UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 30 August 2024 (Second Shift) Answer Key

61. लुइस मोंटेनेग्रो, जो हाल ही में (अप्रैल 2024 तक) खबरों में थे, किस देश के नए प्रधान मंत्री बने ?
(A) पोलैंड
(B) स्पेन
(C) पुर्तगाल
(D) मेक्सिको

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. कौन सा संगठन दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक एकीकरण को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करता है ?
(A) BRICS
(B) ASEAN

(C) SAARC
(D) OPEC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गारंटी देता है ?
(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 14
(C) अनुच्छेद 19

(D) अनुच्छेद 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल ______ थे ।
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लॉर्ड एमहर्स्ट
(C) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(D)
सर चार्ल्स मेटक्लाफ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. भारत के संविधान के ________ के अनुसार साइबर अपराध राज्य के विषयों के अंतर्गत आते हैं। 
(A) पहली अनुसूची
(B) सातवीं अनुसूची
(C) छठी अनुसूची
(D) तीसरी अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. डंपिंग का तात्पर्य है :
(A) महँगे माल का कम कीमत पर बिकना
(B) टैरिफ कम करना
(C) विदेशों में, उनकी लागत और उनके घरेलू बाजार के कीमत से कम कीमत पर माल की बिक्री
(D) विदेशों में कम कीमत पर सामान खरीदना और स्थानीय स्तर पर ऊंची कीमत पर बेचना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. सिंधु जल संधि पर वर्ष ________ में हस्ताक्षर किए गए थे।
(A) 1952
(B) 1949
(C) 1960
(D) 1950

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 10 जुलाई
(B) 5 अप्रैल
(C) 4 मार्च
(D) 7 जनवरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. नीचे दिए गए विकल्पों में से RDX का पूर्ण रूप दें।
(A) रॉ डीटोनेशन एक्सप्लोसिव
(B) रिसर्च डिपार्टमेंट एक्सपोशन
(C) रिसर्च डिपार्टमेंट एक्स्प्लोसिव
(D) रिसर्च डेवलपमेंट एक्सप्लोसिव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. निम्नलिखित में से किसे भारत में रामसर कन्वेंशन के तहत पहला RAMSAR साइट नामित किया गया था?
(A) चिल्का झील
(B) सुंदरबन
(C) वाधवाना वेटलैंड्स

(D) अष्टमुडी झील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. “मृच्छकटिका” (या छोटी मिट्टी की गाड़ी) किसने लिखी ?
(A) शूद्रक
(B) चारुदत्त
(C) वसंतसेना
(D) कालिदास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. कम विकसित देशों में गरीबी मुख्यतः किसके कारण है ?
(A) लोगों की बुद्धि का अभाव
(B) स्वैच्छिक आलस्य
(C) आय असमानता

(D) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. किस खनिज को ‘बरीड सनशाइन’ (दबी हुई धूप) के नाम से जाना जाता है ?
(A) कोयला
(B) लोहा
(C) अभ्रक
(D) बॉक्साइट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. 2016 में भारत में लागू विमुद्रीकरण नीति का प्राथमिक उद्देश्य क्या था ?
(A) कैशलेस ट्रांवेक्शन को बढ़ावा देना
(B)
काले धन पर अंकुश
(C) आर्थिक विकास को बढ़ावा देना
(D)
मुद्रास्फीति को कम करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. केंद्रीय उत्पाद शुल्क की दरें 12.36% से बढ़ाकर ________ कर दी गई।
(A) 20.0%
(B) 13.10%
(C) 12.50%
(D)
12.36%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. A, B और C की प्रतिदिन की औसत आय 45 रुपये है। यदि A और B की प्रतिदिन की औसत आय 40 रुपये है और B और C की प्रतिदिन की औसत आय 43 रुपये है, तो B की प्रतिदिन की आय क्या है ?
(A) Rs. 42.5
(B) Rs. 30
(C) Rs. 31
(D) Rs. 41.5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. 9 किमी / घंटा को मीटर / सेकंड में बदलें।
(A) 1.5 मीटर / सेकंड
(B) 0.5 मीटर / सेकंड
(C) 2.5 मीटर / सेकंड
(D) 3.5 मीटर / सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. कोमल एक कार्य को 51 दिनों में कर सकता है। बिमल कार्य को करने में कोमल से 50% अधिक कुशल है, तो बिमल उस काम को कितने दिनों में करेगा ?
(A) 10 (1/2) दिन
(B) 44 दिन
(C) 32 दिन

(D) 34 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. 6/5, 7/10, 2/25 का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात कीजिये ।
(A) 44/5
(B) 41/5
(C) 42/5
(D) 43/5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. A ने 1,12,000 रुपये की पूंजी लगाकर एक व्यवसाय शुरू किया। 2 महीने बाद, B ने 80,000 रुपये की पूंजी लगाई और व्यवसाय में शामिल हो गया, तथा इसके 2 महीने बाद C ने 72,000 रुपये की पूंजी लगाई और व्यवसाय में शामिल हो गया। व्यवसाय की शुरूआत से 10 महीने बाद, B ने 8,000 रुपये वापस ले लिये और C ने भी 8,000 रुपये वापस ले लिये। यदि B को वर्ष के अंत में लाभ में से उसके हिस्से के 9,800 रुपये प्राप्त हुए, तो कुल लाभ कितना था ?
(A) 33,600 रुपये
(B) 32,400 रुपये
(C) 35,800 रुपये
(D) 30,800 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!