61. किसी की सहायता करने वाला’ के लिए एक शब्द है.
(A) सहृदय
(B) सहचर
(C) रूपक
(D) सहायक
Show Answer/Hide
62. किस वाक्य में करण कारक का प्रयोग किया गया है ?
(A) सुरेश मीना के लिए खाना लाया।
(B) उनको पढ़ना चाहिए ।
(C) साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है।
(D) यह पुस्तक सीता को दे
Show Answer/Hide
63. ‘अन्तर्निहित’ शब्द का सही संधि-विच्छेद होगा :
(A) अन्तनि + हित
(B) अन्तर + निहित
(C) अंत + निर्हित
(D) अन्तः + निहित
Show Answer/Hide
64. हिन्दी साहित्य अकादमी की ओर से हर वर्ष शलाका सम्मान पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है ?
(A) खेलकूद
(B) तकनीकी
(C) हिन्दी को नई दिशा प्रदान करने के लिए
(D) भाषा संस्कृति
Show Answer/Hide
65. ‘क्रोध’ किस रस का स्थायी भाव है ?
(A) भयानक
(B) रौद्र
(C) वीर
(D) वीभत्स
Show Answer/Hide
66. हिन्दी में ‘मैं’ का बहुवचन है :
(A) हम दोनों
(B) हम सब
(C) हम लोग
(D) हम
Show Answer/Hide
67. ‘विरोध करना’ के लिए सही मुहावरा है :
(A) सिर चढ़ाना
(B) सिर उठाना
(C) सिर झुकाना
(D) सिर कटाना
Show Answer/Hide
68. ‘स्रोत स्रोत’ शब्द-युग्म का सही विकल्प चुनिए :
(A) चोरी मृग
(B) सोना-तालाब
(C) हृदय हंसी
(D) उद्गम स्तुति
Show Answer/Hide
69. ‘अलि अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) भगवान – दुश्मन
(B) सखी – भौंरा
(C) भौंरा – सखी
(D) भौंरा – भगवान
Show Answer/Hide
70. ‘पुस्तक पढ़ी जाती है।’ में कौन-सा वाच्य है ?
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) क्रियावाच्य
(D) कर्तृवाच्य
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है ?
(A) नग्न
(B) क्षमा
(C) नख
(D) नेह
Show Answer/Hide
72. रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
महंत जी को आध्यात्म का अच्छा ज्ञान है।
(A) महंत जी को अध्यात्म का अच्छा ज्ञान है।
(B) महंत जी को अध्यात्म अच्छा ज्ञान है।
(C) महंत जी को आध्यातम का अच्छा ज्ञान है।
(D) महंत जी को अध्यातम का अच्छा ज्ञान है।
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है :-
(A) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए ।
(B) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
(C) उसे पैत्रिक संपत्ति में हिस्सा नहीं मिला।
(D) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था
Show Answer/Hide
74. ‘महि’ शब्द है:
(A) तद्भव
(B) देशज
(C) विदेशज
(D) तत्सम
Show Answer/Hide
75. ‘कपाल’ का पर्यायवाची शब्द है:
(A) खप्पर
(B) भाग्य
(C) माथा
(D) अदृष्ट
Show Answer/Hide
76. जो शब्द संज्ञा की विशेषता बताते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) विशेषण
(B) क्रिया
(C) क्रिया-विशेषण
(D) सर्वनाम
Show Answer/Hide
77. ‘कमर टूटना’ मुहावरे का अर्थ होगा :
(A) जीत जाना
(B) कमर टूट
(C) चोट लगना
(D) निराश होना
Show Answer/Hide
78. ‘एषणा’ का अर्थ है :
(A) अभिलाषा
(B) अनिच्छा
(C) ईर्ष्या
(D) घृणा
Show Answer/Hide
79. ‘विद्वान’ का स्त्रीलिंग बताइए ।
(A) विषी
(B) विद्वान
(C) ज्ञानी
(D) होशियार
Show Answer/Hide
80. वाक्य में उचित विराम चिह्न लगाएँ :
ओह ________ बहुत कठिन समय आया है।
(A) (!)
(B) (?)
(C) ( 😉
(D) (-)
Show Answer/Hide