UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 25 August 2024 (First Shift) Answer Key

41. विकल्प I, II, III और IV में से सही दर्पण छवि चुनिए यदि दर्पण XY पर रखा जाता है।
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) II

(B) III
(C) IV

(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. सिंधु एक व्यक्ति का परिचय अपनी माँ के भाई के बेटे के रूप में कराती है। वह व्यक्ति सिंधु से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) भतीजा
(B) पोता
(C) कज़िन
(D) बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. एक कार 65 km/hr की स्थिर चाल से यात्रा करती है, तो 199m की दूरी तय करने में उसे कितना समय लगेगा ?
(A) 3 घंटे

(B) 4 घंटे
(C) 5 घंटे
(D) 2 घंटे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. यदि “ GREEN” का संख्या कोड 49 है, तो “VIOLET” और “PINK” के संख्या कोडों के बीच का अंतर क्या है ?
(A) 45

(B) 33
(C) 60
(D) 55

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. तीन बच्चे, सैम, जॉन और एन, आइसक्रीम खा रहे हैं। प्रत्येक बच्चा उपलब्ध स्वादों में से अलग स्वाद खाता है, नामत: चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी, बटरस्कॉच और वैनिला ।
सैम वैनिला नहीं खाता है। जॉन स्ट्रॉबेरी नहीं खाता है। ऐन कभी बटरस्कॉच नहीं खाती। चॉकलेट और बटरस्कॉच एक साथ नहीं खाए जाते हैं। वैनिला और चॉकलेट को एक साथ खाया जाता है।
उपलब्ध विकल्पों में से कौन क्या स्वाद खाता है ?
1. सैम-स्ट्रॉबेरी, जॉन – बटरस्कॉच, एन- चॉकलेट
2. सैम स्ट्रॉबेरी, जॉन चॉकलेट, ऐन- वैनिला
3. सैम बटरस्कॉच, जॉन चॉकलेट, एन स्ट्रॉबेरी
4. सैम चॉकलेट, जॉन वैनिला, एन-स्ट्रॉबेरी
उपर्युक्त में से कौन-से सही हो सकते हैं?

(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

46. वह आकृति चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति (X) सन्निहित है।
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. निम्नलिखित श्रृंखला में अगली संख्या ज्ञात कीजिए :
140, 120, 90, 50, ____
(A) 20
(B) 10

(C) 0
(D) -10

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. श्रृंखला F J N R _ में, अगला अक्षर कौन-सा आएगा ?
(A) V

(B) S
(C) U
(D) T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. निम्नलिखित क्रम में आगे क्या आता है ?
B C E G __
(A) H
(B) J
(C) I 

(D) K

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. दी गई श्रृंखला में अगला ज्ञात कीजिए।
दी गई श्रृंखला :
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. दी गई आकृति में त्रिभुजों की संख्या ज्ञात कीजिए ।.
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) 16

(B) 10
(C) 20
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. शतरंज की बिसात में कितने आयत (रेक्टैंगल) हैं ?
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) 1296

(B) 1208
(C) 1298
(D) 1000

Show Answer/Hide

Answer – (*)

53.
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
नीचे दिए गए विकल्पों में से उपर्युक्त श्रृंखला का अगला चित्र ज्ञात कीजिए ।

UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) II

(B) III
(C) IV
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (*)

54. नीचे दिए गए चित्रों का अध्ययन कीजिए:
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
नीचे दिए गए चित्रों में से वह चित्र चुनिए जो ऊपर दिए गए पैटर्न को जारी रखने के लिए सबसे उपयुक्त होगा :-
UP Police Constable 25 Aug 2024 (First Shift) Answer Key
(A) II
(B) III
(C) V
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (*)

55. सादृश्य पूरा कीजिए :
मछली: गलफड़े :: मानव : ___
(A) कलेजा (यकृत)

(B) फेफड़े
(C) मस्तिष्क
(D) हृदय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित में से शब्दों के कौन-से जोड़े अर्थ में सबसे अधिक समान हैं ?
(A) रुको जाओ

(B) ऊँचा-नीचा
(C) रोमो – मुस्कराना
(D) प्रारंभ – शुरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. जब एक शंकु को उसके आधार (बेस) के समानांतर एक समतल (प्लेन) द्वारा काटा जाता है, लेकिन इसके शीर्ष (एपेक्स) से नहीं गुज़रता है, तो परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) अतिपरवलय
(B) परवलय
(C) वह
(D) दीर्घवृत्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. ‘लक्ष्य’ का अनेकार्थक शब्द है:
(A) नाम
(B) चाल
(C) ग़लत
(D) निशाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. ‘नागर’ का पर्यायवाची शब्द है :
(A) ढोल
(B) चतुर
(C) ग्रामवासी
(D) नगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।
इस दोहे में कौन-सा अलंकार है ?
(A) अनुप्रास
(B) उपमा
(C) यमक
(C) सहकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!