81. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे। 75% मतदाताओं ने अपने मत डाले, जिनमें से 2% मत अवैध पाए गए। एक उम्मीदवार को 9261 वोट मिलते हैं जो कुल वैध वोटों का 75% है। तो नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 26,600
(B) 11,600
(C) 16,800
(D) 16,505
Show Answer/Hide
82. 250 मी. की दूरी से एक पुलिसकर्मी द्वारा एक चोर को देखा जाता है। जब पुलिसकर्मी पीछा करने लगता है, तो चोर भी भागने लगता है। यदि चोर की गति 16 किमी/घंटा हो और पुलिसकर्मी की गति 20 किमी/घंटा हो, तो चोर के पकड़े जाने से पहले वह कितनी दूर तक भागा होगा ?
(A) 950 मी.
(B) 1000 मी.
(C) 850 मी.
(D) 700 मी.
Show Answer/Hide
83. एक क्रिकेटर की 64 पारियों में रनों का एक निश्चित औसत था। अपनी 65वीं पारी में, वह अपनी ओर से बिना किसी स्कोर के आउट हो गया। इससे उसका औसत 2 रन कम हो जाता है। तो उसके रनों का नया औसत क्या है ?
(A) 168
(B) 130
(C) 128
(D) 170
Show Answer/Hide
84. दो वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) की 10% दर पर ₹ 4,840 हो जाने वाली मूल राशि क्या होगी ?
(A) ₹1,500
(B) ₹4,000
(C) ₹4,500
(D) ₹3,400
Show Answer/Hide
85. X और Y एक कार्य को क्रमशः 12 दिनों और 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया लेकिन 4 दिनों बादY को छोड़ना पड़ा और X ने अकेले शेष कार्य पूरा किया। तो पूरा कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ था ?
(A) 15 दिन
(B) 10 दिन
(C) 18 दिन
(D) 28/3 दिन
Show Answer/Hide
86. एक ठेकेदार 40 दिनों में एक सुरंग बनाने के कार्य का जिम्मा लेता है और 25 पुरुषों को नियोजित करता है। 24 दिनों के बाद, वह पाता है कि केवल एक-तिहाई सड़क ही बनी है। तो उसे कितने अतिरिक्त पुरुषों को नियुक्त करना चाहिए ताकि वह 4 दिन पहले क पूरा करने में सक्षम हो ?
(A) 70 पुरुष
(B) 100 पुरुष
(C) 60 पुरुष
(D) 75 पुरुष
Show Answer/Hide
86. एक व्यापारी एक वस्तु को खुदरा विक्रेता को 20% छुट पर बेचता है, लेकिन डिलीवरी और पैकेजिंग के लिए रियायत (छूट वाले) मूल्य पर 10% शुल्क लेता है। खुदरा विक्रेता इसे ₹4,092 अधिक में बेचता है, जिससे 25% का लाभ अर्जित होता है। तो व्यापारी ने वस्तु को किस कीमत पर अंकित किया था ?
(A) ₹18,600
(B) ₹19,400
(C) ₹ 19,000
(D) ₹ 18,000
Show Answer/Hide
87. एक व्यक्ति ने एक वस्तु को 20% की हानि पर बेचा। यदि वह इसे ₹1,200 अधिक में बेच सकता, तो उसे 5% का लाभ होगा। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹7,800
(B) ₹4,700
(C) ₹4,800
(D) ₹4,850
Show Answer/Hide
89. 22 × 35 × 53 × 24 × 32 × 5 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए।
(A) 22 × 32 × 9
(B) 22 × 32 × 5
(C) 22 × 32 × 7
(D) 22 × 32 × 8
Show Answer/Hide
90. 90, 128, 144 का लघुतम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात कीजिए।
(A) 5764
(B) 5758
(C) 5760
(D) 5762
Show Answer/Hide
91. दो व्यक्तियों की सम्पूर्ण वेतन-लब्धियाँ बराबर हैं, लेकिन उनमें से एक को अपने मूल वेतन का 65% भत्तों के रूप में मिलता है जबकि दूसरे को अपने मूल वेतन का 80% भत्तों के रूप में मिलता है। तो पहले व्यक्ति के मूल वेतन का, दूसरे व्यक्ति के मूल वेतन से क्य अनुपात है?
(A) 12 : 11
(B) 16 : 13
(C) 5 : 4
(D) 7 : 5
Show Answer/Hide
92. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है। उसे अभी भी क्रय मूल्य पर 44% का लाभ होता है। यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ % ज्ञात कीजिए ।
(A) 49%
(B) 90%
(C) 63%
(D) 80%
Show Answer/Hide
93. एक गाँव के व्यापार मेले में, एक आदमी ₹5,125 की कुल राशि में एक घोड़ा और एक ऊँट खरीदता है। उसने घोड़े को 25% के लाभ पर और ऊँट को 20% की हानि पर बेच दिया। यदि वह दोनों जानवरों को समान मूल्य पर बेचता है. तो सस्ते जानवर का क्रय मूल्य कितना था ?
(A) ₹2,000
(B) ₹6,900
(C) ₹8,500
(D) ₹2,500
Show Answer/Hide
94. दुनिया भर में आपदा जोखिम में कमी के लिए दिशानिर्देश और सहायता प्रदान करने के लिए कौन-सा संगठन जिम्मेदार है ?
(A) UNESCO
(B) WTO
(C) WHO
(D) UNDRR
Show Answer/Hide
95. “एन एरा ऑफ़ डार्कनेस’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) पंडित सुन्दरलाल
(B) क्रिस्टोफर बेली
(C) आसफ अली
(D) शशि थरूर
Show Answer/Hide
96. G20 देशों में “G” अक्षर का क्या अर्थ है ?
(A) जनरल
(B) ग्रेट
(C) गुड
(D) ग्रूप
Show Answer/Hide
97. क्षेत्रकार्य आधारित अनुसंधान को इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
(A) जीवन संबंधी
(B) प्रयोगसिद्ध
(C) प्रयोगात्मक
(D) ऐतिहासिक
Show Answer/Hide
98. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की पी. यू. आर. ए. (पूरा) योजना संदर्भित करती है :
(A) शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक योजना
(B) मेट्रो शहरों के विकास के लिए एक मॉडल
(C) शहरी-ग्रामीण संरेखण प्रदान करना
(D) ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएँ उपलब्ध कराना
Show Answer/Hide
99. बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात
Show Answer/Hide
100. नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) हाथरस
(B) हमीरपुर
(C) बुलंदशहर
(D) हरदोई
Show Answer/Hide