UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

121. कौन-सा संगठन राष्ट्रों में सुचारू और पूर्वानुमानित व्यापार के लिए जिम्मेदार है ?
(A) विश्व व्यापार संगठन (WTO)
(B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(C) अंतर्राष्ट्रीय निपटान बैंक (BIS)

(D) विश्व बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. भारत में मोबाइल फोन पर जीएसटी दर क्या है ?
(A) 5%

(C) 18%
(B) 12%
(D) 0%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. जीएसटी परिषद् में कितने सदस्य हैं ?
(A) 30
(B) 33
(C) 40
(D) 25

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. अनुसंधान का पहला चरण क्या है?
(A) एक समस्या का चयन करना
(B) समस्या ढूँढना
(C) समस्या की पहचान करना
(D) कोई समस्या खोजना

Show Answer/Hide

Answer – (*)

125. 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति के सभी मानवाधिकार ________ कहलाते हैं।
(A) बाल अधिकार
(B) विशेष अधिकार
(C) कानूनी अधिकार
(D) मानव अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

126. सूक्ष्म सिंचाई कब शुरू की गई थी ?
(A) मार्च 2004

(B) जनवरी 2004
(C) जनवरी 2006
(D) मार्च 2002

Show Answer/Hide

Answer – (C)

127. सोशल मीडिया पर ‘टीबीटी’ का क्या अर्थ है ?
(A) टू ब्लू ट्यूज़डे
(B) टूडेज़ बेस्ट थिंग
(C) थ्रोबैक थर्सडे
(D) टेक्स्ट बैक टाइम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. CRISPR-Cas9 प्रौद्योगिकी का उपयोग इसके लिए किया जाता है :-
(A) जीन का संपादन
(B) नई सामग्रियों का संश्लेषण
(C) भूकंप का पता लगाना
(D) टीके बनाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2024’ का विषय (थीम) क्या है ?
(A) भविष्य को नेविगेट करना : सुरक्षा पहले
(B) सतत शिपिंग
(C) हरित शिपिंग के लिए नई प्रौद्योगिकियाँ
(D) शिपिंग में अमृत काल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

130. पूर्व परीक्षण (पूर्व-विचारण) सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य क्या है ?
(A) जूरी चयन करने के लिए

(B) परीक्षण (विचारण) की तैयारी और निपटान विकल्पों पर चर्चा करने के लिए
(C) अंतिम फैसला सुनाने के लिए
(D) मामले को खारिज करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. ______ सोशल मीडिया जैसे इलेक्ट्रॉनिक साधनों या तरीकों के उपयोग के माध्यम से डराने-धमकाने, उत्पीड़न करने, बदनाम करने या किसी अन्य प्रकार के मानसिक पतन का कार्य है।
(A) क्रिप्टोजैकिंग
(B) पहचान की चोरी
(C) क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी
(D) साइबर धमकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं को आकार देने में आटॉफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) की क्या भूमिका है ?
(A) यह कुशल और अकुशल श्रमिकों के बीच अंतर को बढ़ाता है ।
(D) यह नवाचार, उत्पादकता और आर्थिक विकास को प्रेरित करता है ।
(C) यह वैश्विक आर्थिक मंदी को नियंत्रित करता है ।
(D) यह सभी मानव नौकरियों को प्रतिस्थापित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (*)

133. भारत में महात्मा गाँधी के नेतृत्व में सत्याग्रह का पहला सफल उदाहरण था :
(A) खेड़ा
(B) बारडोली
(C) अहमदाबाद
(D) चंपारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. भारत छोड़ो आंदोलन किसके जवाब में शुरू किया गया था ?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(C) रॉलेट ऐक्ट
(D) साइमन कमीशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन का प्रावधान करता है ?
(A) अनुच्छेद 2
(B) अनुच्छेद 3
(C) अनुच्छेद 4

(D) अनुच्छेद 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

136. रबी की फसलें सर्दियों में अक्टूबर से दिसंबर तक बोई जाती हैं और गर्मियों में अप्रैल से ______ तक काटी जाती हैं।
(A) जून
(B) मई
(C) जुलाई
(D) अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का उद्देश्य क्या है ?
(A) सीमा सुरक्षा की निगरानी करना
(B) वित्तीय बाजार को विनियमित करना
(C) आतंकवाद-विरोधी और अपहरण-विरोधी अभियान चलाना
(D) आपदा राहत कार्यों का प्रबंधन करना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मुख्य रूप से अम्लीय वर्षा के लिए जिम्मेदार है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) नाइट्रोजन गैस
(D) कार्बन मोनोक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. कौन-सा देश पवन ऊर्जा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) जर्मनी
(B) भूटान
(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) चीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

140. भारत के उपराष्ट्रपति कौन हैं (जून 2024 तक) ?
(A) श्री. मो. हामिद अंसारी
(B) श्री एम. वेंकैया नायडू
(C) श्री धर्मेन्द्र प्रधान
(D) श्री जगदीप धनखड़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!