UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

101. यूनाईटेड किंगडम की आधिकारिक मुद्रा क्या हैं ?
(A) पौंड स्टर्लिंग

(B) येन
(C) डॉलर
(D) यूरो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. ग्रीनहाउस गैस क्या है ?
(A) गैस जो हाइड्रोजन छोड़ती है
(B) गैस जो अवरक्त विकिरण उत्सर्जित और अवशोषित करती
(C) गैस जो कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करती है
(D) गैस जो ऑक्सीजन छोड़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

103. प्रत्येक पंजीकृत आपूर्तिकर्ता को दी गई पहचान संख्या है ।
(A) GSTIN
(B) GST
(C) HSN
(D) IGST

Show Answer/Hide

Answer – (A)

104. साइबर सुरक्षित भारत पहल किस वर्ष शुरू की गई ?
(A) 2016
(B) 2015
(C) 2017
(D) 2018

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त है ?
(A) 11 जुलाई
(B) 19 अगस्त
(C) 21 सितम्बर
(D) 14 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री कौन थी ?
(A) मायावती
(B) इंदिरा गाँधी
(C) सोनिया गाँधी

(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

107. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में सबसे बड़ा खाद का उत्पादक है ?
(A) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड
(B) कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड
(C) इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड
(D) गुजरात स्टेट फर्टिलाइज़र्स एंड केमिकल्स लिमिटेड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

108. मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ ?
(A) 10 अक्टूबर, 1993
(B) 10 जुलाई, 1993
(C) 28 सितंबर, 1993
(D) 12 सितंबर, 1993

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. भारत में कैशलेस अर्थव्यवस्था को भारत सरकार की ________ पहल के साथ बढ़ाया गया।
(A) बैंकिंग क्षेत्र का संकट
(B) विमुद्रीकरण
(C) स्वच्छ भारत
(D) डिजिटल इंडिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

110. किस प्राचीन भारतीय ग्रंथ को ‘आयुर्वेद का विज्ञान’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) महाभारत
(B) चरक संहिता
(C) अर्थशास्त्र
(D) मनुस्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों की स्थापना का प्रावधान है ?
(A) अनुच्छेद 246
(B) अनुच्छेद 243
(C) अनुच्छेद 250

(D) अनुच्छेद 245

Show Answer/Hide

Answer – (B)

112. किस दिन को विश्व मौसम विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 19 जनवरी
(B) 16 अप्रैल
(C) 25 मार्च
(D) 23 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

113. एसएसी कोड में ______ अंक होते हैं।
(A) 10
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

114. ‘भारत के लौह पुरुष’ के रूप में किसे जाना जाता था ?
(A) भगत सिंह
(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. भारत ने ब्रिटिश शासन से किस वर्ष में स्वतंत्रता प्राप्त की थी ?
(A) 1964
(B) 1945
(C) 1999
(D) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. 1997 में अपनाई गई किस अंतर्राष्ट्रीय संधि का उद्देश्य रासायनिक हथियारों के उत्पादन, भंडारण और प्रयोग को समाप्त करना है ?
(A) रासायनिक हथियार सम्मेलन (सी.डब्ल्यू.सी.)
(B) व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सी. टी. बी. टी.)
(C) जैविक हथियार सम्मेलन (बी.डब्ल्यू.सी.)
(D) परमाणु अप्रसार संधि (एन.पी.टी.)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. जम्मू और कश्मीर में ‘वॉर अगेंस्ट वेस्ट’ के लिए राजदूत के रूप में सितंबर 2023 में किसे नामित किया गया था ?
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) विद्या बालन
(D) कैप्टन बाना सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. कोशिका में राइबोसोम का मुख्य कार्य क्या है ?
(A) DNA प्रतिकृति
(B) ऊर्जा उत्पादन
(C) लिपिड संश्लेषण
(D) प्रोटीन संश्लेषण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

119. मैंग्रोव वितरण मुख्य रूप से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के निम्नलिखित भागों में से किसमें पाया जाता है ?
(A) लिटिल निकोबार

(B) कार निकोबार
(C) उत्तरी अंडमान
(D) लिटिल अंडमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

120. NOAA का मतलब है :
(A) राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय संचालन (नेशनल ओशेनिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन)
(B) राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय संगठन (नेशनल ओशनिक एंड एट्मोस्फेरिक एसोसिएशन)
(C) कोई संगठन ही नहीं (नो ऑर्गेनाइज़ेशन एट ऑल)
(D) कला प्रत्यायन के लिए राष्ट्रीय कार्यालय (नेशनल ऑफिस फॉर आर्ट्स ऐक्रिडिटेशन)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!