UPPBPB (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (Uttar Pradesh Police Constable Re-Exam) 30 अगस्त, 2024 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। इस प्रश्न पत्र (UP Police Constable) की उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
UP Police Constable Paper Exam 30 August 2024 (Morning Shift)
(Answer Key)
1. 3 * 4 का अर्थ है 3, 4 की माँ है।
3 # 4 का अर्थ है 3, 4 का पिता है।
3 @ 4 का अर्थ है 3, 4 का भाई है।
3 & 4 का अर्थ है 3, 4 की बेटी है।
3 + 4 का अर्थ है 3, 4 का पुत्र है।
L @ M & N # O + P * Q # R के अनुसार, M, R से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजी
(B) बुआ
(C) भतीजा
(D) चाचा
Show Answer/Hide
2. रेमी ने अपनी घड़ी मेज़ पर इस प्रकार रखी कि शाम 6 बजे घंटे की सुई दक्षिण दिशा की ओर इशारा करती है। तो फिर मिनट की सुई किस दिशा की ओर इशारा करेगी ?
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्तर
(D) दक्षिण-पश्चिम
Show Answer/Hide
3. विषम युग्म ज्ञात कीजिए :
(A) तराज़ू : द्रव्यमान
(B) बैरोमीटर : दाब
(C) तापमापी : तापमान
(D) स्क्रू गेज : आयतन
Show Answer/Hide
4. श्रृंखला 1, 2, 6, 24, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 60
(B) 120
(C) 48
(D) 84
Show Answer/Hide
5. शिव का जन्म 15 अप्रैल, 2022 को हुआ था। उसी वर्ष स्वतंत्रता दिवस सोमवार को मनाया गया। शिव का जन्म किस दिन हुआ था ?
(A) मंगलवार
(B) रविवार
(C) शुक्रवार
(D) बुधवार
Show Answer/Hide
6. मेरे पिता की बहन के बेटे के पिता के ससुर का मुझसे क्या संबंध है ?
(A) दादी
(B) चाचा
(C) पिता
(D) दादा
Show Answer/Hide
7. यदि शब्द CATASTROPHE के अक्षरों को वर्णमाला क्रम में पुन:व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद कौन-सा अक्षर मध्य क्रम में होगा ?
(A) S
(B) O
(C) P
(D) H
Show Answer/Hide
8. यदि FEMALE को 654135 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो LEAF को ______ से कूटबद्ध किया जाएगा।
(A) 3526
(B) 3625
(C) 3516
(D) 6523
Show Answer/Hide
9. यदि P और Q का अनुपात 5 : 6 है और Q और R का अनुपात 14 : 15 है, तो P और R का अनुपात क्या होगा ?
(A) 9 : 7
(D) 7 : 8
(C) 7 : 9
(B) 8 : 7
Show Answer/Hide
10. एक बस कोच्चि से कोयम्बटूर जा रही है। प्रत्येक 15 मिस्ट के 4 स्टॉप के साथ, बस की औसत गति 50 किमी/घंटा हो जाता है ! लेकिन ड्राइवर के बिना रुके बस चलाने से औसत गति 60 किमी/घंटा होती है। कोच्चि से कोयम्बटूर कितनी दूरी पर है ?
(A) 300 किमी
(B) 250 किमी
(C) 290 किमी
(D) 220 किमी
Show Answer/Hide
11.
ऊपर दिया गया दंड आरेख ( बार चार्ट) एक कंपनी द्वारा दो वर्षों में निर्मित छह अलग-अलग प्रकार की कारों का प्रतिशत दर्शाता है। यदि 2001 में P प्रकार की कारों का उत्पादन प्रतिशत 2000 के समान होता, तो 2001 में उत्पादित P प्रकार की कारों की संख्या क्या होती ?
(A) 132000
(B) 225000
(C) 120000
(D) 145000
Show Answer/Hide
12. श्रृंखला 13, 32, 57, 88, ____ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 125
(B) 136
(C) 110
(D) 132
Show Answer/Hide
13. असमान संख्या ज्ञात कीजिए ।
216, 343, 504, 512, 729
(A) 216
(B) 504
(C) 512
(D) 729
Show Answer/Hide
14. नीचे दिया गया बार ग्राफ वर्ष 2013 के लिए विभिन्न व्यय श्रेणियों में कंपनी के कुल व्यय का प्रतिशत वितरण प्रदर्शित करता है।
यदि विज्ञापन पर व्यय ₹ 2.55 करोड़ है, तो परिवहन और कर पर व्यय के बीच का अंतर क्या है ?
(A) ₹50.5 लाख
(B) ₹42.5 लाख
(C) ₹32.5 लाख
(D) ₹35.5 लाख
Show Answer/Hide
15. यदि पूर्व को पश्चिम से बदल दिया जाए, तो दक्षिण-पश्चिम को किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा ?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व
Show Answer/Hide
16. शृंखला 211, 227, 233, 241, ___ में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 263
(B) 257
(C) 251
(D) 277
17. यदि SCREW को RCSWE के रूप में लिखा जाता है, तो, NAILS को इस प्रकार लिखा जाएगा :
(A) AILNS
(B) IANSL
(C) NAISL
(D) INALS
Show Answer/Hide
18. एक आयताकार मैदान की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 8 7 के अनुपात में है। साइकिल पर सवार एक व्यक्ति, इस मैदान के परितः परिमाप के अनुदिश 28.8 किमी/घंटा की गति से 2.5 मिनट में एक चक्कर पूरा करता है। मैदान का क्षेत्रफल क्या है ?
(A) 89600 वर्ग मी.
(B) 84600 वर्ग मी.
(C) 79600 वर्ग मी.
(D) 99600 वर्ग मी.
Show Answer/Hide
19. दिए गए शब्द “INCIDENCE” में प्रत्येक अक्षर कितनी बार आया है, यह दर्शाने वाले सही विकल्प को पहचानिए ।
(A) I2 N1 C1 D1 E1
(B) I2 N2 C2 D1 E2
(C) I2 N2 C1 D1 E1
(D) I2 N2 C1 D2 E1
Show Answer/Hide
20. यदि x > y = x3 + y3 तथा x @ y = x3 – y3, तो 3 > (2 @ 1) =
(A) 400
(B) 280
(C) 370
(D) 420
Show Answer/Hide