा
(D) विग्ना मुंगो
Show Answer/Hide
75. रेडियोएक्टिविटी की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?
(A) हेनरी बेकरेल
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) मैरी क्यूरी
(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
Show Answer/Hide
76. एक 105 मीटर लंबी रेलगाड़ी 60 किमी/घंटे की चाल से चलती है। 175 मीटर लंबी दूसरी रेलगाड़ी, जो 54 किमी/घंटे की चाल से समान दिशा में चल रही है, को पार करने में पहली रेलगाड़ी को कितना समय लगेगा?
(A) 2 मिनट, 44 सेकण्ड
(B) 2 मिनट, 48 सेकण्ड
(C) 3 मिनट, 48 सेकण्ड
(D) 3 मिनट, 40 सेकण्ड
Show Answer/Hide
77. एक ही जगह से 9 मिनट के अंतराल पर दो बंदूकें चलाई जाती हैं। उस स्थान पर आने वाला एक व्यक्ति देखता है कि दो बंदूकों की आवाज़ सुनने के बीच 8 मिनट 48 सेकण्ड बीत चुके हैं। यदि ध्वनि का वेग 330 मी./सेकण्ड है, तो वह व्यक्ति उस स्थान पर किस चाल (किमी / घंटा में) से आ रहा था?
(A) 29
(B) 27
(C) 33
(D) 36
Show Answer/Hide
78. एक गाँव में, 60% परिवारों के पास एक गाय है, 30% परिवारों के पास एक भैंस है और 15% परिवारों में से प्रत्येक के पास एक गाय और एक भैंस दोनों हैं। गाँव में कुल 960 परिवार रहते हैं। तो कितने परिवारों के पास गाय या भैंस नहीं है?
(A) 200
(B) 240
(C) 260
(D) 280
Show Answer/Hide
79. एक डेरीवाला प्रति लीटर दूध के लिए ₹6.4 का भुगतान करता है। वह फिर दूध में पानी मिलाता है और मिश्रण को ₹8 प्रति लीटर पर बेचता है, जिससे 37.5% लाभ होता है। तो ग्राहकों द्वारा प्राप्त दूध में, पानी का दूध से अनुपात क्या है?
(A) 1 : 15
(B) 1 : 10
(C) 1 : 20
(D) 1 : 21
Show Answer/Hide
80. 135, 171, 192 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए
(A) 3
(B) 10
(C) 9
(D) 8
Show Answer/Hide