41. मानव विकास सूचकांक (एच.डी.आई.) का मुख्य लक्ष्य है:
(A) आर्थिक प्रदर्शन् को मापना
(B) व्यक्तियों के समग्र कल्याण और जीवन की गुणवत्ता का आकलन करना
(C) तकनीकी प्रगति पर नजर रखना
(D) पर्यावरणीय स्थिरता (संधारणीयता) का मूल्यांकन करना
Show Answer/Hide
42. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण के संबंध में प्रावधान है?
(A) चौथी अनुसूची
(B) पाँचवी अनुसूची
(C) छठीं अनुसूची
(D) सातवीं अनुसूची
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में से किसने ‘सप्तांग’ राजनीतिक तर्कसंगतता का सिद्धांत प्रतिपादित किया?
(A) कौटिल्य
(B) मनु
(C) चरक
(D) तुलसीदास
Show Answer/Hide
44. उत्तर प्रदेश के उच्च सदन को क्या कहा जाता है?
(A) विधान परिषद्
(B) विधान सभा
(C) विधान मंडली
(D) विधान महल
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन क्वांटम उलझाव (एटैंगलमेंट) की अवधारणा का सबसे अच्छा वर्णन करता है?
(A) यह वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा कणों को अत्यंत उच्च तापमान तक गर्म किया जाता है।
(B) यह एक ऐसी घटना है जिसमें कण इस प्रकार एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं कि एक कण की अवस्था दूसरे कण की अवस्था को तुरन्त प्रभावित करती है, चाहे उनके बीच कितनी भी दूरी क्यों न हो।
(C) यह सैद्धांतिक ढाँचा है जो प्रकाश की गति के निकट गति पर पहुँचने वाले कणों के व्यवहार की व्याख्या करता है।
(D) यह अवपरमाण्विक कणों पर गुरुत्वीय तरंगों का प्रभाव है।
Show Answer/Hide
46. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नही है?
(A) संस्कृत
(B) अंग्रेजी
(C) तमिल
(D) उर्दू
Show Answer/Hide
47. प्रसिद्ध कृति ‘तंत्रलोक’ के लेखक कौन हैं?
(A) दण्डी
(B) बाणभट्ट
(C) अभिनवगुप्त
(D) भवभूति
Show Answer/Hide
48. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 24 अक्टूबर
(B) 12 जनवरी
(C) 20 मार्च
(D) 8 सितम्बर
Show Answer/Hide
49. आई.एम.एफ. भुगतान संतुलन नियमावली के अनुसार, वस्तुओं के आयात और निर्यात को ______ प्रस्तु किया जाना चाहिए।
(A) FOR के आधार पर
(B) CIF के आधार पर
(C) FOB के आधार पर
(D) एक्स वर्क्स के आधार पर
Show Answer/Hide
50. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 किससे संबंधित है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) निर्वाचन आयोग
(C) पिछड़े वर्ग आयोग
(D) वित्त आयोग
Show Answer/Hide
51. भारत में ‘रेड कॉरिडोर’ (लाल गलियारा) क्या है?
(A) वह क्षेत्र जो अपने पर्यटक आकर्षणों के लिए जाना जाता है।
(B) नक्सली माओवादी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्र
(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक गलियारा
(D) राजधानी में उच्च सुरक्षा वाला क्षेत्र
Show Answer/Hide
52. COBRA केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक विशेष अभियान इकाई है। इसका क्या अर्थ है?
(A) सेंट्रल बटालियन्स फॉर रैपिड ऐक्शन
(B) कमांडो बटालियन्स फॉर रेजोल्यूट ऐक्शन
(C) सेंट्रल बटालियन्स फॉर रैडिकल ऐक्शन
(D) कमांडो बैटल फॉर रिकॉइलिंग ऐक्शन
Show Answer/Hide
53. भारत में राज्य स्तर पर वैट (VAT) किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2005
(D) 2006
Show Answer/Hide
54. विटामिन सी की कमी से कौन-सा रोग होता है?
(A) सूखा रोग
(B) स्कर्वी
(C) पेलाग्रा
(D) बरीबेरी
Show Answer/Hide
55. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओ.ई.सी.डी.) किस प्रकार आर्थिक विकास का समर्थन करता है?
(A) सदस्य देशों में विदेशी निवेश को प्रतिबंधित करके
(B) सदस्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं की रक्षा के लिए व्यापार बाधाएँ लगाकार
(C) आर्थिक और सामाजिक कल्याण में सुधार करने वाली नीतियों को बढ़ावा देकर
(D) सदस्य देशों की अर्थव्यवस्थाओं में विनिमय दर तंत्र सुधार कर
Show Answer/Hide
56. किस वर्ष अपोलो 11 मिशन ने चन्द्रमा पर मानव को सफलतापूर्वक उतारा था ?
(A) 1969
(B) 1970
(C) 1971
(D) 1972
Show Answer/Hide
57. विश्व के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का क्या नाम है जिनकी अप्रैल 2024 में 114 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई?
(A) जॉन टिनिसवुड
(B) जुआन विसेंट पेरेज मोरा
(C) युकिची चुगंजी
(D) यूजिनी ब्लैंचर्ड
Show Answer/Hide
58. खिलजी वंश की स्थापना किसने की थी?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) कुतुबद्दीन ऐबक
(C) जलालुद्दीन खिजली
(D) बलबन
Show Answer/Hide
59. साइबर सुरक्षा के एन्क्रिप्शन का उद्देश्य क्या है? –
(A) भंडारण के लिए फाइलों को संपीडित करना
(B) डेटा ट्रांसफर को तेज करना
(C) अनधिकृत पहुँच को रोकने के लिए डेटा को कोडित रूप में कनवर्ट करना
(D) अवांछित फाइलों को हटाना
Show Answer/Hide
60. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यू. एन.एफ.पी.ए.) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वाशिंगटन. डी. सी.
(B) जिनेवा
(C) अटलांटा
(D) न्यूयॉर्क
Show Answer/Hide