UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

UP Police Constable Exam Paper – 24 August 2024 (Second Shift) Answer Key

81. एक चुनाव में दो उम्मीदवार थे। 75% मतदाताओं ने अपने मत डाले, जिनमें से 2% मत अवैध पाए गए। एक उम्मीदवार को  9261 वोट मिलते हैं जो कुल वैध वोटों का 75% है। तो नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 26,600
(B) 11,600

(C) 16,800
(D) 16,505

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. 250 मी. की दूरी से एक पुलिसकर्मी द्वारा एक चोर को देखा जाता है। जब पुलिसकर्मी पीछा करने लगता है, तो चोर भी भागने लगता है। यदि चोर की गति 16 किमी/घंटा हो और पुलिसकर्मी की गति 20 किमी/घंटा हो, तो चोर के पकड़े जाने से पहले वह कितनी दूर तक भागा होगा ?
(A) 950 मी.
(B) 1000 मी.
(C) 850 मी.
(D) 700 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. एक क्रिकेटर की 64 पारियों में रनों का एक निश्चित औसत था। अपनी 65वीं पारी में, वह अपनी ओर से बिना किसी स्कोर के आउट हो गया। इससे उसका औसत 2 रन कम हो जाता है। तो उसके रनों का नया औसत क्या है ?
(A) 168
(B) 130

(C) 128
(D) 170

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. दो वर्ष बाद चक्रवृद्धि ब्याज (वार्षिक संयोजित) की 10% दर पर ₹ 4,840 हो जाने वाली मूल राशि क्या होगी ?
(A) ₹1,500

(B) ₹4,000
(C) ₹4,500
(D) ₹3,400

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. X और Y एक कार्य को क्रमशः 12 दिनों और 18 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ कार्य करना शुरू किया लेकिन 4 दिनों बादY को छोड़ना पड़ा और X ने अकेले शेष कार्य पूरा किया। तो पूरा कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ था ?
(A) 15 दिन
(B) 10 दिन
(C) 18 दिन
(D) 28/3 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. एक ठेकेदार 40 दिनों में एक सुरंग बनाने के कार्य का जिम्मा लेता है और 25 पुरुषों को नियोजित करता है। 24 दिनों के बाद, वह पाता है कि केवल एक-तिहाई सड़क ही बनी है। तो उसे कितने अतिरिक्त पुरुषों को नियुक्त करना चाहिए ताकि वह 4 दिन पहले क पूरा करने में सक्षम हो ?
(A) 70 पुरुष

(B) 100 पुरुष
(C) 60 पुरुष

(D) 75 पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. एक व्यापारी एक वस्तु को खुदरा विक्रेता को 20% छुट पर बेचता है, लेकिन डिलीवरी और पैकेजिंग के लिए रियायत (छूट वाले) मूल्य पर 10% शुल्क लेता है। खुदरा विक्रेता इसे ₹4,092 अधिक में बेचता है, जिससे 25% का लाभ अर्जित होता है। तो व्यापारी ने वस्तु को किस कीमत पर अंकित किया था ?
(A) ₹18,600
(B) ₹19,400
(C) ₹ 19,000
(D) ₹ 18,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. एक व्यक्ति ने एक वस्तु को 20% की हानि पर बेचा। यदि वह इसे ₹1,200 अधिक में बेच सकता, तो उसे 5% का लाभ होगा। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?
(A) ₹7,800

(B) ₹4,700
(C) ₹4,800
(D) ₹4,850

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. 22 × 35 × 53 × 24 × 32 × 5 का महत्तम समापवर्तक (HCF) ज्ञात कीजिए।
(A) 22 × 32 × 9
(B) 22 × 32 × 5
(C) 22 × 32 × 7
(D) 22 × 32 × 8

Show Answer/Hide

Answer – (*)

90. 90, 128, 144 का लघुतम समापवर्त्य (LCM) ज्ञात कीजिए।
(A) 5764
(B) 5758
(C) 5760
(D) 5762

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. दो व्यक्तियों की सम्पूर्ण वेतन-लब्धियाँ बराबर हैं, लेकिन उनमें से एक को अपने मूल वेतन का 65% भत्तों के रूप में मिलता है जबकि दूसरे को अपने मूल वेतन का 80% भत्तों के रूप में मिलता है। तो पहले व्यक्ति के मूल वेतन का, दूसरे व्यक्ति के मूल वेतन से क्य अनुपात है?
(A) 12 : 11
(B) 16 : 13
(C) 5 : 4
(D) 7 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है। उसे अभी भी क्रय मूल्य पर 44% का लाभ होता है। यदि वह अंकित मूल्य पर बेचता है, तो लाभ % ज्ञात कीजिए ।
(A) 49%
(B) 90%
(C) 63%
(D) 80%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. एक गाँव के व्यापार मेले में, एक आदमी ₹5,125 की कुल राशि में एक घोड़ा और एक ऊँट खरीदता है। उसने घोड़े को 25% के लाभ पर और ऊँट को 20% की हानि पर बेच दिया। यदि वह दोनों जानवरों को समान मूल्य पर बेचता है. तो सस्ते जानवर का क्रय मूल्य कितना था ?
(A) ₹2,000
(B) ₹6,900
(C) ₹8,500
(D) ₹2,500

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. दुनिया भर में आपदा जोखिम में कमी के लिए दिशानिर्देश और सहायता प्रदान करने के लिए कौन-सा संगठन जिम्मेदार है ?
(A) UNESCO
(B) WTO
(C) WHO
(D) UNDRR

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. “एन एरा ऑफ़ डार्कनेस’ पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) पंडित सुन्दरलाल
(B) क्रिस्टोफर बेली
(C) आसफ अली
(D) शशि थरूर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. G20 देशों में “G” अक्षर का क्या अर्थ है ?
(A) जनरल
(B) ग्रेट
(C) गुड
(D) ग्रूप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. क्षेत्रकार्य आधारित अनुसंधान को इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
(A) जीवन संबंधी
(B) प्रयोगसिद्ध
(C) प्रयोगात्मक
(D) ऐतिहासिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की पी. यू. आर. ए. (पूरा) योजना संदर्भित करती है :
(A) शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक योजना
(B) मेट्रो शहरों के विकास के लिए एक मॉडल
(C) शहरी-ग्रामीण संरेखण प्रदान करना

(D) ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएँ उपलब्ध कराना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. बाजरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. नरौरा परमाणु विद्युत संयंत्र उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) हाथरस
(B) हमीरपुर
(C) बुलंदशहर

(D) हरदोई

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!