41. विकल्प I, II, III और IV में से सही दर्पण छवि चुनिए यदि दर्पण XY पर रखा जाता है।
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) I
Show Answer/Hide
42. सिंधु एक व्यक्ति का परिचय अपनी माँ के भाई के बेटे के रूप में कराती है। वह व्यक्ति सिंधु से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) पोता
(C) कज़िन
(D) बेटा
Show Answer/Hide
43. एक कार 65 km/hr की स्थिर चाल से यात्रा करती है, तो 199m की दूरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा ?
(A) 3 घंटे
(B) 4 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 2 घंटे
Show Answer/Hide
44. यदि “ GREEN” का संख्या कोड 49 है, तो “VIOLET” और “PINK” के संख्या कोडों के बीच का अंतर क्या है ?
(A) 45
(B) 33
(C) 60
(D) 55
Show Answer/Hide
45. तीन बच्चे, सैम, जॉन और एन, आइसक्रीम खा रहे हैं। प्रत्येक बच्चा उपलब्ध स्वादों में से अलग स्वाद खाता है, नामत: चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, बटरस्कॉच और वैनिला ।
सैम वैनिला नहीं खाता है। जॉन स्ट्रॉबेरी नहीं खाता है। ऐन कभी बटरस्कॉच नहीं खाती। चॉकलेट और बटरस्कॉच एक साथ नहीं खाए जाते हैं। वैनिला और चॉकलेट को एक साथ खाया जाता है।
उपलब्ध विकल्पों में से कौन क्या स्वाद खाता है ?
1. सैम-स्ट्रॉबेरी, जॉन – बटरस्कॉच, एन- चॉकलेट
2. सैम स्ट्रॉबेरी, जॉन चॉकलेट, ऐन- वैनिला
3. सैम बटरस्कॉच, जॉन चॉकलेट, एन स्ट्रॉबेरी
4. सैम चॉकलेट, जॉन वैनिला, एन-स्ट्रॉबेरी
उपर्युक्त में से कौन-से सही हो सकते हैं?
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 4
Show Answer/Hide
46. वह आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति (X) सन्निहित है।
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) I
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए :
140, 120, 90, 50, ____
(A) 20
(B) 10
(C) 0
(D) -10
Show Answer/Hide
48. श्रृंखला F J N R _ में, अगला अक्षर कौन-सा आएगा ?
(A) V
(B) S
(C) U
(D) T
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित क्रम में आगे क्या आता है ?
B C E G __
(A) H
(B) J
(C) I
(D) K
Show Answer/Hide
50. दी गई श्रृंखला में अगला ज्ञात कीजिए।
दी गई श्रृंखला :
Show Answer/Hide
51. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।.
(A) 16
(B) 10
(C) 20
(D) 12
Show Answer/Hide
52. शतरंज की बिसात में कितने आयत (रेक्टैंगल) हैं ?
(A) 1296
(B) 1208
(C) 1298
(D) 1000
Show Answer/Hide
53.
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपर्युक्त श्रृंखला का अगला चित्र ज्ञात कीजिए ।
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) I
Show Answer/Hide
54. नीचे दिए गए चित्रों का अध्ययन कीजिए:
नीचे दिए गए चित्रों में से वह चित्र चुनिए जो ऊपर दिए गए पैटर्न को जारी रखने के लिए सबसे उपयुक्त होगा :-
(A) II
(B) III
(C) V
(D) I
Show Answer/Hide
55. सादृश्य पूरा कीजिए :
मछली: गलफड़े :: मानव : ___
(A) कलेजा (यकृत)
(B) फेफड़े
(C) मस्तिष्क
(D) हृदय
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से शब्दों के कौन-से जोड़े अर्थ में सबसे अधिक समान हैं ?
(A) रुको जाओ
(B) ऊँचा-नीचा
(C) रोमो – मुस्कराना
(D) प्रारंभ – शुरू
Show Answer/Hide
57. जब एक शंकु को उसके आधार (बेस) के समानांतर एक समतल (प्लेन) द्वारा काटा जाता है, लेकिन इसके शीर्ष (एपेक्स) से नहीं गुज़रता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) अतिपरवलय
(B) परवलय
(C) वह
(D) दीर्घवृत्
Show Answer/Hide
58. ‘लक्ष्य’ का अनेकार्थक शब्द है:
(A) नाम
(B) चाल
(C) ग़लत
(D) निशाना
Show Answer/Hide
59. ‘नागर’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) ढोल
(B) चतुर
(C) ग्रामवासी
(D) नगर
Show Answer/Hide
60. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(C) सहकार
Show Answer/Hide